नकली किन्नरों द्वारा जबरदस्ती किया जा रहा वसूली नकली किन्नरों को ग्रामीणों ने दबोचा गिरफ्तार #अम्बेडकरनगर #उत्तरप्रदेश इन दिनों निकली किन्नरों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में वसूली की लगातार चर्चा होने व रात में ड्रोन दिखाई देने से सतर्क ग्रामीणों द्वारा नकली किन्नरों की टीम को पकड़ पुलिस के हवाले किया जहां मामले में पुलिस द्वारा चार किन्नरों को गिरफ्तार कर थाने ले आकर कार्यवाही की बताते चलें इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के महुवारी रायपुर गांव में सोमवार दोपहर को चार किन्नर जिसमे दो साड़ी में व दो पैंट शर्ट में गांव गांव घूमकर वसूली कर रहे थे इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन उड़ने को लेकर सतर्क ग्रामीणों ने नकली किन्नरों से पूछताछ करने लगे संदिग्ध बयान से ग्रामीणों को शक हुआ तो ग्रामीणों ने नकली किन्नर सरपतदीन पुत्र शाहदीन निवासी महावत का पूरा उतरेथू,नियाज़ अहमद पुत्र वली उल्लाह निवासी गाँधीनगर इल्तिफ़ातगंज,परवेज उर्फ मिथुन पुत्र अली अहमद मीरानपुर,उमाशंकर पुत्र हरिराम शर्मा निवासी आज़ाद नगर इल्तिफ़ातगंज को पकड़कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची इब्राहिमपुर पुलिस ने चारों आरोपियों को थाने लेकर आई जहां सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया #suyashkumarmishra #foryoupage #MYogiAdityanath #sultanpurnews #सुलतानपुर #trendin #UttarPradesh #UPPolice #follower #facebook #अयोध्या #ayodhya #AmbedkarNagar #UPPolitics #MYogiAdityanath #PMOIndia #Facebook #instragram
नकली किन्नरों द्वारा जबरदस्ती किया जा रहा वसूली नकली किन्नरों को ग्रामीणों ने दबोचा गिरफ्तार #अम्बेडकरनगर #उत्तरप्रदेश इन दिनों निकली किन्नरों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में वसूली की लगातार चर्चा होने व रात में ड्रोन दिखाई देने से सतर्क ग्रामीणों द्वारा नकली किन्नरों की टीम को पकड़ पुलिस के हवाले किया जहां
मामले में पुलिस द्वारा चार किन्नरों को गिरफ्तार कर थाने ले आकर कार्यवाही की बताते चलें इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के महुवारी रायपुर गांव में सोमवार दोपहर को चार किन्नर जिसमे दो साड़ी में व दो पैंट शर्ट में गांव गांव घूमकर वसूली कर रहे थे इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में
ड्रोन उड़ने को लेकर सतर्क ग्रामीणों ने नकली किन्नरों से पूछताछ करने लगे संदिग्ध बयान से ग्रामीणों को शक हुआ तो ग्रामीणों ने नकली किन्नर सरपतदीन पुत्र शाहदीन निवासी महावत का पूरा उतरेथू,नियाज़ अहमद पुत्र वली उल्लाह निवासी गाँधीनगर इल्तिफ़ातगंज,परवेज उर्फ मिथुन पुत्र अली अहमद मीरानपुर,उमाशंकर पुत्र हरिराम शर्मा
निवासी आज़ाद नगर इल्तिफ़ातगंज को पकड़कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची इब्राहिमपुर पुलिस ने चारों आरोपियों को थाने लेकर आई जहां सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया #suyashkumarmishra #foryoupage #MYogiAdityanath #sultanpurnews #सुलतानपुर #trendin #UttarPradesh #UPPolice #follower #facebook #अयोध्या #ayodhya #AmbedkarNagar #UPPolitics #MYogiAdityanath #PMOIndia #Facebook #instragram
- *लखनऊ में तालकटोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी करता पकड़ा गया युवक।* चोरी करते पकड़े जाने पर अवैध तमंचा लगा करके गया भाग। आगे जाकर के क्षेत्रीय जनता ने पकड़ा युवक को, खुद अपना जुर्म करा युवक ने कुबूल। maa anandi news updet 👍1
- Post by Santosh1
- बूंदी में बड़ा सड़क हादसा। NH-52 पर सिलोर पुलिया के पास बजरी से भरा डंपर कार पर पलट गया। हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति गंभीर हालत में कोटा रेफर। मृतकों में 3 सगे भाई और उनका एक भतीजा शामिल। कार सवार सभी लोग टोंक के रहने वाले थे और कोटा में बर्थडे पार्टी में जा रहे थे। डंपर का टायर फटने से हादसा हुआ।1
- Post by Sameer ahmad1
- लखनऊ हिजाब छूने’ वाले बयान को लेकर सियासी विवाद तेज हो गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वायरल वीडियो और यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद के बयान के खिलाफ सपा नेत्री व प्रवक्ता सुमैया राणा ने तहरीर दी है। सुमैया राणा ने लखनऊ के कैसरबाग कोतवाली में शिकायत देकर दोनों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि वीडियो और बयान से एक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की गई है।1
- Post by पत्रकार कमलेश कुमार पोरवाल1
- *जिलाधिकारी की निरीक्षण में अनुपस्थित मिले सात कार्मिक, एक दिन का वेतन काटने का निर्देश, साथ ही अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण कलाम* रीतू रिपोर्टर संवाददाता कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज अपराह्न लगभग 1:30 बजे गोविंद नगर स्थित नलकूप खंड प्रथम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में सात कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश देते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब किया। अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों में भुवनेंद्र कुमार, मोहम्मद मोइन, सुनीता शुक्ला, प्रियंका देवी, योगेंद्र कुमार, रेशम देवी तथा विकास साहू शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान भुवनेंद्र कुमार की ड्यूटी बीएलओ के रूप में दर्शाई गई थी, किंतु जिलाधिकारी द्वारा मोबाइल पर संपर्क किए जाने पर यह तथ्य सामने आया कि वे अपराह्न 1:30 बजे तक घर पर ही थे और उस समय तक बीएलओ संबंधी कोई कार्य नहीं किया गया था। जिलाधिकारी ने कार्यालय का मूवमेंट रजिस्टर मांगा, जो मौके पर उपलब्ध नहीं कराया जा सका। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि मूवमेंट रजिस्टर में विधिवत अंकन किए बिना कोई भी कर्मचारी कार्यालय न छोड़े। उन्होंने कार्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के भी स्पष्ट निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में व्याप्त अव्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने नलकूप खंड-एक के अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण तलब किया।1
- *नगवां के सरकारी स्कूल में कानपुर की पहली ग्रामीण स्पेस लैब का डीएम ने किया शुभारंभ* रीतू रिपोर्टर संवाददाता कानपुर कानपुर नगर। विधनू ब्लॉक की नगवां ग्राम पंचायत के सरकारी विद्यालय में विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल आज शुरू हुई है। व्योमिका स्पेस लखनऊ और इसरो के अंतरिक्ष उपयोगिता केंद्र (सैक), अहमदाबाद के सहयोग से यहां कानपुर की पहली ग्रामीण स्पेस लैब की स्थापना की गई है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने स्पेस लैब का शुभारंभ करते हुए बच्चों में वैज्ञानिक टेम्परामेंट के विकास पर जोर दिया और कहा कि इस तरह की पहल ग्रामीण छात्रों को विज्ञान और तकनीक की दुनिया से जोड़ने में निर्णायक भूमिका निभाएंगी। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में स्थापित स्पेस लैब का निरीक्षण किया और वहां मौजूद टेलिस्कोप, यूएवी, रोबोट, चंद्रयान, मंगलयान, पीएसएलवी, जीएसएलवी, सैटेलाइट मॉडल, हाइड्रो रॉकेट और प्रज्ञान रोवर के प्रोटोटाइप देखे। उन्होंने कहा कि इन उपकरणों के माध्यम से बच्चे केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि प्रयोग और अवलोकन के जरिए विज्ञान को समझ सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय स्तर पर ऐसी उन्नत लैब की स्थापना अपने-आप में एक बड़ी पहल है, और इस सराहनीय सोच को जनपद के अन्य विद्यालयों में भी विस्तार दिया जाना चाहिए। यह स्पेस लैब व्योमिका स्पेस लखनऊ के तकनीकी एवं शैक्षिक सहयोग से तथा इसरो सैक अहमदाबाद के विलेज वैज्ञानिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित की गई है। लैब में कुल 62 बड़े और छोटे विज्ञान आधारित प्रोजेक्ट्स शामिल हैं, जिनमें खगोल विज्ञान, रोबोटिक्स, ड्रोन तकनीक, रॉकेट और सैटेलाइट से जुड़े प्रयोग प्रमुख हैं। यह प्रयोगशाला नगवां के साथ-साथ पूरे विधनू ब्लॉक के विद्यार्थियों के लिए व्यावहारिक और परियोजना आधारित सीखने का केंद्र बनेगी। लैब की स्थापना के लिए ग्राम प्रधान आशीष वाजपेयी ने अपने मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार की राशि में से सात लाख रुपये उपलब्ध कराए हैं। इस पहल को ग्रामीण शिक्षा के लिए एक प्रेरक उदाहरण बताते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इसे स्थानीय संसाधनों से संभव हुआ उल्लेखनीय शैक्षिक नवाचार बताया। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने कहा कि यह स्पेस लैब ग्रामीण क्षेत्रों में अंतरिक्ष और आधुनिक विज्ञान शिक्षा को जमीन तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसरो जैसे राष्ट्रीय संस्थान के सहयोग से बच्चों और शिक्षकों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और तकनीकी कौशल विकसित होगा, जिससे भविष्य में ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र भी वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में आगे बढ़ सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद किया और उन्हें जिज्ञासा, प्रयोग और निरंतर सीखने की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक सोच जीवन के हर क्षेत्र में सही निर्णय लेने और समस्याओं के समाधान में सहायक होती है। अधिकारियों ने विश्वास जताया कि यह मॉडल आने वाले समय में अन्य ग्रामीण विद्यालयों के लिए भी एक प्रभावी उदाहरण बनेगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने जरूरतमंद लोगों को कंबल भी बांटे। इस अवसर पर सीडीपीओ रत्ना श्रीवास्तव व्योमिका फाउंडेशन के निदेशक गोविंद यादव, उप निदेशक अरविंद सहित विभिन्न लोग मौजूद थे।2