Shuru
Apke Nagar Ki App…
दीपों से सजा का दरबार छतरपुर जिले के अंतर्गत आने वाले महाराजपुर नगर पालिका में मां शारदा के दरबार दीपों से सजाया गया,
संदीप कुमार चौरसिया
दीपों से सजा का दरबार छतरपुर जिले के अंतर्गत आने वाले महाराजपुर नगर पालिका में मां शारदा के दरबार दीपों से सजाया गया,
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- लोकेशन , नौगांव नौगांव में बड़ा हादसा, अचानक निर्माणाधीन तोरण द्वार गिरने से एक की मौत तीन मजदूर घायल । इधर अनेक प्रत्यक्षदर्शियों ने तोरणद्वार का निर्माण कार्य घटिया होने का आरोप लगाया तो वहीं अनेक लोगों ने एम्बुलेंस समय पर न पहुचने की बात भी कही तो कुछ लोगों का कहना था कि इतनी बड़ी घटना घट जाने के बाद भी नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी समय पर घटना स्थल पर नहीं पहुंचे। जिला कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने घटना में मृतक ब्यक्ति हेतु बीस हजार रुपए एवं घायलों को पांच पांच हजार रुपए की तात्कालिक आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। दैनिक दी बेस्ट न्यूज़ नौगांव1
- दैनिक रिपब्लिक रैनैसां ब्यूरो हरी सिंह वर्मा1
- “दद्दा… इनने मारो… लाठियों से…” — रोते-बिलखते हुए जब ये शब्द महिलाओं के मुँह से निकले, तो वो सिर्फ़ दर्द नहीं था, वो भरोसे की आख़िरी पुकार थी। गाँव पहुँचे दीप नारायण सिंह ‘दीपक’ यादव पूर्व विधायक गरौठा— और उनके सामने महिलाओं ने पुलिस द्वारा की गई मारपीट की दिल दहला देने वाली आपबीती रखी। जिस वर्दी का काम सुरक्षा देना है, अगर वही डर बन जाए— तो सवाल उठेंगे, उठने ही चाहिए। यह राजनीति नहीं है, यह इंसाफ़ की माँग है। यह उन महिलाओं की आवाज़ है जो आज भी अपने नेता को अपना सहारा मानती हैं। अब ज़रूरत है सच की निष्पक्ष जाँच की, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की, और महिलाओं को न्याय दिलाने की। क्योंकि लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताक़त जनता की आवाज़ होती है।1
- इंदौर कि घटना के दृस्टिगत नगर परिषद के समस्त बोरो के पानी का लिया गया सेम्पल अजयगढ़:-विगत दिवस इंदौर के भगीरथपुरा मे गंदे पानी पीने से हुई मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत मे आया। जिसके बाद अजयगढ़ नगर परिषद के द्वारा नगर के अंतर्गत जल प्रदाय करने वाले समस्त संचालित सभी बोरो से पानी का सेम्पल लिया गया। नगर परिषद से प्राप्त जानकारी के अनुसार अजयगढ़ मे सप्लाई किये जाने वाले जल प्रदाय के सेम्पल लेकर के पन्ना मे संचालित लोक स्वाथ्य यांत्रिकी विभाग भेजा गया है।भेजे गए सेम्पलो के अनर्गत बुनयादी स्कूल,सब्जी मंडी,ऊसरन पुरवा जैन मंदिर,माधोगंज,बरियारपुर सहित नगर के 15 से अधिक बोरो के पानी के सेम्पल लिए गए है। इन सेम्पलो को एकत्रित करने के लिए पिछले कई दिनों से नगर परिषद से विभिन्न कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी।3
- मुस्लिम किरायेदार के प्रेम जाल में फसी महिला अवैध संबंध की जानकारी मिलने के बाद पति ने थाना में खाया जहर हुई मौत मृतक की मां के आरोप पुलिस ने आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार प्रेमी पर मामला दर्ज पुलिस थाना रैपुरा, जिला पन्ना पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मानसिक प्रताड़ना से परेशान एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ सेवन कर आत्महत्या कर ली। मर्ग जांच के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, 21 नवंबर 2025 को अमृतलाल चौधरी निवासी माधवपुरा, थाना रैपुरा द्वारा किसी अज्ञात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया गया था। हालत गंभीर होने पर परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए जबलपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना के संबंध में थाना बिजयनगर, जिला जबलपुर में मर्ग क्रमांक 0/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत प्रकरण दर्ज कर शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद मर्ग डायरी थाना रैपुरा भेजी गई, जहां विधिवत जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि माह जून–जुलाई 2025 के दौरान कासिम नामक व्यक्ति, जो उत्तर प्रदेश का निवासी है और फेरी लगाकर सामान बेचने का काम करता था, मृतक के मकान में किराए से रहने लगा था। इसी दौरान मृतक की पत्नी और कासिम के बीच प्रेम संबंध बन गए। इस बात की जानकारी होने पर मृतक अमृतलाल चौधरी मानसिक रूप से गहरे तनाव में रहने लगा। बताया गया कि मृतक ने अपनी पत्नी से कासिम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही थी, लेकिन पत्नी द्वारा इंकार किए जाने पर उसकी मानसिक स्थिति और बिगड़ गई। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मृतक ने सुसाइड नोट लिखकर जहरीला पदार्थ सेवन कर आत्महत्या की। मर्ग जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने मृतक की पत्नी एवं उसके प्रेमी कासिम के खिलाफ धारा 108 एवं 3(5) बीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया। प्रकरण में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक संतोष सिंह यादव, सहायक उप निरीक्षक यशवंत सिंह, प्रधान आरक्षक बाबू सिंह, रवि खरे, चांदनी जैन, अश्विनी सिंह, आरक्षक राजेश पटेल, राहुल सिंह, अवनीश गौतम, अजय सिद्धार्थ एवं महिला आरक्षक सुल्ताना बी. और रश्मि गौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अतुल रैकवार पन्ना से1
- यह,बांदा जनपद के बिकास खंड तिंदवारी के,अमली कौर यादव बस्ती की नाली किस तरह नाली भरी हुई है कोई सफाई र्कमचारी नही,आता दिनांक 10,1,20261
- महाराजपुर के ब्लॉक नोगाव में धौर्रा मंदिर के गेट का निर्माणाधीन छज्जा गिर जाने से 3 मजदूर घायल हो गए जिन्हें उपचारार्थ नोगाव चिकित्सालय भेजा गया है जिसमे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है । बही मजदूरों के दबे होंने की शंका पर स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य मे लगा हुआ है यह मंदिर उत्तरप्रदेश ओर मध्यप्रदेश की सीमा में है और भक्तो के बीच बहुत प्रसिद्ध है यह गेट नगर पालिका परिषद नोगाव द्वारा बनाया जा रहा था और इसको बनबाने बाला इंजीनियर गगन सूर्यवंशी सिविल का न होकर इलेक्ट्रिकल्स का है ।मला...1
- छतरपुर जिले के नौगांव में हुआ बड़ा हादसा लोकेशन नौगांव नौगांव में धौरा मंदिर रोड पर आरा मशीन के पास स्वागत गेट का लेंटर डाल रहा था उसी दौरान अचानक लेंटर टूट गया और उसमे मजदूर दब गए जिसमें एक की मौत हो गई दो लोग घायल हैं और बाकी मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है । मौके पर प्रशासन मौजूद ।1
- दैनिक रिपब्लिक रैनैसां ब्यूरो हरी सिंह वर्मा पनवाड़ी (महोबा)। पंडित स्वर्गीय रामेश्वर दयाल अग्निहोत्री स्टेडियम, नेहरू इंटर कॉलेज पनवाड़ी में आयोजित पीपीएल प्रीमियर लीग के तहत शुक्रवार को समाजसेवी इलेवन और पत्रकार इलेवन के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। 8-8 ओवर के इस मैत्रीपूर्ण मुकाबले में समाजसेवी इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पत्रकार इलेवन को 10 विकेट से पराजित किया। मैच का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख पनवाड़ी श्री प्रकाश अनुरागी के निर्देशन में हुआ, जहां टॉस दिलीप पासवान द्वारा कराया गया। टॉस जीतकर पत्रकार इलेवन के कप्तान हरी सिंह राजपूत ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पत्रकार इलेवन ने निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए और समाजसेवी इलेवन को 82 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी समाजसेवी इलेवन की ओर से ओपनिंग जोड़ी संतोष विश्वकर्मा और अजय रावत ने आक्रामक व संयमित बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया। दोनों बल्लेबाजों ने बिना कोई विकेट गंवाए टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। समाजसेवी इलेवन ने मात्र 7 ओवर 4 गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। विजयी रन कप्तान श्री प्रकाश अनुरागी के बल्ले से निकला। समाजसेवी इलेवन के कप्तान श्री प्रकाश अनुरागी और वाइस कैप्टन अमन शर्मा के नेतृत्व में टीम ने अनुशासित खेल का परिचय दिया। टीम में श्री प्रकाश अनुरागी, अमन शर्मा, संतोष विश्वकर्मा, अजय रावत, संतोष राजपूत, हरिकांत नायक, प्रेम सक्सेना, मोहम्मद इश्तियाक, सागर अग्रवाल, सुनील सेन, सुनील दीक्षित और ज्ञानेंद्र तिवारी शामिल रहे। वहीं पत्रकार इलेवन की ओर से कप्तान हरी सिंह राजपूत और वाइस कैप्टन श्याम जी तिवारी के साथ राजू नगायच, हरि सिंह वर्मा, वकील अहमद कुरैशी, सलमान खान, महेंद्र सोनी, दीपेंद्र, समीर खान, संतोष कौशिक, महेश नायक व दिलीप निगम ने मैदान में दमखम दिखाया। मैच के दौरान खेल भावना, आपसी सौहार्द और दर्शकों का उत्साह देखने लायक रहा। पीपीएल प्रीमियर लीग का यह मुकाबला खेल और सामाजिक समरसता का प्रतीक बनकर उभरा।1