Shuru
Apke Nagar Ki App…
मैहर का 27 तारीख
Pirta Lakhera
मैहर का 27 तारीख
More news from Sidhi and nearby areas
- सीधी के चुरहट में लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाही ₹10000 की रिश्वत लेते SDM का बापू गिरफ्तार1
- Post by S k s2
- 24 घंटे का दुर्गा चालीसा पाठ भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्य द्वारा मंच का निर्माण सजावट किया गया है मां के आराधना के लिए 🙏🙏🙏🙏1
- *गुंडा एवं अपराधी ने 80 साल की बृद्धा के साथ की मारपीट..* *शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही..* *मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल* सीधी। अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम चमरौहा में पीड़िता शांति पाण्डेय की जमीन जो पारिवारिक विवादित है न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है। लेकिन सोसल मीडिया में वायरल वीडियो पर देखा बेखौफ होकर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी पर महिला के साथ किराए के गुंडो के द्वारा मारपीट की गई। पीड़िता ने मीडिया को अपने बयान पर बताया कि मेरी जमीन का विवाद मालती देवी के साथ चल रहा है। उसे जमीन पर ना तो मोहनलाल गुप्ता का कोई नाम अंकित है और ना ही उसका कोई हिस्सा 5 किलोमीटर दूर उसका निवास है। मोहनलाल गुप्ता मालती देवी लवकुश पाण्डेय, सतीश पांडेय अन्य तीन गुण्डो के साथ 2 ट्रैक्टर 1 जेसीबी मशीन लेकर आये और जमीन जेसीबी चलाने लगे पीड़िता ने मना किया उसको पकड़कर घसीटा गया उस समय पीड़िता के घर में कोई पुरुष मौजूद नहीं थे उसकी बहू बेटियां थीं जिनके साथ अभद्रता गाली गलौज और पूरे जमीन घर जेसीबी चलाना चाहा लेकिन पीड़िता पीछे नहीं हटी पुलिस को सूचना दी गई पुलिस भी आई लेकिन पुलिस के मौजूदगी में गाली गलौज किया गया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई और थाना प्रभारी अमिलिया को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया लेकिन थाना प्रभारी राकेश वैश्य घटना को गंभीरता से लेते हुए वीट प्रभारी उग्रभान मिश्रा एस आई को जांच के लिए सौंपा लेकिन एस आई साहब पीड़िता के साथ हुये शर्मशार करने वाली घटना को नजर अंदाज किये और पीड़ित परिवार का कहना है थाना प्रभारी ने इस घटना को गंभीरता से लिया लेकिन एस आई उग्रभान मिश्रा ने गुमराह कर सरहंग मोहनलाल गुप्ता का सहयोग किया। मीडिया ने पड़ताल की पीड़ित थाना प्रभारी से बात करनी चाही लेकिन थाना प्रभारी की व्यस्तता होने से थाना में मुलाकात नहीं हुई, जांच अधिकारी एस आई उग्रभान मिश्रा से जानकारी चाहा लेकिन ओ किसी भी तरह की जानकारी नहीं देनी चाही। *पड़ताल में साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं पुलिस का सरहंगो को सहयोग मिल रहा।* *पड़ताल में यह भी जानकारी सामने आई मारपीट करने वाले आरोपी मोहनलाल गुप्ता के खिलाफ पुलिस विभाग में कई प्रकरण दर्ज है* *पीड़िता की मांग है-* माननीय मुख्यमंत्री महोदय और पुलिस कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक महोदय मुझे न्याय दीजिए और सरहंगो के ऊपर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए अन्यथा पीड़ित परिवार की जान खतरे में है बार बार धमकी दी जा रही। पीड़िता पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आमरण अनशन इच्छा मृत्यु दें। *निष्कर्ष-* यह एक शासन प्रशासन की व्यवस्था पर बहुत बड़ा अंकुश है अगर कोई आम सरहंग पुलिस की मौजूदगी पर महिला को मार रहा घर में जेसीबी चला रहा ये शर्मसार करने की बात है मोहन सरकार ऐसे सरहंगो को घर मे नहीं सलाखों के पीछे होना चाहिए।3
- Post by Hari Sharma Sharma1
- ye najara hai!ambikapur nager nigam ke mahamaya chauk ka jara dekhiye janab yaha jaam ki bhari samshya har din ki ho gayi hai.traffic pulis mahkama ise thik dhang se sudhar kar pane mai asmarth ho gaya hai..publik ko bhari paresaniyo ka samna karna padta hai.khas report himanshu raj patrkar ambikapur cg.7805838076.2
- ग्राम कड़ार में सुने घर से चावल चोरी कर के बेचने वाले दो आरोपियों को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल शुक्रवार की रात 10 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गिरफ्तार आरोपी नाम पहला मुकेश केवट पिता केवट उम्र 34 वर्ष पता ग्राम कड़ा र थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर एवम दूसरा नाम ज्ञानू साहू उर्फ दुहु साहू पिता श्याम साहू उम्र 30 वर्ष पता ग्राम कड़ा र थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के निवासी है जिन्हे अपराध क्रमांक 547/2025 धारा 331 (3),305 BNS के तहत गिरफ्तार कर के जेल भेजने की कार्यवाही की गई है मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी दिनेश केंवट पिता फिरतू राम केंवट उम्र 33 साल निवासी कडार थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर ने 25/12/2025 को थाना चकरभाठा में रिपोर्ट दर्ज कराया की मैं मैं ग्राम कडार में रहता हूं प्लंबर का काम करता हूं मेरे पुराने घर ग्राम कडार में मेरे माता पिता रहते है जिन्हें सोसाईटी से प्रत्येक माह सस्ते दर में चावल मिलता है जिसे अपने पुराने घर में 02 बोरी में करीबन 55 किलो ग्राम भरकर रखे थे आज दिनांक 25.12.2025 को मेरे माता पिता वृद्धा अवस्था के कारण पुराने घर को ताला बंदकर नये घर आये हुए थे शाम करीबन 05.00 बजे मेरे माता पिता वापस पुराने घर गये जहां दरवाजा के दो पल्ले में से एक पल्ले को धक्का मारकर खोलकर घर के अंदर रखे दोनों बोरी के चावल को ले गये थे जिसके बारे में मुझे मेरे माता पिता मुझे फोन कर बताये तब मैं मौके पर पुराना घर जाकर देखा बहां रखे दोनों बोरी के चावल चोरी हो गया था चोरी के संबंध में पता साजी किया तब तिवारी दुकान वाला मुझे बताया कि गांव का मुकेश एवं ज्ञानू उर्फ दडू साहू दोनो बोरी के चावल को लाकर मेरे पास 1200 रूपये में बैंचे हैं। जिसके बाद मैने डायल 112 को सूचना दी और दोनो आरोपियों को पकड़ कर थाना लाया गया जिनसे पूछ ताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किए और दोनो बोरी में रखा 55 किलो चावल बरमात कर दोनो आरोपियों को शुक्रवार की साम 4 बजे न्यालय के समक्ष पेश किया गया जहा से दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है इस घटना में एक बात और सामने आई है की आरोपियों द्वारा इससे पहले भी दो बार चावल चोरी कर बेचा गया था जिसमे ज्ञानू साहू नमक आरोपी अपने वार्ड का पंच है जिन्हे अब गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है1
- लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही ₹10 की रिश्वत लेते एसडीएम का बाबू गिरफ्तार1
- राधा राधा 🙏1