Shuru
Apke Nagar Ki App…
Radha Radha Krishna bhajan Mantra 108 Mantra
S Prajapati
Radha Radha Krishna bhajan Mantra 108 Mantra
More news from राजस्थान and nearby areas
- *सौगंध होजरी छबड़ा सभी प्रकार के लेडीस स्टोल के होलसेलर रिंकू सुमन अजमेरा 9116476576,, 8302101009*1
- विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन छीपाबड़ौद- छीपाबड़ौद के खजूरिया गांव में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का आरंभ कलशयात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा हनुमान मंदिर से आरंभ होकर गांव के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस हनुमान जी मंदिर पर समाप्त हुई। हनुमान मंदिर पर सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के संयोजक राजेंद्र मालव ने की। मातृशक्ति प्रतिनिधि रमा नागर उपस्थित थी। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक डॉ. धर्मेंद्र सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रमा नागर ने कहा कि सनातन धर्म ऐसा धर्म है, जो दुनिया को हर प्रकार का ज्ञान देता है। सनातन धर्म वैज्ञानिकता पर आधारित धर्म है, विदेशी वैज्ञानिक भी अंत में सनातन धर्म के अध्यात्म के साथ ही जुड़े। मातृशक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि मां शक्ति का रूप है, अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने का काम करें। उनको मशीन न बनाकर व्यावहारिक ज्ञान दें। कार्यक्रम को मुख्य वक्ता डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने समाज के परिवारों में भजन भोजन सामूहिक करने का आग्रह किया व खजूरिया गांव को प्रभात ग्राम की घोषणा की। छीतर मालव ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। व प्रभात ग्राम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।संयोजक राजेंद्र मालव ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का आकर्षण छोटे बच्चों की जीवंत महापुरुषों की झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम1
- कुछ चीजें न सिर्फ इंसान को हैरान कर देती हैं, बल्कि साइंस भी इससे चकित हो जाता है. अगर आप भारत में हैं, तो आप इस तरह के दावों और सच्चाई से हर कुछ न कुछ दिन में रूबरू होते रहते होंगे. ऐसा ही मानव के साथ-साथ मेडिकल साइंस को चकित कर देने वाला दावा मध्य प्रदेश में किया गया है. एमपी के रीवा के रहने वाले 75 साल के रिटायर्ड ज्वाइंट कलेक्टर मोहन लाल द्विवेदी ने बताया कि उनको पिछले 50 सालों से नींद नहीं आई है. सबसे हैरानी की बात यह है कि जहां मेडिकल एक्सपर्ट और रिसर्च यह बताते रहते हैं कि इंसान के लिए नींद कितनी जरूरी है, और अगर प्रॉपर नींद न मिले तो तमाम तरह की बीमारियां और दिक्कतें होने लगती हैं, वहीं मोहन लाल बिना सोए एक सामान्य, सक्रिय और स्वस्थ जीवन जी रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कैसे यह संभव है.1
- kgn electronic bhesoda Roud nalkheda 99077717741
- मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में मेले के दौरान झूला टूटने से 13 छात्राएं और एक छात्र घायल हो गए। हादसे में दो छात्राओं की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल1
- संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ कथा का आयोजन पिड़ावा क्षेत्र के हरनावदा पिथा गांव में संगीत में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ कथा चल रही है भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि हरनावदा पिथा जिसमें आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण करने के लिए आ रहे हैं जिसमें कथावाचक पंडित श्री गोवर्धन लाल जी पुरोहित गांव चंद्रपुरा वाले के मुखारविंद से कथा श्रवण कराई जा रही है कथा में भगवान श्री कृष्ण बाल स्वरूप का जन्मोत्सव मनाया गया है कथा समापन पर प्रतिदिन भंडारा का आयोजन भी किया जा रहा है इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह सिसोदिया, मंडल उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान, मानसिंह काका जी, प्रेम सिंह सिसोदिया, ईश्वर सिंह, नेपाल सिंह, उप सरपंच मांगू सिंह, व सभी ग्राम वासियों भक्तगण कथा का आनंद ले रहे1
- मध्यप्रदेश के झाबुआ में मेले में अचानक झूला टूटकर गिरा, 2 दर्जन बच्चे घायल, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, 7-8 बच्चों की हालत गंभीर।1
- ek bar jarur visit kare. kgn electronic 99077717741
- पिड़ावा:मांस मदिरा घर की बर्बादी का मुख्य कारण :_पंडित शिवनारायण शास्त्री खैराना ग्रामपंचायत के गांव बोरखेड़ी में संगीतमय श्री मद भागवत कथा के छठे दिन भगवान द्वारकाधीश के साथ माता रुक्मणि जी विवाह का आयोजन किया गया विवाह में कथावाचक पंडित व्यास शिवनारायण जी शास्त्री द्वारा रुक्मणि विवाह का प्रसंग सुनाया गया व सात फेरो के साथ मंत्रोवचार कर विवाह सम्पन्न किया गया!! भक्तों द्वारा कन्यादान किया गया! पंडित शिवनारायण जी शास्त्री द्वारा बताया गया कि संगत से आदमी तर जाता हे व बिगड़ जाता हे अच्छे लोगों की संगत का नतीजा अच्छा होता हे, और बुरे का बुरा , इसलिए बिना फल की इच्छा किए अच्छे कर्म कीजिए, मनुष्य जन्म मिला , इसे सफल बनाए ,, धर्म के प्रति वफादार होकर अपनी अपना मानव जीवन सफल बनाए !! जैसे करोगे वैसा फल पाओगे!! कथा में दूर दराज गांव निपानिया ,छोड़ी, हेमडा , सामरिया, डाबली, ओसाव का खेड़ा ,के भक्तों का भी हुजूम उमड़ पड़ा !!1