Shuru
Apke Nagar Ki App…
ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या: 2016 से विवाहित निक्की को दहेज की मांग पूरी न करने पर पति विपिन और ससुराल वालों ने पीट-पीटकर बेहोश कर दिया और आग लगा दी। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पति गिरफ्तार, अन्य फरार। #जस्टिसफॉरनिक्की #निक्कीभाटी #दहेज #नोएडा दहेज हत्या
Yogita Jain
ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या: 2016 से विवाहित निक्की को दहेज की मांग पूरी न करने पर पति विपिन और ससुराल वालों ने पीट-पीटकर बेहोश कर दिया और आग लगा दी। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पति गिरफ्तार, अन्य फरार। #जस्टिसफॉरनिक्की #निक्कीभाटी #दहेज #नोएडा दहेज हत्या
- Satish kumar chauhanDeoria, Uttar Pradeshmay be punishment hang.on 29 August
- Sunil PalOrai, Jalaunye bahin ke katilo ko. kewal fasi doon 26 August
- J,S,GAUTAMKishni, Mainpuriइसको तो सजा मौत होनी चाहिए जो दूसरे की बहन बेटी को दहेज के कारण मार दियाon 25 August
- User2315Bermo, BokaroAise, jallad ko faansi do Bhai Aisa, jallad ko faansi Agar, isko ghar faansi milega na Toh Baki, Joe or Joe hai na Koi bhi jaatkar, galti karna chhod dega mere taraf.Se mein yahi ketaon , bharath sarkar ko ki faansi do , iss kutteon 25 August
- RamsarankaushlAmethi, Uttar Pradeshinmadarchodhattyaronkobhijlakarmardodhejkeuparkanoonbahutkthorbannachahiyeon 25 August
- U kp NishadPailani, BandaGhar pe buldozer chalna chahiye ma baap ko ajeevan Saja honi chahiyeon 25 August
- 6263767322Nalkheda, Agar Malwakoon 25 August
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- TTN24 National Broadcastsl Live 24x7 जिला संवाददाता श्याम करण फ़ोन न0 9452652551 विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें1
- माधौगढ़ में आर्थिक तंगी ने ली मजदूर की जान, खेत में फांसी लगाकर की आत्महत्या माधौगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर–4 स्थित अंबेडकर नगर में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान जय सिंह दोहरे पुत्र स्वर्गीय फूल सहाय, निवासी बरी का पुरवा के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जय सिंह दोहरे ने नीम के पेड़ से साड़ी का फंदा बनाकर जीवन समाप्त कर लिया। सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि जय सिंह कुछ समय पहले कस्बे में प्लॉट खरीदकर मकान बनवाकर रहने लगे थे। वे पेशे से राजमिस्त्री और मजदूर थे, लेकिन बीते कुछ महीनों से काम न मिलने के कारण आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे थे। इसी तनाव के चलते उन्होंने शराब का सेवन भी शुरू कर दिया था। परिजनों के मुताबिक जय सिंह ने अपनी परेशानी किसी से साझा नहीं की थी। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना ने एक बार फिर आर्थिक तंगी और बेरोजगारी के कारण बढ़ते मानसिक तनाव की गंभीर तस्वीर सामने रख दी है।1
- B S R NEWS: जनपद जालौन में शिशु डिलीवरी के नाम पर ठगी पुलिस ने मिनटों में दिलाया न्याय"1
- जीना है तो इस तरह से जियो जीवन एक संघर्षहै#🙏💔🙏#कभी जीवन में हर मत मानो हंसते मुस्कुराते रहो1
- सिकंदरा कस्बे के पटेल चौक पर ई-रिक्शा में भारी सामान ढोने का खेल जारी, यातायात नियमों की उड़ रही धज्जियां, जिम्मेदार मौन सिकंदरा कस्बे के पटेल चौक पर बुधवार दोपहर करीब तीन बजे ई-रिक्शा चालकों द्वारा भारी सामान लादकर खुलेआम यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया। सवारी वाहनों में इस तरह माल ढोने से न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि हादसों की आशंका भी लगातार बनी रहती है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इसी लापरवाही के चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिला अधिकारी कपिल सिंह द्वारा यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं, इसके बावजूद जमीनी स्तर पर जिम्मेदारों की लापरवाही सामने आ रही है। सवारी वाहन ई-रिक्शा में भारी सामान ढोना नियमों के खिलाफ है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे वाहनों पर न तो रोक लगाई जा रही है और न ही चालकों पर कोई प्रभावी कार्रवाई हो रही है। कार्रवाई के अभाव में वाहन चालकों के हौसले बुलंद हैं और वे बेखौफ होकर नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदार विभाग ऐसे वाहन चालकों पर क्या कार्रवाई करता है या फिर इसी तरह सवारी वाहनों से माल ढोने का सिलसिला जारी है।1
- कालपी में आमने-सामने से आ रही दो बाइकों की भीषण टक्कर से मचा हड़कंप खानका शरीफ पेट्रोल पंप के पास टकराईं तेज रफ्तार बाइक्स मुन्ना फुल पावर चौराहा व आलमपुर चौराहे की ओर से आ रही थीं दोनों बाइक टक्कर में बाइक सवार दीनदयाल (55) गंभीर रूप से घायल राहगीरों ने दिखाई मानवता, घायल को तुरंत सीएचसी कालपी पहुंचाया हादसे के बाद मौके पर जुटी भारी भीड़, कुछ देर अफरा-तफरी पुलिस जांच में जुटी, तेज रफ्तार को बताया जा रहा हादसे की वजह1
- Post by हरि ओम तिवारी संवाददाता औरैया1
- जालौन में डकोर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली एक किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में परिजनों ने गांव के एक युवक पर लंबे समय से छेड़खानी, यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के चाचा छोटू मंगलवार को परिजनों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और डीएम से न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि उनकी भतीजी अन्नू डकोर के माता इन्द्राणी कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा थी। आरोप है कि गांव का युवक हृदेश उर्फ छोटू पुत्र अमर सिंह पाल काफी समय से स्कूल व कोचिंग जाते समय किशोरी परचाचा का आरोप है कि करीब एक वर्ष पूर्व आरोपी किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया, जहां उसके साथ गलत कृत्य किया गया और अश्लील फोटो भी खींच ली गईं। बाद में फोटो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी किशोरी को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। किशोरी ने यह पूरी आपबीती परिजनों को बताई थी। मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई, लेकिन सामाजिक दबाव के चलते उस समय पुलिस में शिकायत नहीं की गई। जब परिजनों ने आरोपी के पिता अमर सिंह पाल और उसके बड़े भाई तेजपाल उर्फ वीरू पाल से शिकायत की, तो उन्होंने उल्टा धमकी दी और किशोरी की शादी आरोपी से कराने का दबाव बनाया। इससे किशोरी और अधिक भयभीत हो गई।लगातार मिल रही धमकियों, सामाजिक बदनामी के डर और मानसिक तनाव के चलते किशोरी अवसाद में चली गई और 19 दिसंबर की शाम करीब 6:30 बजे उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जांच कर रही है इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि घटना से पहले परिजनों द्वारा डकोर थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई थी। आत्महत्या की सूचना भी पुलिस को सीधे नहीं मिली। उरई मेडिकल कॉलेज से मेमो प्राप्त होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया गया। परिजनों की शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।1