सन्मति कृषि यंत्रालय के द्वारा कृषकों का किया सम्मान, दमोह = अमर सेन की रीपोर्ट शासन की योजनाओं को लाभविन्त करने प्रयास लगातार जारी है किसान के हितो मे अग्रसर खेती को सरल उन्नत करने कारगर साबित हो रही किसान मिलन समारोह कुम्हारी मे आयोजित हुआ जिसमे किसानो को कुबोटा ट्रैक्टर की डीलर राजकुमार जैन द्वारा कुम्हारी में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के कृषक बंधुओ ने किसान मिलन समारोह में उपस्थित होकर अपने कुबोटा ट्रैक्टर की उपलब्धियां एवं सर्वस कैंप का लाभ लिया इस अवसर पर कंपनी के इंजीनियरों के द्वारा बताया गया है कि कुबोटा ट्रैक्टर में तकनीक जापानी दिल हिंदुस्तानी एवं सुपर सीडिल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं किसानों के हित में सरकार द्वारा कृषि यांत्रिओ पर जो छूट दी जा रही है वह सरकार की मापदंडों की आधार पर जगजीत कंपनी द्वारा दी की जा सकेगी कृषक कृषि यंत्र खरीद कर शासन की योजना का लाभ ले साथ ही कुबोटा ट्रैक्टर खरीदने वाले एवं किसान मिलन समारोह में उपस्थित किसानों एवं ग्रामीण नागरिकों कुबोटा ट्रैक्टर के डीलर राजकुमार जैन के द्वारा समस्त किसानों का माल्यार्पण कर शाल देकर सम्मानित किया गया।
सन्मति कृषि यंत्रालय के द्वारा कृषकों का किया सम्मान, दमोह = अमर सेन की रीपोर्ट शासन की योजनाओं को लाभविन्त करने प्रयास लगातार जारी है किसान के हितो मे अग्रसर खेती को सरल उन्नत करने कारगर साबित हो रही किसान मिलन समारोह कुम्हारी मे आयोजित हुआ जिसमे किसानो को कुबोटा ट्रैक्टर की डीलर राजकुमार जैन द्वारा कुम्हारी में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के कृषक बंधुओ ने किसान मिलन समारोह में उपस्थित होकर अपने कुबोटा ट्रैक्टर की उपलब्धियां एवं सर्वस कैंप का लाभ लिया इस अवसर पर कंपनी के इंजीनियरों के द्वारा बताया गया है कि कुबोटा ट्रैक्टर में तकनीक जापानी दिल हिंदुस्तानी एवं सुपर सीडिल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं किसानों के हित में सरकार द्वारा कृषि यांत्रिओ पर जो छूट दी जा रही है वह सरकार की मापदंडों की आधार पर जगजीत कंपनी द्वारा दी की जा सकेगी कृषक कृषि यंत्र खरीद कर शासन की योजना का लाभ ले साथ ही कुबोटा ट्रैक्टर खरीदने वाले एवं किसान मिलन समारोह में उपस्थित किसानों एवं ग्रामीण नागरिकों कुबोटा ट्रैक्टर के डीलर राजकुमार जैन के द्वारा समस्त किसानों का माल्यार्पण कर शाल देकर सम्मानित किया गया।
- आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी दमोह के पटेरा में असामाजिक तत्वों की कारस्तानी1
- धान खरीदी तीनो केन्द्रो का औचक निरिक्षण परिवहन की समस्या से निजात मिला पटेरा से अमर सेन की रीपोर्ट तीनो धान खरीदी केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो जिले से आई हुई टीम जिसमे केंद्र में मूलभूत सुविधा होना आवश्यक बताया समय पर केंद्र का संचालन हो आदि दिशा निर्देश दिए जिला आपूर्ति अधिकारी,राजेश पटेल एवं महाप्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा धान खरीदी केंद्र,पड़री सहजपुर (कुम्हारी)और पटेरिया 1,पटेरिया 2धनगुवा रेस्ट हाउस औचक निरीक्षण किया गया,कर्मचारी उपस्थित पाए गए,जिन्हें आवश्यक निर्देश अधिकारियों द्वारा दिया गए निरीक्षण में पाया कि परिवहन नहीं होने के कारण किसानों की तुलाई नहीं हो पा रही थी निरीक्षण के तुरंत बाद अधिकारियों ने कलेक्टर सुधीर कोचर जी को अवगत करवाया कलेक्टर ने एक्शन लेते हुए परिवहनकर्ता से तुरन्त परिवहन करने हेतु आदेशित किया!1
- Shree ram restaurant 😍❤️1
- साइबर अपराध व सुरक्षा की दी गई जानकारी,1
- श्री सरकार धाम हटा जिला दमोह दिव्या दरबार1
- श्री सरकारका धाम हटा जिला दमोह दिव्या दरबार1
- new_raja_collection1
- गायत्री मंदिर व विद्यालयों में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया।2