Shuru
Apke Nagar Ki App…
Arjun Arjun
More news from Gonda and nearby areas
- अर्जुन कुमार सुथार महाराष्ट्र रिपोर्टर मानव सेवा न्यूज़ चैनल1
- जागो अब मात्र चार दिन ही बचा है sir फार्म जमा करने का अंतिम चरण चल रही है देखो बीएलओ प्रति दिन मेहनत कर रही है जागो भारतवासियों से खास अपील है कि बीएलओ S,I,R, फार्म भरने जा रहे हैं गांव गांव कस्बा में आपके घर घर बीएलओ का सम्मान करे आप SIR फार्म भर कर अपने BLO को जमा करे,, देखे गांव गांव कस्बा में और आपके घर घर बीएलओ जा रहे हैं आप SIR फार्म भर कर अपने BLO को समय पर जमा करें क्योंकि बीएलओ इस समय दिन रात सुबह से शाम तक S,I,R, फार्म भर रहे हैं आपका कार्य कर रहे हैं तुरंत फार्म भरे BLO को सम्मान करे,।। निर्वाचन आयोग ने 26 DEC 25 ,तक SIR फार्म भर कर जमा कर सकते हैं आज समय सीमा बढ़ाई गई सभी 6 राज्यों के लिए समय उत्तर प्रदेश में 26 DEV 25 तक समय सीमा अंतिम चरण में बढ़ाई गई थी अब कुछ राज्यों में अंतिम चरण खत्म महत्वपूर्ण प्रक्रिया में देरी को देखते हुए केंद्र ने लिया बड़ा फैसला।नई डेडलाइन के निर्देश सभी राज्यों को भेजे गए।अब पूरे 6 राज्यों को कार्य पूरा करने के लिए 16 दिन का अतिरिक्त समय। ECI ने SIR की समय सीमा एक हफ्ते और बढ़ा दी है। रिपोर्टिंग Lal Chand Soni,, ।। आज सुबह टाइम्स।। ।। दिल्ली न्यूज नेटवर्क।।1
- ब्रेकिंग *निर्मला अस्पताल पर लगे आरोपों को बताया निराधार, प्रबंधन ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस* अयोध्या निर्मला हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर प्रबंधन ने अस्पताल पर लगाए गए गंभीर आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अस्पताल की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से झूठे आरोप लगाए गए हैं अस्पताल में डायलिसिस और आईसीयू जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसके चलते गंभीर मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर इलाज दिया जाता है। हाल ही में एक महिला मरीज की मृत्यु को लेकर अस्पताल पर ओवरडोज इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया गया, जिसे प्रबंधन ने सिरे से खारिज किया है अस्पताल प्रशासन के अनुसार महिला मरीज को सुबह आठ बजे इंजेक्शन लगाया गया था और शाम चार बजे तक उसकी स्थिति सामान्य रही, इसके बाद उसे लखनऊ के एक अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हुई। प्रबंधन का कहना है कि यदि इंजेक्शन का ओवरडोज होता तो उसका रिएक्शन तत्काल सामने आ जाता डॉक्टर बाणोधा ने कहा कि कि 16 दिसंबर की रात करीब तीन बजे मृत महिला के परिजनों और कुछ अन्य लोगों ने अस्पताल परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की, स्टाफ के साथ मारपीट की और अस्पताल निदेशक को जान से मारने की धमकी दी। इस पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद है। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि हंगामे की सूचना तत्काल 112 नंबर और स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वीडियोग्राफी कराई गई। प्रबंधन का आरोप है कि दबाव बनाकर स्टाफ से झूठे आरोप लिखवाने का प्रयास भी किया गया अंत में अस्पताल प्रशासन ने कहा कि इस तरह के बेबुनियाद आरोपों से न केवल डॉक्टरों और निजी अस्पतालों की छवि खराब होती है, बल्कि गंभीर मरीजों के इलाज पर भी नकारात्मक असर पड़ता है। प्रबंधन ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।3
- मया प्रथम की सम्मानित जनता जनार्दन को प्रणाम।1
- सुल्तानपुर, यूपी में BJP विधायक सीताराम द्वारा दिव्यांग व्यक्ति को दी गई चमत्कारी व्हीलचेयर वायरल। 1. जैसे ही दिव्यांग उस पर बैठा, खींची गई फोटो, फोटो खींचते ही दिव्यांग अपने दोनों पैरों पर हो गया खड़ा। #sultanpur #bjpleader #following1
- Post by Prabhu Saran1
- बहराइच फखरपुर थाना क्षेत्र रसूलपुर में हुई घटना लगभग 3 वर्ष के अंशू को उठा ले गया जंगली जानवर 22/12/25 सुबह 4 बजे की घटना1
- दिल्ली में प्रदूषण के प्रति शक्ति हिदायत कोई भी प्रदूषित करने की कोशिश की तो जुर्माना लगाया जाएगा देखो सावधान सतर्क रहें आज कल मौसम बदल रहा है नेता जी ठंड में अपने क्षेत्र में गरीबों को कंबल वितरित करे ठंड अब बढ़ रही है इससे हमेशा सावधान सतर्क रहें और सभी नेता गरीबों को कंबल वितरित करे।।।रिपोर्टिंग Lal Chand Soni ।। आज सुबह टाइम्स टीम ।। न्यूज नई दिल्ली।।1