चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में होंडा हीटर्स टीम की शानदार जीत नवादा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा द्वारा निबंधित चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को नवादा वॉरियर्स का मुकाबला होंडा हीटर्स के बीच हुआ। जिसमें नवादा वॉरियर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवरों में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।नवादा वॉरियर्स के बल्लेबाज कप्तान आदित्य ने 29 गौरव ने 26 जबकि अनुराग पाराशर ने 24 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गेंदबाजी करते हुए होंडा हीटर्स की गेंदबाज कुश कुमार एवं तेजस शाही ने तीन-तीन खिलाड़ियों को आउट किया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी होंडा हीटर्स की टीम ने 23 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर मैच को जीत लिया। होंडा हीटर्स के बल्लेबाज धरम कुमार ने एक बार फिर से शानदार 58 रन बनाए जबकि कप्तान निमेष राज ने 43 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया और टीम को आसानी से जीत दिला दी। इस जीत के साथ होंडा हिटर अपने तीनों मैच जीत कर फाइनल में पहुंचने की रेस में सबसे आगे है। आज के मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले धर्म कुमार को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी बीसीए अंदर-19 टीम के मैनेजर मनीष आनंद के द्वारा दी गई। अंपायरिंग की भूमिका में अजय कुमार एवं पवन कुमार थे। मैच के सफल संचालन में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी सचिव राकेश कुमार अभिषेक पांडे प्रहलाद कुमार पंकज केसरी आनंद मिश्रा मौजूद रहे।
चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में होंडा हीटर्स टीम की शानदार जीत नवादा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा द्वारा निबंधित चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को नवादा वॉरियर्स का मुकाबला होंडा हीटर्स के बीच हुआ। जिसमें नवादा वॉरियर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवरों में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।नवादा वॉरियर्स के बल्लेबाज कप्तान आदित्य ने 29 गौरव ने 26 जबकि अनुराग पाराशर ने 24 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गेंदबाजी करते हुए होंडा हीटर्स की गेंदबाज कुश कुमार एवं तेजस शाही ने तीन-तीन खिलाड़ियों को आउट किया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी होंडा हीटर्स की टीम ने 23 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर मैच को जीत लिया। होंडा हीटर्स के बल्लेबाज धरम कुमार ने एक बार फिर से शानदार 58 रन बनाए जबकि कप्तान निमेष राज ने 43 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया और टीम को आसानी से जीत दिला दी। इस जीत के साथ होंडा हिटर अपने तीनों मैच जीत कर फाइनल में पहुंचने की रेस में सबसे आगे है। आज के मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले धर्म कुमार को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी बीसीए अंदर-19 टीम के मैनेजर मनीष आनंद के द्वारा दी गई। अंपायरिंग की भूमिका में अजय कुमार एवं पवन कुमार थे। मैच के सफल संचालन में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी सचिव राकेश कुमार अभिषेक पांडे प्रहलाद कुमार पंकज केसरी आनंद मिश्रा मौजूद रहे।
- Post by Pato Devi makhari Sama pachrukhi1
- ठंड का मौसम भी..1
- शुगर बवासीर जोड़ों के दर्द कमर का दर्द के लिए आप संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 7091077898 95722913041
- Post by Nextboy1231
- न्याय आपके द्वार: नालंदा में राष्ट्रीय महिला आयोग की सुनवाई..1
- प्रशांत किशोर ने सबसे मुश्किल रास्ता चुना, सबमें इतनी हिम्मत नहीं होती।1
- लकवा क्या है और इससे कैसे बचे जानिए Neurosurgeon Dr Rakesh Kumar से1
- Post by Pato Devi makhari Sama pachrukhi1