बुलडोज़र और बर्बरता: लखनऊ के मुस्लिम बहुल अकबरनगर में बुलडोजर कार्रवाई के एक साल बाद पिछले साल लोक सभा चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सुर्ख़ियों में थी जब अकबरनगर मोहल्ले में 1,100 मकानों और दुकानों को सरकार द्वारा बुलडोज़र से ढहा दिया गया था. इस घटना के एक साल बाद ज़मींदोज़ हो चुके अकबरनगर के कुछ बाशिंदो से हुई जो अब शहर से 15-20 Km दूर बसंत कुञ्ज में रहते हैं, जो PM आवास योजना के अंतर्गत आवास में रहने को मजबूर हैं. बुलडोज़र कारवाई केवल गरीब तबका तथा मुस्लमान ही पीड़ितों में सबसे ज़्यादा नज़र आती हैं. अकबरनगर की आबादी हालाँकि ज्यादातर मुसलमानों की थी, पर बुलडोज़र की कार्यवाही से हिन्दू कामगार तथा मुस्लिम रिहाइशी लोग दोनों ही प्रभावित हुए हैं. अकबरनगर में स्कूल चलाने वाली, बुशरा, मायूस आँखों से किताबों की एक रैक को देखती हैं, उनका बस इतना सा सवाल है कि क्या अब बदले हालातों के चलते कुछ ट्यूशन से क्या उनकी ज़िन्दगी की गाड़ी फिर पटरी पर आ जाएगी? मोहम्मद झकी, जिनकी अकबरनगर में गाड़ी रिपेयर करने कि दूकान थी, आज-कल लखनऊ से 50 Km दूर देवा जाते हैं, मजदूरी से जुड़े काम के तलाश में.
बुलडोज़र और बर्बरता: लखनऊ के मुस्लिम बहुल अकबरनगर में बुलडोजर कार्रवाई के एक साल बाद पिछले साल लोक सभा चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सुर्ख़ियों में थी जब अकबरनगर मोहल्ले में 1,100 मकानों और दुकानों को सरकार द्वारा बुलडोज़र से ढहा दिया गया था. इस घटना के एक साल बाद ज़मींदोज़ हो चुके अकबरनगर के कुछ बाशिंदो से हुई जो अब शहर से 15-20 Km दूर बसंत कुञ्ज में रहते हैं, जो PM आवास योजना के अंतर्गत आवास में रहने को मजबूर हैं. बुलडोज़र कारवाई केवल गरीब तबका तथा मुस्लमान ही पीड़ितों में सबसे ज़्यादा नज़र आती हैं. अकबरनगर की आबादी हालाँकि ज्यादातर मुसलमानों की थी, पर बुलडोज़र की कार्यवाही से हिन्दू कामगार तथा मुस्लिम रिहाइशी लोग दोनों ही प्रभावित हुए हैं. अकबरनगर में स्कूल चलाने वाली, बुशरा, मायूस आँखों से किताबों की एक रैक को देखती हैं, उनका बस इतना सा सवाल है कि क्या अब बदले हालातों के चलते कुछ ट्यूशन से क्या उनकी ज़िन्दगी की गाड़ी फिर पटरी पर आ जाएगी? मोहम्मद झकी, जिनकी अकबरनगर में गाड़ी रिपेयर करने कि दूकान थी, आज-कल लखनऊ से 50 Km दूर देवा जाते हैं, मजदूरी से जुड़े काम के तलाश में.
- PrakashBakshi Ka Talab, Lucknowvaha.kya.muslim.hi.rahte.the.hindu.ke Ghar.nahi.the.kyaon 30 July
- भारत रत्न श्रद्धय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर हुआ कवि सम्मेलन कछौना (हरदोई)भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी अवसर पर कुकुही के राघव मैरिज लान में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि बालामऊ से भाजपा विधायक रामपाल वर्मा रहे।समृद्ध फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक गंगा सिंह चौहान,विशिष्ट अतिथि पूर्व डीजीपी रणजीत सिंह के साथ उग्रसेन सिंह राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद रहे।कार्यकम्र का आयोजन शिवम् सिंह गोलू ने किया।ओज के कवि गौरव गौरवान्वित ने अपनी कविता राम की धरा पर खड़े और राम का नाम न लें,ऐसे रामद्रोहियो को मार देना चाहिए पढ़कर खूब तालियां बटोरी।विधायक रामपाल वर्मा ने कहाकि ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए।2
- लखनऊ की जनता ने किया प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत मोदी मोदी नारे से गूंज पूरा राष्ट्र प्रेरणा स्थल1
- यूपी सरकार में डिप्टी सीएम के गृहनगर में ट्रैफिक पुलिस पर CNG ऑटो चालकों से अवैध वसूली का आरोप दर्जनों चालकों ने हड़ताल कर किया विरोध प्रदर्शन डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के बड़े भाई राजेश पाठक से की मुलाकात CO के नाम सौंपा गया लिखित शिकायती पत्र चालकों ने निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की समस्या न सुलझने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी1
- सर्वजन आम पार्टी1
- प्रयागराज के थाना करेली अंतर्गत चली गोली महिला की गोली मारकर हत्या दामाद ने मारी गोली! *------- गया दर्पण हिंदी दैनिक पत्रिका --------- दिनांक 26 दिसंबर 2025---------* प्रयागराज में शाम 4:00 की घटना गोली दामाद ने सड़क पर दौड़ा का मारी गोली महिला के सिर पर लगी गोली मौके पर ही मौत बता दे करैली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामला अकबरपुर पुरानी #मस्जिद के पास मुस्ताक अपनी पत्नी आयशा खातून 50 के साथ रहते थे आशिया खातून की बेटी चांद बीबी 10 साल पहले मोहम्मद इरफान से लव मैरिज की थी इसके बाद एक बेटी एक बेटा है इरफान और चांद बीबी में विवाद हुआ जिसके बाद पति आरोपी #इरफान की पत्नी मायके रहने लगी इरफान ससुराल पर पहुंच गया झगड़ा होने लगा विवाद के बाद इरफान अपनी सास को घसीटते हुए घर से बाहर सड़क पर ले गया और उसके सिर में गोली मार दी घटना के बाद इलाके में खलबली और सनसनी मच गई मौके पर पुलिस पहुंची शव को अपने कब्जे में ले लिया घटना में चांद बीबी का कहना है मुझसे सेक्स रैकेट का काम करवाना चाहता था इसी वजह से झगड़ा होता था जिसके कारण मैं अपने मायके चली आई थीआरोपी अभी फरार चल रहा है जल्द गिरफ्तारी होगी और पूरे मामले पर खुलासा होगा2
- उन्नाव (हसनगंज) हसनगंज क्षेत्र के मौलाबकीपुर गांव के पास रहमलीनगर में आज सुबह से दिनदहाड़े अवैध मिट्टी खनन बड़े पैमाने पर जारी है। आरोप है कि खनन से निकाली गई मिट्टी को टाली के माध्यम से रहमलीनगर में डाला जा रहा है। वहीं पर बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है1
- युवा आइकॉन विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने ‘धुरंधर’ की विशेष स्क्रीनिंग के माध्यम से युवाओं में किया राष्ट्रप्रेम का संचार#lucknow ##thakurganj1
- 21/12/2025 की घटना नगला दीप, छिमरा, थाना वैदपुरा, इटावा अपनी ज़मीन पर नींव भरते समय अंशुल यादव उर्फ़ वीपी ने गाली-गलौज, धमकी दी और छत से ईंट-पत्थर फेंके, सिर फटा। न्याय की जगह पीड़ित पक्ष पर ही 151 का चालान। वीडियो आया सामने #Justice #Etawah #UPPolice1
- KPL क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला में खेला गया कछौना (हरदोई) खिलाड़ियों को आक्शन के रूप में खरीद कर टीमें खरीदी गई और प्रथम उद्घाटन मैच खेला गया फाइनल मुकाबला गाजी इलेवन और शाहाबाद की टीम के द्वारा खेला गया शाहाबाद की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 149 रनों का लक्ष्य दिया जिसको गाजी इलेवन ने 8 ओवर में दो विकेट खोकर 150 रन बनाकर के टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीता लिया मैन ऑफ द मैच सचिन व मैन ऑफ द सीरीज सोहेल रहे । डॉ नृपेन्द्र वर्मा ने बताया कि इस तरीके के टूर्नामेंट होने से क्षेत्र में जो अच्छे खिलाड़ी हैं उनको आगे चलकर प्रदेश स्तर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने का अच्छा मंच तैयार होगा और खेल खेलने से शरीर में नई ऊर्जा आती है बीमारियों से दूर रहते हैं और मानसिक संतुलन अच्छा बना रहता है। टूर्नामेंट का आयोजन नफीस अली के द्वारा किया गया और टूर्नामेंट में अंपायरिंग कर रहे राजेश राणा नफीस और कमेंटेटर की भूमिका निभाई शोएब नृपेन्द्र वर्मा ने इस तरीके से टूर्नामेंट में 14 टीमों ने भाग लिया था2