Shuru
Apke Nagar Ki App…
मेरे मकान के बाजू में कितना दुकान है पंचायत है
अनुप,कुमार,कोसरकर
मेरे मकान के बाजू में कितना दुकान है पंचायत है
- Mehtab Khanकोटमा, अनूपपुर, मध्य प्रदेश👏1 day ago
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- इंदौर में कांग्रेस की न्याय यात्रा.. भागीरथपुरा में दूषित पानी से 21 लोगों की मौत... सरकार और नगर निगम पर लगाया नाकामी का आरोप..कांग्रेसी उत्तरे सड़कों पर1
- "मैं बैगा आदिवासी हूँ, मुझे डॉक्टर बनना है..." सीधी की अनामिका बैगा डॉक्टर बनना चाहती है, लेकिन गरीबी उसके आड़े आ रही है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में वह सुरक्षाकर्मियों से मिन्नतें करती रही कि "एक बार मिल लेने दीजिए", पर उसे रोक दिया गया। #anamika #SidhiNews #MPNews #drmohanyadav1
- “स्कूल या नाला? मंडला में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य से खुला खिलवा आकाश चक्रवर्ती मंडला मंडला जिले के बिछिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम अहमदपुर के पटैल टोला स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त नजर आ रही है। यहां मोहल्ले का गंदा पानी बहकर सीधे स्कूल परिसर में प्रवेश कर रहा है, जिससे स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। स्थिति यह है कि स्कूल परिसर के भीतर ही एक कचरा घर बना हुआ है, जहां पूरे मोहल्ले के लोग रोजाना कचरा फेंकते हैं। गंदे पानी और कचरे के कारण स्कूल में लगातार बदबू फैली रहती है, जिससे बच्चों में संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। छोटे-छोटे बच्चे इसी गंदगी के बीच पढ़ने को मजबूर हैं। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा कई बार मोहल्ले के लोगों को समझाइश दी गई कि गंदा पानी स्कूल की ओर न बहाएं, लेकिन उनकी बातों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। इस गंभीर समस्या की जानकारी ग्राम पंचायत अहमदपुर को भी दी गई, बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। एक ओर सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर जमीनी स्तर पर जिम्मेदारों की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है। ग्राम पंचायत के सरपंच और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ के समान है। अब सवाल यह उठता है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कब संज्ञान लेगा और स्कूली बच्चों को साफ, सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण कब उपलब्ध कराया जाएगा।4
- मंडला जिला घुघरी ब्लॉक ग्राम पंचायत सुरेहली की सरपंच रिश्वत जल जीवन मिशन के तहत 10% पानी 10 लाख रुपया का घोटाला1
- 7 करोड़ का धान छत्तीसगढ़ सरकार के VIP चूहे खा गए! गरीब किसान की मेहनत पर सबसे बड़ा घोटाला!”1
- सायबर सेल बेमेतरा एवं परपोडी थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही जुआ एक्ट के एक प्रकरण में 17 जुआरियों की गिरफ्तारी 1 लाख 26हजार जब्त आईजीपी महोदय दुर्ग रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (IPS) के मार्गदर्शन एवं एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर साइबर सेल एवं थाना परपोडी पुलिस टीम की संयुक्त बड़ी कार्यवाही । थाना परपोडी में जुआ एक्ट के तहत 01 प्रकरण में 17 जुआडियों से नगदी रकम 1,26,000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त। *• विभिन्न कंपनी के 16 नग स्मार्ट मोबाईल, 08 नग मोटर साइकिल जप्त।* ----------------------------------- *बेमेतरा, 11 जनवरी 2026 :-* बेमेतरा जिले में पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेंज (IGP) श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार यादव के निर्देशन एवं एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार के मार्गदर्शन में अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद एवं साइबर सेल व थाना परपोडी पुलिस टीम द्वारा जरिए मुखबिर सुचना पर नहर नाली खार धरसा रोड ग्राम बेंदरचुआ में रेड कार्यवाही कर 17 जुआड़ी से नगदी रकम 1,26,000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास व विभिन्न कंपनी के 16 नग स्मार्ट मोबाईल कीमती करीबन 64,000/- रूपये, 08 नग मोटर साइकिल कीमती करीबन 4,00,000/- रूपये, कुल जुमला कीमती करीबन 5,90,900/- रूपये को जप्त किया गया। *10 जनवरी 2026 को* साइबर सेल एवं थाना परपोडी पुलिस टीम को सूचना मिली कि नहर नाली खार धरसा रोड ग्राम बेंदरचुआ में कुछ लोग बैठ कर रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सुचना पर साइबर सेल एवं थाना परपोडी पुलिस टीम के द्वारा नहर नाली खार धरसा रोड ग्राम बेंदरचुआ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर 17 जुआड़ी पकड़े गए। *जिसमें थाना परपोडी में* 01 प्रकरण दर्ज कर 17 जुआडियानो 01. मन्नु वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 02. देवराम वर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 03. रामरतन वर्मा उम्र 35 वर्ष साकिन डुण्डा थाना खैरागढ़ जिला केसीजी, 04. रोमकृष्ण तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 06 कैलाश नगर गण्डई जिला केसीजी, 05. रोहित वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग,06. चन्द्रेश वर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 07. जितेन्द्र वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी अतरिया थाना खैरागढ़ जिला केसीजी, 08. रूपेन्द्र साहू उम्र 35 वर्ष निवासी चिल्फी थाना साजा जिला बेमेतरा, 09. कौशल वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 10. लच्छू वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग,11. जितेन्द्र वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 12. देवेन्द्र निर्मलकर उम्र 25 वर्ष निवासी गोरपा थाना धमधा जिला दुर्ग, 13. कलाराम साहू उम्र 50 वर्ष निवासी कुकुरमुड़ा थाना छुईखदान जिला केसीजी,14. हेमकुमार सतनामी उम्र 30 वर्ष निवासी अगार थाना धमधा जिला दुर्ग 15. तीरथ लोधी उम्र 35 वर्ष साकिन ढंडार थाना गण्डई जिला केसीजी,16. रंजीत साहू उम्र 50 वर्ष निवासी कुकुरमुड़ा थाना छुईखदान जिला केसीजी,17. तेजराम जंघेल उम्र 40 वर्ष निवासी चोरभट्टी थाना साजा जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3(2),छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 एवं धारा 112 (2) बीएनएस के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 1,26,000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास व विभिन्न कंपनी के 16 नग स्मार्ट मोबाईल कीमती करीबन 64,000/- रूपये, 08 नग मोटर साइकिल कीमती करीबन 4,00,000/- रूपये, कुल जुमला कीमती करीबन 5,90,900/- रूपये को जप्त किया गया। *इस संपूर्ण कार्रवाई में* वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना प्रभारी परपोडी उप निरीक्षक अलील चंद, साइबर सेल प्रधान आरक्षक योगेश यादव, आरक्षक संजय पाटिल, नुरेश वर्मा, रेखन साहू,।1
- जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से निकाली गई इंदिरा ज्योति यात्रा, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहर का किया भ्रमण, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित संबंधित रहे मौजूद जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से रविवार को शाम 4:30 बजे इंदिरा ज्योति यात्रा निकाली गई। यह यात्रा चार वर्षीय इंदिरा ज्योति अभियान के अंतर्गत आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के कार्यों, विचारों और क्रांतिकारी निर्णयों को जन-जन तक पहुँचाना है। इस अवसर पर अभियान के प्रमुख मार्गदर्शक, लेखक व विचारक भास्कर राव रोकड़े ने बताया कि 12 जुलाई 2024 को संविधान हत्या दिवस घोषित किए जाने के बाद इंदिरा गांधी के विरुद्ध दुष्प्रचार के विरोध में यह अभियान प्रारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी 2026 से छिंदवाड़ा से शुरू हुई इंदिरा ज्योति यात्रा महाकौशल अंचल के विभिन्न जिलों से होते हुए आज मंडला पहुँची है। यात्रा के माध्यम से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंडला में विधायक नारायण पट्टा की अध्यक्षता में जिला आयोजन समिति गठित की गई है। इंदिरा ज्योति अभियान का लक्ष्य हर घर, हर द्वार तक इंदिरा गांधी के विचारों को पहुँचाते हुए सम्यक विकास और नवक्रांति का संदेश देना है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉक्टर अशोक मर्सकोले के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीएवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे1
- कार के बोनट में गांजा छीपाकर लेजा रहे दो अंतर्राज्यीय तस्कर को बोड़ला पुलिस ने किया गिरफ्तार बोड़ला थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर बोलेरो वाहन में विशेष रूप से बनाए गए सीक्रेट चैंबर कार के बोनट में गांजा के 25 पैकेट छिपाकर तस्करी कर रहे थे। बोड़ला पुलिस ने रविवार की दोपहर 1:30 के आसपास बोलेरो वाहन सहित गांजा को मौके पर जप्त कर गया और आरोपियों से पूछताछ एवं आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं बताया जा रहा की महिंद्रा बोलेरो व्हाइट कलर Mp 17 ZJ 6484 जिसमें लाला चर्मकार पिता कामता प्रसाद चर्मकार उम्र 31 वर्ष ग्राम जवा थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश और राधिका मल्ला पिता रामचंद्र मल्ला उम्र 28 वर्ष ग्राम जवा थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही हैं1
- कवर्धा : ओडिशा से मध्य प्रदेश 26.860 किलोग्राम गांजा ले जा रहे थे बोड़ला पुलिस ने धर दबोचा।1