Shuru
Apke Nagar Ki App…
8 january 2026
Manoranjan saha
8 january 2026
More news from झारखंड and nearby areas
- मारवाड़ी समाज द्वारा निकाला गया निशान शोभा यात्रा साहिबगंज मारवाड़ी समाज द्वारा मां शाकंभरी का एक निशान शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभा यात्रा चौक बाजार के डाकिनाथ मंदिर ठाकुरबारी से निकाली गई और यह शहर भ्रमण करते हुए बड़ी धर्मशाला में जाकर समापन हुआ। इसका नेतृत्व मारवाड़ी समाज के पुरोहित महेंद्र शर्मा के द्वारा कि गई। जगदीश शर्मा, नंदू शर्मा, विनय तंबाकूवाला, अंकिता कुमारी सहित दर्जनों मारवाड़ी समाज के महिला पुरुष राजस्थानी वेशभूषा में मां शाकंभरी के यशोदा यात्रा में शामिल हुए। अपने मन वांछित फल को प्राप्ति करने को लेकर इस शोभायात्रा में शामिल होकर अपने मनोकामना का पुरनौती का कामना की.यह कार्यक्रम मां शाकंभरी के स्वभाव यात्रा मारवाड़ी ब्राह्मण के विशेष समुदाय द्वारा निकली गई. मारवाड़ी ब्राह्मण इस कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के सैकड़ो श्रद्धालु महिला व पुरुष राजस्थानी वेशभूषा में इस शोभा और निशान यात्रा में शामिल हुए।3
- Post by Kapildev raj ग्रामीण न्यूज़2
- Post by Kundan Kumar1
- मनरेगा कोई एहसान नहीं, ये मज़दूर का संवैधानिक हक़ है! इसी हक़ की हिफ़ाज़त के लिए गांव-गांव से लोग सड़कों पर हैं! Reporting by Akshay Raj 👉91995038091
- BRICS1
- अगर आपको अपना बच्चा प्यारा है तो मोबाइल का इस्तेमाल करना दूर रखें वरना आपका साथ भी हो सकता है यह दुर्घटना1
- गीदड़मारी डिहिया क्रिकेट क्लब सीजन 5 क्रिकेट टूर्नामेंट में भरेली 11 रही चैंपियन। आज 4 बजे तक खेले गए फाइनल मुकाबले में भरैली 11 ने कस्बा के बनैली 11को 5 विकेट से हराया डिहिया खेल मैदान में आज पहले बल्लेबाजी करते हुए बनैली की टीम ने निर्धारित 21 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए जिसमें जीतू ने 70 रन का योगदान दिया जबाब में भरैली ने 15.4 ओवर में ने इस रन को पार कर लिया जिसमें मनीष ने 17 गेंद पर तबातोड़ 64 रूपेश ने 24 गेंद पर 46 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में भरैली के सद्दाम, भुपेश, जाबिर और हरसीत ने दो दो विकेट लिए। मैन आफ द मैच का खिताब रूपेश तथा मैं आंफ द सीरीज मनीष को दिया गया।अम्पयार की भूमिका मोहम्मद सद्दाम मोहम्मद मंजर एवं स्कोरर की भूमिका मुकलेश और निशेद उद्घोषक की भूमिका मोहम्मद दुलाल वहीं मुख्य अतिथि सुमन कुमार झा, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद हबीबुल्लाह द्वारा पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मोहम्मद मोजाहिद,सुजीत कुमार, मुर्तजा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।1
- जी राम जी कानून के विरुद्ध कांग्रेस का धरना प्रदर्शन साहिबगंज जी राम जी कानून के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा साहिबगंज जिला मुख्यालय के गाँधी चौक पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम जिलाध्यक्ष बरकातुल्ला खान के नेतृत्व में किया गया । गाँधी प्रतिमा के आगे सभी कांग्रेस कार्यकर्त्ता ने केंद्र सरकार के जनविरोधी कानून के खिलाफ धरना दिया.इस उपवास कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष अनुकूल मिश्रा, बास्की यादव, मो कलीमुद्दीन, सहित दर्ज़नो कार्यकर्त्ता इस कार्यक्रम में भाग लिया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने केन्द्र सरकार और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2005 में तत्कालीन यूपीए सरकार ने गरीबो मजदूरों के लिए मनरेगा कानून लाया. जिसमे गरीबो को 100 दिनों कि रोजगार कि गारंटी दी गई थी. लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने ना केवल मनरेगा कानून से महात्मा गाँधी का नाम मिटाने का साजिश किया बल्कि कानून में भी कई बदलाव किये जिससे गरीब अपने अधिकार से वंचित हो जायेंगे. इस लिए कांग्रेस इस कानून के विरोध में 10 जनवरी से 25 फरवरी तक चरण बद्ध तरीके से आंदोलन करेंगी।2
- Right to Disconnect1