Shuru
Apke Nagar Ki App…
8 january 2026
Manoranjan saha
8 january 2026
More news from Purnia and nearby areas
- कस्बा पुलिस एवं पब्लिक टीमके बीच क्रिकेट का मुकाबला खेला गया इस रोमांचक मुकाबले में कस्बा पुलिस ने पब्लिक टीम को 2 रनों से हरा दिया स्थानीय एम एल आर्य कांलेज के मैदान में खेले मुकाबला में कस्बा पुलिस ने टांस जीतकर 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाएं जिसमें चंदन ने 74 संतोष ने 42 रन बनाया वहीं पब्लिक टीम ने निर्धारित 16 रन में 213 रन ही बना सकी पब्लिक टीम की ओर से बल्लेबाज गौरव यादव ने 10 छक्के की मदद से 92 रन बनाएं आशीष ने 42 रौशन ने 28 रन बनाएं। यह मैच पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत के निर्देश पर पुलिस सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हुआ जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी दिया गया।1
- मारवाड़ी समाज द्वारा निकाला गया निशान शोभा यात्रा साहिबगंज मारवाड़ी समाज द्वारा मां शाकंभरी का एक निशान शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभा यात्रा चौक बाजार के डाकिनाथ मंदिर ठाकुरबारी से निकाली गई और यह शहर भ्रमण करते हुए बड़ी धर्मशाला में जाकर समापन हुआ। इसका नेतृत्व मारवाड़ी समाज के पुरोहित महेंद्र शर्मा के द्वारा कि गई। जगदीश शर्मा, नंदू शर्मा, विनय तंबाकूवाला, अंकिता कुमारी सहित दर्जनों मारवाड़ी समाज के महिला पुरुष राजस्थानी वेशभूषा में मां शाकंभरी के यशोदा यात्रा में शामिल हुए। अपने मन वांछित फल को प्राप्ति करने को लेकर इस शोभायात्रा में शामिल होकर अपने मनोकामना का पुरनौती का कामना की.यह कार्यक्रम मां शाकंभरी के स्वभाव यात्रा मारवाड़ी ब्राह्मण के विशेष समुदाय द्वारा निकली गई. मारवाड़ी ब्राह्मण इस कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के सैकड़ो श्रद्धालु महिला व पुरुष राजस्थानी वेशभूषा में इस शोभा और निशान यात्रा में शामिल हुए।3
- Post by Kundan Kumar1
- Government & Private Job (सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी, दोनों एक साथ)1
- लोगों का रिएक्शन 10000 से अधिक पब्लिक पहुंचे1
- Suryoday small finance Bank Account opening 🏧 FREE1
- गीदड़मारी डिहिया क्रिकेट क्लब सीजन 5 क्रिकेट टूर्नामेंट में भरेली 11 रही चैंपियन। आज 4 बजे तक खेले गए फाइनल मुकाबले में भरैली 11 ने कस्बा के बनैली 11को 5 विकेट से हराया डिहिया खेल मैदान में आज पहले बल्लेबाजी करते हुए बनैली की टीम ने निर्धारित 21 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए जिसमें जीतू ने 70 रन का योगदान दिया जबाब में भरैली ने 15.4 ओवर में ने इस रन को पार कर लिया जिसमें मनीष ने 17 गेंद पर तबातोड़ 64 रूपेश ने 24 गेंद पर 46 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में भरैली के सद्दाम, भुपेश, जाबिर और हरसीत ने दो दो विकेट लिए। मैन आफ द मैच का खिताब रूपेश तथा मैं आंफ द सीरीज मनीष को दिया गया।अम्पयार की भूमिका मोहम्मद सद्दाम मोहम्मद मंजर एवं स्कोरर की भूमिका मुकलेश और निशेद उद्घोषक की भूमिका मोहम्मद दुलाल वहीं मुख्य अतिथि सुमन कुमार झा, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद हबीबुल्लाह द्वारा पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मोहम्मद मोजाहिद,सुजीत कुमार, मुर्तजा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।1
- स्लग--- कम उम्र, बड़ा सपना और मजबूत हौसला—रिद्धि शर्मा आज उन बच्चों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं, जो मेहनत और लगन से कुछ बड़ा करना चाहते हैं। एंकर मधेपुरा से एक बेहद गर्व की खबर है, जहाँ कक्षा प्रथम की नन्ही बच्ची ने ऐसा कमाल कर दिखाया है कि पूरा जिला ही नहीं, बल्कि बिहार भी गौरवान्वित हो गया है। लोक नृत्य में राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल जीतकर मधेपुरा की रिद्धि शर्मा ने इतिहास रच दिया है। मधेपुरा की नन्ही कलाकार रिद्धि शर्मा ने अपनी प्रतिभा से देशभर में पहचान बना ली है। कक्षा प्रथम की छात्रा रिद्धि ने राष्ट्रीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित रविंद्र भवन में 6 और 7 जनवरी को आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रिद्धि ने लोक नृत्य कजरी की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसे देखकर निर्णायक भी भाव-विभोर हो गए और रिद्धि को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। इससे पहले रिद्धि ने जिला स्तर पर जीत दर्ज कर राज्य स्तर में प्रवेश किया था। 14 दिसंबर को जमुई में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रिद्धि ने तीसरा स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल जीता और राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुई थीं। राष्ट्रीय उपलब्धि के बाद जब रिद्धि मधेपुरा लौटी, तो उसका जोरदार स्वागत किया गया। फूल-मालाओं, मिठाइयों और तालियों की गूंज के बीच लोगों ने नन्ही रिद्धि का उत्साह बढ़ाया। साथी बच्चों ने उसे गोद में उठाकर खुशी जाहिर की। बाइट – रिद्धि शर्मा “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैं आगे भी देश के लिए अच्छा करना चाहती हूँ।” रिद्धि की इस सफलता पर माता-पिता, प्रशिक्षकों और शुभचिंतकों ने खुशी जताई है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विजुअल -डांस करते बच्ची, खास बात यह है कि राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के बाद अब रिद्धि का चयन काठमांडू में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है, जहाँ वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।4
- खबर है सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के सुहथ पंचायत के वार्ड नंबर 12 से जहां लोगों को हर घर नल योजना का पानी विगत कई महीनों से पीने का नसीब नहीं हो रहा है जिससे लोगों को पीने के शुद्ध पानी को लेकर भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। इसको लेकर स्थानीय लोगों सहित पम्प ऑपरेटर बिपिन कुमार यादव ने बताया की पंप का मोटर खराब हो गया है जिसकी जानकारी संवेदक को भी कई बार दी गई है मगर उनके द्वारा किसी प्रकार का पहल नहीं किया जा रहा है। साथ ही पंप ऑपरेटर बिपिन कुमार यादव ने बताया की कई महीने से मजदूरी के पैसे भी नहीं मिले हैं जिससे कई समस्या खड़ी हो रही है।1