जो सबकी सुने,वो राम।जो किसी की नहीं सुने वो रावण : पं.धर्मेद्र कृष्ण नागर सुसनेर। जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सोयतखुर्द के राड़ी के बालाजी मंदिर पर सातदिवसीय श्री मद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ,कथा के शुभारंभ अवसर पर मंगल कलश यात्रा निकाली गई,एवं गणपति पूजन यज्ञ आचार्य पंडित विमल तिवारी सोयतखुर्द द्वारा करवाया गया,श्री मद भागवद कथा पंडित धर्मेद्र कृष्ण नागर इंदौर द्वारा की जा रही है।कथा के प्रथम दिवस पर पंडित धर्मेद्र कृष्ण नागर द्वारा भागवद कथा का महात्मय बताया।उन्होंने भक्तों को राम और रावण के अंतर को स्पष्ट करते हुए कहा कि भगवान श्री राम सबकी सुनते थे, इसलिए वो भगवान कहलाऐ।वहीं रावण किसी की नही सुनता था।इसलिए वो राक्षस हो गया।उन्होंने कहा कि, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम शिव भक्त थे,और रावण भी शिव भक्त था।लेकिन रावण ने सिर्फ अपने भले के लिए शिव भक्ति की,और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने संसार के भले के लिए शिव भक्ति की।भगवान श्री राम मर्यादा में रहकर माता पिता गूरूजनों एवं अपने अधिनस्थ रहने वाले सभी की बातों को ध्यान से सुनते थे।एवं उनके द्वारा बताई गई बातों को आत्मसात करते हुए उचित निर्णय लेकर कार्य करते थे।वहीं रावण द्वारा अपने माता-पिता गूरूजनों की बातो को सुनना तो दूर,वह उनका अपमान करने मे भी पीछे नही रहता था। अंत में रावण का जो हाल हुआ वह आप सभी को पता ही है।इसलिए हमें भी अपने जीवन में सुनने की आदत बनाना चाहिऐ।हमें बच्चों,बुजूर्गों, महिलाओं,एवं अपने अधीनस्थ जो भी हो,उनकी बातो को ध्यानपूर्वक सुनना चाहिए,एवं उसपर उचित निर्णय लेकर समाधानपूर्वक कार्य करना चाहिए।कथा में आसपास के भक्त बच्चे बुजूर्ग महिलाऐं एवं युवा युवतियां तथा ग्रामीण क्षैत्रों के लोग कथा का रसपान करने के लिए आ रहे हैं। पत्रकार मनीष राठौर मो 9109746540
जो सबकी सुने,वो राम।जो किसी की नहीं सुने वो रावण : पं.धर्मेद्र कृष्ण नागर सुसनेर। जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सोयतखुर्द के राड़ी के बालाजी मंदिर पर सातदिवसीय श्री मद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ,कथा के शुभारंभ अवसर पर मंगल कलश यात्रा निकाली गई,एवं गणपति पूजन यज्ञ आचार्य पंडित विमल तिवारी सोयतखुर्द द्वारा करवाया गया,श्री मद भागवद कथा पंडित धर्मेद्र कृष्ण नागर इंदौर द्वारा की जा रही है।कथा के प्रथम दिवस पर पंडित धर्मेद्र कृष्ण नागर द्वारा भागवद कथा का महात्मय बताया।उन्होंने भक्तों को राम और रावण के अंतर को स्पष्ट करते हुए कहा कि भगवान श्री राम सबकी सुनते थे, इसलिए वो भगवान कहलाऐ।वहीं रावण किसी की नही सुनता था।इसलिए वो राक्षस हो गया।उन्होंने कहा कि, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम शिव भक्त थे,और रावण भी शिव भक्त था।लेकिन रावण ने सिर्फ अपने भले के लिए शिव भक्ति की,और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने संसार के भले के लिए शिव भक्ति की।भगवान श्री राम मर्यादा में रहकर माता पिता गूरूजनों एवं अपने अधिनस्थ रहने वाले सभी की बातों को ध्यान से सुनते थे।एवं उनके द्वारा बताई गई बातों को आत्मसात करते हुए उचित निर्णय लेकर कार्य करते थे।वहीं रावण द्वारा अपने माता-पिता गूरूजनों की बातो को सुनना तो दूर,वह उनका अपमान करने मे भी पीछे नही रहता था। अंत में रावण का जो हाल हुआ वह आप सभी को पता ही है।इसलिए हमें भी अपने जीवन में सुनने की आदत बनाना चाहिऐ।हमें बच्चों,बुजूर्गों, महिलाओं,एवं अपने अधीनस्थ जो भी हो,उनकी बातो को ध्यानपूर्वक सुनना चाहिए,एवं उसपर उचित निर्णय लेकर समाधानपूर्वक कार्य करना चाहिए।कथा में आसपास के भक्त बच्चे बुजूर्ग महिलाऐं एवं युवा युवतियां तथा ग्रामीण क्षैत्रों के लोग कथा का रसपान करने के लिए आ रहे हैं। पत्रकार मनीष राठौर मो 9109746540
- Post by कालू Khan1
- 25 किलो मादक पदार्थ गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार पिड़ावा, क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ 25 किलो गांजे के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अवैध कार्यों के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के निर्देशन पिड़ावा वृताधिकारी पूजा नागर के सुपरविजन में पिड़ावा थानाधिकारी के नेतृत्व गठित टीम द्वारा गश्त के दौरान पिड़ावा आवर रोड के पास कोटड़ी से सारंगाखेड़ा गांव की तरफ से एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार होकर आ रहे।पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे।जिन्हें रोक कर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 25 किलो 370 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।पुलिस ने गांजे के साथ बाइक जब्त कर तस्कर कोटड़ी निवासी ईश्वर गुर्जर और भरत बैरागी को गिरफ्तार कर लिया1
- डायल 112 शामगढ़ की तत्परता और संवेदनशीलता ने समय पर एक व्यक्ति की जान बचाई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई मानवता की मिसाल बनी।1
- अर्जुन सिंह भिलाला 💖💔💌💌🫵💓🔥1
- युवा शक्ति को सशक्त, आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने की दिशा में यह एक सशक्त व ठोस पहल है।1
- Indian parents, don’t ignore this. #IndianParents #ParentingIndia #IndianEducation #EducationIndia #viral1
- राजगढ़ पहुंचे आजाद समाज पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष सुनील अस्तेय, कसा भाजपा,कांग्रेस पर तंज।1
- Post by कालू Khan1