Shuru
Apke Nagar Ki App…
आदेगांव क्षेत्र के सांड देव मेला में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, महिला ने युवक को मारने के लिए उठाई चप्पल, VDO वायरल #seoni #seoninews #bsnewsnetwork
BS News Network
आदेगांव क्षेत्र के सांड देव मेला में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, महिला ने युवक को मारने के लिए उठाई चप्पल, VDO वायरल #seoni #seoninews #bsnewsnetwork
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- प्रयागराज में UPPSC के बेरोज़गार युवाओं को अपनी बात कहने से भी रोका गया। UPPCS दफ्तर के बाहर प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस ने खदेड़ा और कुछ को हिरासत में भी लिया। सवाल- रोज़गार माँगना कब से गुनाह हो गया? #UPPSCProtest #Prayagraj #Unemployment #UPPolice1
- 🔴"फेरों से पहले दूल्हे ने मांगी कार और ₹20 लाख, दुल्हन ने शादी से किया इंकार 》 🔴 क्या है पूरा मामला? उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से दहेज का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद, फेरों से ठीक पहले दूल्हे ने दहेज में कार और 20 लाख रुपये की मांग रख दी। 》 👉 अचानक बढ़ी इस मांग से दुल्हन और उसका परिवार स्तब्ध रह गया। 👉 दुल्हन ने साहस दिखाते हुए शादी से सीधे इंकार कर दिया। --- 💬 दुल्हन का बयान दुल्हन ने मीडिया से बातचीत में कहा— 🗣️ “हमने शादी में हैसियत से ज्यादा सब कुछ दिया था। लेकिन दूल्हे की मांगें लगातार बढ़ती जा रही थीं। ऐसे में मैंने यह शादी न करने का फैसला लिया।” --- ⚠️ फेरों से पहले बदला माहौल प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार— ✔ शादी स्थल पर बारात आ चुकी थी ✔ जयमाला और अन्य रस्में पूरी हो चुकी थीं ✔ जैसे ही फेरों की तैयारी शुरू हुई, दूल्हे पक्ष ने नई मांग रख दी इसके बाद शादी समारोह में तनाव का माहौल बन गया। --- 🚨 परिवार ने लिया सख्त फैसला दुल्हन के परिवार ने बताया कि— 👉 पहले ही नकद, जेवर और अन्य सामान दिया जा चुका था 👉 इसके बावजूद दूल्हे और उसके परिजन कार और ₹20 लाख पर अड़ गए 》 परिवार ने दुल्हन के फैसले का समर्थन किया और शादी रोक दी। --- 👮♀️ पुलिस कार्रवाई की संभावना फिलहाल मामले में— 🔎 स्थानीय स्तर पर समझाने की कोशिश हुई 🔎 दुल्हन पक्ष ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने की तैयारी जताई है पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिलने पर दहेज प्रताड़ना अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। --- ❓ उठते सवाल इस घटना ने समाज में कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं— ❓ क्या आज भी दहेज प्रथा खत्म नहीं हुई है? ❓ क्या शादी को सौदे में बदल दिया गया है? ❓ कब बेटियां अपने हक के लिए खड़ी होंगी? --- ✊ दुल्हन का साहस बना मिसाल बरेली की यह घटना एक मिसाल बनकर सामने आई है, जहां दुल्हन ने— ✔ गलत मांगों के आगे झुकने से इंकार किया ✔ आत्मसम्मान को सबसे ऊपर रखा ✔ समाज को मजबूत संदेश दिया --- 📡 Sach Tak Patrika News ✒️ संवाददाता दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, 》 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।” Follow/ Subscribe1
- करणी सेना द्वारा हरदा में सफल आयोजन के लिए जी तोड़ मेहनत की जा रही रायसेन जिला के पदाधिकारी से चर्चा हुई।।।1
- विजयराघवगढ़ में अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, योग्यता पर लगी मुहर... आर के सैनी संजय सत्येंद्र पाठक रहे मुख्य अतिथि, अधिवक्ताओं की हर मांग पूरी करुगा.... संजय पाठक विजयराघवगढ़ तहसील अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को सत्र न्यायालय परिसर में गरिमामय रूप से संपन्न हुआ।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक शामिल हुए और अधिवक्ताओं को न्याय, सत्य और सेवा के प्रति निष्ठावान रहने का संदेश दिया। मंचासीन अतिथियों मे मुख्य अतिथि विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक वशिष्ठ अतिथि वाईस चेयरमैन स्टेट बार काउंसिल जबलपुर के आर के सैनी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता मिथिलेश जैन कार्यक्रम की अध्यक्षा रवि दिक्षित विजयराघवगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष पलक नमीत ग्रोवर शिवदत्त उर्मलीया जनपद उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान राजेश सोनी अमित सिंड उद्योगपति पीडी अवस्थी अमित शुक्ला संजू परौहा रंगलाल पटेल आदी अतिथियों ने सरस्वती पूजन कर दिप प्रज्वलित किया। अतिथियों का स्वागत सभी अधिवक्ताओं ने किया तथा नव निर्वाचित अधिवक्ता पदाधिकारियों का स्वागत छेत्री विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने किया सर्व प्रथम नव निर्वाचित अध्यक्ष नूर मोहम्मद सिद्धकी ने अपने उद्वोधन मे अभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए अधिवक्ता संग की कुछ समस्याएं बताई व चिंहित विभिन्न कार्य कराने के लिए विधायक से मांग की। उद्बोधन की कडी मे आर के सैनी वाईस चेयरमैन स्टेट बार काउंसिल ने अपने उद्बोधन मे कहा की नूर मोहम्मद सिद्धकी मे वह सारी खुशियां है जो एक अच्छे निर्णायक अधिवक्ता मे होनी चाहिए अधिवक्ताओं ने उचित व्यक्ति को अपना मद दिया योग्यता पर मुहर लगी इस बात की खुशी है। तदपरांत विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने उदारता पूर्व माईक लेते ही कहा वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने मुझे पर भरोसा जताया है उनका मानना है की मै नव निर्वाचित अध्यक्ष नूर मोहम्मद सिद्धकी की मांगो को पूरा करुगा तो मै वरिष्ठों का सम्मान करते हुए अपने अधिवक्ताओं साथियों को निराश नही करुगा इनकी सभी मांगे पूरी करने की घोषणा कर्ता हू इन कार्यों मे चाले दस लाख लगे या पचास लाख कार्य गुडवत्ता के साथ कर अधिवक्ताओं को सौप दिया जाएगा। विधायक की उदारता देख उपस्थिति जनो ने जम कर तालियो के साथ संजय सत्येंद्र पाठक का सम्मान पढाया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ताओं की मौजूदगी में विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।2
- क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन ट्रस्ट का गौरव सम्मान समारोह हुआ संपन्न। खबर बैतूल जिले के मुलताई से जहाँ क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित गौरव सम्मान समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. डी. यादव एवं पूर्व सैनिकों द्वारा माँ ताप्ती के पूजन-अर्चन के साथ किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक चंद्रशेखर देशमुख शामिल हुए। वहीं विशेष अतिथियों में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, बीजेपी मंडल अध्यक्ष गणेश साहू तथा समाजसेवी उपेंद्र पाठक की उपस्थिति रही। अतिथियों ने अपने संबोधन में समाजसेवा, राष्ट्रसेवा और जनहित के कार्यों में जुटे लोगों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान सीबीआई ट्रस्ट द्वारा पूर्व सैनिकों, समाजसेवी डॉक्टरों, शिक्षकों एवं पत्रकारों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर सभी सम्मानितजनों ने इसे अपने कार्यों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। समारोह में बड़ी संख्या में सीबीआई ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे,कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।1
- RSS का मैसेज-योगी पर सवाल उठाया तो बागी मानेंगे:हिंदुओं में एकता रखें, अनबन की खबरें कंट्रोल करें, RSS-BJP मीटिंग से संदेश मोदी के बाद योगी ? ... देखिए राजनीतिक बहस राजपथ न्यूज़ पर...https://www.facebook.com/share/v/1DUkPowqNp/1
- उज्जैन में शिप्रा नदी स्थित मौलाना मौज की दरगाह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान धार्मिक सौहार्दता देखने को मिली। जिसमें हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। #ujjain #ViralVideo #bsnewsnetwork1
- वोट की चोरी नहीं चलेगी ❌ जननायक राहुल गांधी जी के नेतृत्व में रामलीला मैदान से उठा जनआक्रोश 🔥 लाखों कांग्रेस कार्यकर्ता ने हिलाया दिल्ली दिखाया संघर्ष का असली दम #Rahulgandhi #Votechori #IYC #Congress @highlight #Delhi #india #RaGa #breaking #news1
- Post by Pranjal Yagyawalkya1