आबूरोड से बड़ी कार्रवाई- नियम विरुद्ध पट्टेजारी पर सरपंच बर्खास्त सिरोही ज़िले के आबूरोड क्षेत्र की आमथला ग्राम पंचायत में जमीन के दस्तावेज़ों में हेराफेरी कर अवैध पट्टे जारी करने के गंभीर मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ा फैसला लिया है। बर्खास्त ! सरकारी कुर्सी का निजी फायदा उठाने का अंजाम. ग्राम पंचायत आमथला के प्रशासक सरपंच दिनेश कुमार भील को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी पद का दुरुपयोग करते हुए नियम विरुद्ध पट्टेजारी की और जमीनी दस्तावेज़ों में हेराफेरी की। कलेक्टर का सख्त आदेश जिला कलेक्टर के आदेश परः प्रशासक दिनेश कुमार भील का निलंबन आदेश जारी पद से तत्काल मुक्त. उप प्रशासक मनोहर सिंह को मिला नया प्रशासक का चार्ज प्रशासनिक सर्जिकल स्ट्राइक. यह कार्रवाई पंचायत राज विभाग के आदेश क्रमांक F 3 (24) के तहत की गई। जांच में स्पष्ट हुआ किः नियमों को दरकिनार कर सरकारी जमीनों पर अवैध पट्टे जारी किए गए, जो कि सीधा घोर भ्रष्टाचार व पद के दुरुपयोग की श्रेणी में आता है। सख्त संदेशः अब भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं! इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है-सरकारी कुर्सी पर बैठे भ्र ष्टों को अब बख्शा नहीं जाएगा।
आबूरोड से बड़ी कार्रवाई- नियम विरुद्ध पट्टेजारी पर सरपंच बर्खास्त सिरोही ज़िले के आबूरोड क्षेत्र की आमथला ग्राम पंचायत में जमीन के दस्तावेज़ों में हेराफेरी कर अवैध पट्टे जारी करने के गंभीर मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ा फैसला लिया है। बर्खास्त ! सरकारी कुर्सी का निजी फायदा उठाने का अंजाम. ग्राम पंचायत आमथला के प्रशासक सरपंच दिनेश कुमार भील को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी पद का दुरुपयोग करते हुए नियम विरुद्ध पट्टेजारी की और जमीनी दस्तावेज़ों में हेराफेरी की। कलेक्टर का सख्त आदेश जिला कलेक्टर के आदेश परः प्रशासक दिनेश कुमार भील का निलंबन आदेश जारी पद से तत्काल मुक्त. उप प्रशासक मनोहर सिंह को मिला नया प्रशासक का चार्ज प्रशासनिक सर्जिकल स्ट्राइक. यह कार्रवाई पंचायत राज विभाग के आदेश क्रमांक F 3 (24) के तहत की गई। जांच में स्पष्ट हुआ किः नियमों को दरकिनार कर सरकारी जमीनों पर अवैध पट्टे जारी किए गए, जो कि सीधा घोर भ्रष्टाचार व पद के दुरुपयोग की श्रेणी में आता है। सख्त संदेशः अब भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं! इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है-सरकारी कुर्सी पर बैठे भ्र ष्टों को अब बख्शा नहीं जाएगा।
- राजस्थान सिरोही जिला के पिंडवाडा तहसील मे रोहिडा ग्राम पंचायत के सरपंच महोदय एवम भाजपा जिला मंत्री पवन राठौड़ की तानाशाही !1
- Post by भगाराम देवासी1
- Post by Bhagwan dash Bumbadia1
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर अभिलाषा विशेष विद्यालय में मंत्री झाबर सिंह खर्रा हुए शामिल आज गुरुवार करीब दोपहर 2 बजे मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर के सज्जन नगर स्थित अभिलाषा विशेष विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा मुख्य अतिथि रहे। उदयपुर ग्रामीण विधायक सहित कई जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। सभी ने दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं सहयोग के लिए महत्वपूर्ण संदेश दिए।1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- चित्तौड़गढ़ । “गुटबाजी को विराम — सभी कार्यकर्ता एक ही जाजम पर बैठेंगे: प्रमोद सिसोदिया, जिलाध्यक्ष चित्तौड़गढ़ कांग्रेस ”1
- रोहिड़ा सरपंच एवं ग्रामीणों के बीच1