मधेपुरा पहुंची जन सुराज पदयात्रा के पांचवें दिन प्रशांत किशोर ने कहा-वोट अपने बच्चे का चेहरा देख के दीजिए,जो आपके बच्चो का भविष्य बदले। :जब जनता की सरकार बनेगी 60 साल के ऊपर के वृद्ध पुरुष और महिला को 2000 पेंशन देंगे। :15 साल तक के बच्चो को मुफ्त शिक्षा देंगे जिला संवाददाता रंजीत कुमार *मधेपुरा*: जन सुराज अभियान के तहत बिहार की पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर का मंगलवार को मधेपुरा में पांचवें दिन पदयात्रा किया। आज पदयात्रा की शुरूवात बेलो से हुई जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर जीतपुर होते हुए पोखराम परमानंदपुर पहुंची। गांव के लोगों ने प्रशांत किशोर की पदयात्रा का स्वागत बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़ों के साथ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं की भीड़ भी देखने को मिली। *आपके जिगर के टुकड़े के पांव में चप्पल नहीं पहनने को कपड़े नहीं मगर इसके बावजूद आप 9वीं पास तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट करते हैं* मैं पिछले 5 दिनों से मधेपुरा में पदयात्रा कर रहा हूं ऐसा कोई गांव मुझे नहीं मिला जहां आपके जिगर के टुकड़े के पांव में चप्पल हो। हम जब आप बिहार के लोगों से मिलते हैं तो आप कहते हैं कि आपको अपने बच्चों की चिंता है। आज हम 18 महीने से पैदल चल रहे हैं, 5 हजार गांव में गए हैं मगर किसी बच्चों के पैर में हवाई चप्पल नहीं दिखा। आप ने कभी सोचा कि ऐसा क्यों है? ऐसा इसलिए है क्योंकि आप जात-पात से ऊपर उठकर वोट नहीं देते। अगर आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट नहीं करेंगे तो कौन करेगा? मैं सड़क पर जब चल रहा होता हूँ तो देखता हूं आपके बच्चे खाली पांव इस गांव से उस गांव होते हैं क्या वो चप्पल के भी हकदार नहीं? आज अगर वोट की कीमत आप नहीं पहचानेंगे तो याद रखिए आने वालों दिनों में आपके बच्चों का भी हाल ठीक आपके जैसा ही होगा। इसलिए लालू यादव के लड़के जो 9वीं पास भी नहीं हैं उन्हें मुख्यमंत्री बनाना छोड़ स्वार्थी बन अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट कीजिए।
मधेपुरा पहुंची जन सुराज पदयात्रा के पांचवें दिन प्रशांत किशोर ने कहा-वोट अपने बच्चे का चेहरा देख के दीजिए,जो आपके बच्चो का भविष्य बदले। :जब जनता की सरकार बनेगी 60 साल के ऊपर के वृद्ध पुरुष और महिला को 2000 पेंशन देंगे। :15 साल तक के बच्चो को मुफ्त शिक्षा देंगे जिला संवाददाता रंजीत कुमार *मधेपुरा*: जन सुराज अभियान के तहत बिहार की पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर का मंगलवार को मधेपुरा में पांचवें दिन पदयात्रा किया। आज पदयात्रा की शुरूवात बेलो से हुई जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर जीतपुर होते हुए पोखराम परमानंदपुर पहुंची। गांव के लोगों ने प्रशांत किशोर की पदयात्रा का स्वागत बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़ों के साथ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं की भीड़ भी देखने को मिली। *आपके जिगर के टुकड़े के पांव में चप्पल नहीं पहनने को कपड़े नहीं मगर इसके बावजूद आप 9वीं पास तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट करते हैं* मैं पिछले 5 दिनों से मधेपुरा में पदयात्रा कर रहा हूं ऐसा कोई गांव मुझे नहीं मिला जहां
आपके जिगर के टुकड़े के पांव में चप्पल हो। हम जब आप बिहार के लोगों से मिलते हैं तो आप कहते हैं कि आपको अपने बच्चों की चिंता है। आज हम 18 महीने से पैदल चल रहे हैं, 5 हजार गांव में गए हैं मगर किसी बच्चों के पैर में हवाई चप्पल नहीं दिखा। आप ने कभी सोचा कि ऐसा क्यों है? ऐसा इसलिए है क्योंकि आप जात-पात से ऊपर उठकर वोट नहीं देते। अगर आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट नहीं करेंगे तो कौन करेगा? मैं सड़क पर जब चल रहा होता हूँ तो देखता हूं आपके बच्चे खाली पांव इस गांव से उस गांव होते हैं क्या वो चप्पल के भी हकदार नहीं? आज अगर वोट की कीमत आप नहीं पहचानेंगे तो याद रखिए आने वालों दिनों में आपके बच्चों का भी हाल ठीक आपके जैसा ही होगा। इसलिए लालू यादव के लड़के जो 9वीं पास भी नहीं हैं उन्हें मुख्यमंत्री बनाना छोड़ स्वार्थी बन अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट कीजिए।
- Post by Arvind Kumar5
- RPIA रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए राष्ट्रीय सचिव बासुकीनाथ साह कनौजिया पूर्व सांसद प्रत्याशी कटिहार बिहार ऑल इंडिया रेलवे शूज साइन वर्कर यूनियन राष्ट्रीय उपाध्याय यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राम जी ने आज दिनांक 19.12.2025 सासाराम में एवं बक्सर जिला में सदस्यता अभियान चलाया हजारों सदस्य बने बहुत-बहुत शुभकामनाएं जय बिहारी जय भारतीय1
- Post by Bhai Manu1
- गैस बताओ बेचारा कितना अच्छा काम कर रहा था हिंदू राष्ट्र बनाने जा रहा था और देखो इसके अंदर की कहानी सबको बेवकूफ बनाता था अब तो पकड़ा गया अब बोलो हिंदू राष्ट्र बनाएगा1
- फिर# एक बार बेगूसराय पुलिस को मिली सफलतापुलिस की इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ एक बड़ा और सख्त संदेश माना जा रहा है।# जिले में किसी भी कीमत पर नशे के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा और इस तरह के अपराधों में शामिल लोगों के,,,1
- Kya aap jante hai1
- Post by Arvind Kumar4
- Katihar-Manihari Road, Kumaripur, Bihar, India1
- Post by THE LIVE1