कांग्रेस पार्टी द्वारा जन चौपाल लगाकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के प्रेरणादायक विरासत को याद किया गया तथा उनसे जुड़ी प्रेरक बातों को लोगों के बीच साझा किया गया। दिनांक 05.01.2025 दिन रविवार को 12 बजे दिन में न्याय पंचायत तेंदुआ व न्याय पंचायत तुर्तीपर में संविधान बचाओ को लेकर कांग्रेस पार्टी बलिया के तरफ से चौपाल कार्यक्रम लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। खबर उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र से है जहा बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंडैल नियामत अली के पूर्व प्रधान कांग्रेसी नेता कोकिल राम व ग्राम पंचायत तुर्तीपर के पूर्व ग्राम प्रधान व प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेसी नेता अखिलेश कन्नौजिया के निवास स्थान पर कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में संविधान बचाओ संविधान के चर्चा के विषय पर कांग्रेस पार्टी द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया गया। वहीं इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे कांग्रेस पार्टी बलिया के जिला अध्यक्ष उमाशंकर पाठक। इस चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के नेता आनन्द कुमार पांडेय ने किया वही संचालन अखिलेश कन्नौजिया जी ने किया। इस मौके पर मौजूद रहे कांग्रेस पार्टी के पूर्व पीसीसी सदस्य पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिया पूर्व ग्राम प्रधान चैनपुर गुलौरा कांग्रेसी नेता अहमद कमाल उर्फ लड्डन भइया,कांग्रेसी नेता मुखिया पांडेय,कांग्रेसी नेता नन्हें मिश्रा,कांग्रेसी नेता सहाब अहमद फ़रसाटार,कांग्रेसी युवा नेता एडवोकेट फहद बिन शराफत,कांग्रेसी नेता मोहम्मद आसिम सिद्दीकी उर्फ पप्पू भइया उभाव,कांग्रेसी नेता संजय तिवारी,कांग्रेसी नेता मनोज कुमार गौतम,कांग्रेसी नेता शमशेर अहमद फ़रसाटार,चुन्नू भाई उभाव,कांग्रेसी नेता कोकिल राम,रजनीश कन्नौजिया,शिंटु सिंह,आसमोहम्मद,गणेश मौर्य,मोहम्मद नज़म,फैयाज अहमद,साहित्य कुमार,शानू भाई अवाया,निर्मला देवी,सुशीला देवी पूर्व ग्राम प्रधान कुंडईल नेमत अली,शांति देवी,सुमन देवी,राधिका देवी व तमाम ग्राम वासी मौजूद रहे। पत्रकार मोहम्मद सूफियान।
कांग्रेस पार्टी द्वारा जन चौपाल लगाकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के प्रेरणादायक विरासत को याद किया गया तथा उनसे जुड़ी प्रेरक बातों को लोगों के बीच साझा किया गया। दिनांक 05.01.2025 दिन रविवार को 12 बजे दिन में न्याय पंचायत तेंदुआ व न्याय पंचायत तुर्तीपर में संविधान बचाओ को लेकर कांग्रेस पार्टी बलिया के तरफ से चौपाल कार्यक्रम लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। खबर उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र से है जहा बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंडैल नियामत अली के पूर्व प्रधान
कांग्रेसी नेता कोकिल राम व ग्राम पंचायत तुर्तीपर के पूर्व ग्राम प्रधान व प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेसी नेता अखिलेश कन्नौजिया के निवास स्थान पर कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में संविधान बचाओ संविधान के चर्चा के विषय पर कांग्रेस पार्टी द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया गया। वहीं इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे कांग्रेस पार्टी बलिया के जिला अध्यक्ष उमाशंकर पाठक। इस चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के नेता आनन्द कुमार पांडेय ने किया वही संचालन अखिलेश कन्नौजिया जी ने किया। इस मौके पर मौजूद रहे कांग्रेस पार्टी के
पूर्व पीसीसी सदस्य पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिया पूर्व ग्राम प्रधान चैनपुर गुलौरा कांग्रेसी नेता अहमद कमाल उर्फ लड्डन भइया,कांग्रेसी नेता मुखिया पांडेय,कांग्रेसी नेता नन्हें मिश्रा,कांग्रेसी नेता सहाब अहमद फ़रसाटार,कांग्रेसी युवा नेता एडवोकेट फहद बिन शराफत,कांग्रेसी नेता मोहम्मद आसिम सिद्दीकी उर्फ पप्पू भइया उभाव,कांग्रेसी नेता संजय तिवारी,कांग्रेसी नेता मनोज कुमार गौतम,कांग्रेसी नेता शमशेर अहमद फ़रसाटार,चुन्नू भाई उभाव,कांग्रेसी नेता कोकिल राम,रजनीश कन्नौजिया,शिंटु सिंह,आसमोहम्मद,गणेश मौर्य,मोहम्मद नज़म,फैयाज अहमद,साहित्य कुमार,शानू भाई अवाया,निर्मला देवी,सुशीला देवी पूर्व ग्राम प्रधान कुंडईल नेमत अली,शांति देवी,सुमन देवी,राधिका देवी व तमाम ग्राम वासी मौजूद रहे। पत्रकार मोहम्मद सूफियान।
- https://x.com/8E31kYZlXjGW2Oy/status/1876623760041685130?t=T0EcWcv9aNM9m4eXKv8liQ&s=08 *रिपोर्टर राजू गुप्ता* *टेक्नीशियन बन आये चोरो ने उड़ाए मोबाइल टावर से 22बैट्री ,टावर ठप लोग परेशान ।* *तकनीशियन के रूप में पहुंचे आधा दर्जन चोरों ने पिकअप में लादकर बैट्री किया पार।* *फिल्मी स्टाइल में हुई चोरी से सहमे लोग ।* *उभांव थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में हुई है बढ़ोत्तरी ।* *पुलिस साधी है चुप्पी ,शिकायत के बावजूद चोरो तक नही पहुँची पुलिस ।* *72 घण्टे पहले हुई चोरी का राज और चोरों तक पहुँचने की जगह लीपापोती करने में लगी पुलिस ।*1
- आसाराम को फिर मिली अंतरिम जमानत, 31 मार्च तक रहेगा बाहर #asarambapu #supremecourt #asarambail #legalupdates #courtdecisions #breakingnews #latestnews #Bail4Health #आशाराम #EveningNews #DelhiElections20251
- पुश्तैनी जमीन पर कब्जे की कोशिश, चौकी इंचार्ज पर सहयोग का आरोप breaking news1
- जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में दिन शनिवार की दोपहर मे भारती सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिरने से बलिया जिले के तहसील-सिकन्दरपुर,थाना-पकड़ी अन्तर्गत ग्राम पंचायत-पूर के जगदरा गांव निवासी जितेन्द्र यादव पुत्र स्वर्गीय मुन्ना यादव सहित चार जवानों की मौत हो गई थी। शहीद जितेन्द्र यादव का पार्थिव शरीर विशेष विमान से वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डा पर कल देर शाम को आने के बाद आज दिन मंगलवार को सुबह बाबतपुर (बनारस) से सेना के वाहन से तिरंगे मे लिपटा पार्थिव शरीर,शहीद के गांव जगदरा पहुंचा,रास्तो से लेकर शहीद जितेन्द्र यादव के घर तक अतिंम विदाई देने को हाथो मे तिरंगा लेकर उमड़ा रहा जनसैलाब। शहीद जितेन्द्र यादव अमर रहे,भारत माता की जय,जब तक सुरज चांद रहेगा...जितेन्द्र यादव तुम्हारा नाम रहेगा के नारो से गुंजा पूरा क्षेत्र। कलम का सिपाही पत्रकार मोहम्मद सूफियान।1
- Ballia : अद्वैत शिवशक्ति राजसूय महायज्ञ में बोले स्वामी भास्करानन्द कोरी धर्मांधता मानवता के लिए कलंक1
- Saree ke pallu 🥻1
- Radhe Radhe 🙏🚩1
- आपन केवरा गांव के काली माई ✨🙏🙏 FOLLOW - aapankewara1