Shuru
Apke Nagar Ki App…
मधेपुरा जिला मुख्यालय के नजदीक गुमटी नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है
Diwakar Pappu
मधेपुरा जिला मुख्यालय के नजदीक गुमटी नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 6 October
More news from बिहार and nearby areas
- सिमरी बख्तियारपुर शनिवार की देर रात बीजेपी नेता एवं सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया.भीषण ठंड के बीच रात करीब बारह बजे रितेश रंजन अस्पताल परिसर में पहुंचे.निरीक्षण के दौरान रितेश रंजन सीधे डॉक्टर के चैम्बर में पहुंचे, लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर वहां मौजूद नहीं मिले.इस पर उन्होंने मौके पर मौजूद सिस्टर को तत्काल डॉक्टर को बुलाने का निर्देश दिया.कुछ ही देर में हड़बड़ी की स्थिति में डॉक्टर दौड़ते हुए चैम्बर पहुंचे.इस दौरान यह भी सामने आया कि जिस डॉक्टर की उस समय आधिकारिक रूप से ड्यूटी निर्धारित थी, उनके स्थान पर आपसी सामंजस्य के तहत कोई और डॉक्टर मौजूद थे.जिसके बाद रितेश रंजन ने मौके से ही स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी और लिखित शिकायत दर्ज कराने की बात कही.इस मौके पर रितेश रंजन ने कहा कि आधी रात अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी डॉक्टर का चैम्बर में नहीं मिलना बेहद चिंताजनक है.सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीज भगवान भरोसे नहीं छोड़े जा सकते.ड्यूटी में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.वरीय अधिकारी को जानकारी दे दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो.1
- Post by JyotishKumarJi8021
- गंगा तो सिर्फ गरीबों के पाप धोती है अमीरों के पाप तो हाइकोर्ट सुप्रीम कोर्ट धोता है..!!1
- बिहार के सभी जिला के सभी प्रखंड मे प्रखंड कोऑर्डिनेटर के बहाली है सैलरी 12000 से 18000 रूपये काम आपने प्रखंड के सभी पंचायत मे मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के द्रारा जिनको भी 10,000 रूपये आये है उनको ट्रेनिंग दे कर रोजगार खोलबाने के काम करना है4
- देखिए भागलपुर आधार सेन्टर का हाल1
- sarkar ki kya जरूरत है?1
- सिमरी बख्तियारपुर कड़ाके की ठंड को देखते हुए बीजेपी नेता व सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने बीती रात सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र स्थित आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। अचानक हुए इस निरीक्षण से संबंधित कर्मियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान रितेश रंजन ने आश्रय स्थल में मौजूद व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने वहां ठहरे जरूरतमंदों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में साफ-सफाई, कंबल, बिस्तर, पेयजल एवं सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया गया।1
- 2027 Kumbh mela1
- चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत:किशनगंज-न्यू जलपाईगुड़ी रेलखंड परबाघमारा फाटक के पास एक्सीडेंट, युवतीगंभीर किशनगंज-एनजीपी मुख्य रेलखंड पर बाघमारा रेलफाटक के पास रविवार शाम 8 बजे चलती ट्रेन सेगिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना में एक युवतीभी गंभीर खूप से घायल मिली, जो युवक के शव केपास पड़ी थी।1