Shuru
Apke Nagar Ki App…
#Welcome2026 #theweather कोटा-हाड़ौती में नए साल का पहला दिन: कोहरे और बारिश से सुबह की शुरुआत: वीडियो कोटा जिले के पोलाईकलां का..
Ahmed Siraj Farooqi
#Welcome2026 #theweather कोटा-हाड़ौती में नए साल का पहला दिन: कोहरे और बारिश से सुबह की शुरुआत: वीडियो कोटा जिले के पोलाईकलां का..
More news from Kota and nearby areas
- सेवा की भावना को आगे बढ़ाना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी - बिरला - लोकसभा अध्यक्ष का रामगंजमंडी–चेचट दौरा4
- पवन धाम के दो चोच के बालाजी मंदिर पर सुदर कांड पाठ इन्दा मार्केट क को टा1
- Ek kahani....... NAV VARSH.1
- रावतभाटा के वार्ड नंबर 22 में 5 दिन से पानी की समस्या से परेशान वाडवासीयो को राहत पहुंचाने के लिए पूर्व मनोनीत पार्षद संदीप लोट ने निजी खर्चे से लगवाया वाॅल। (रिपोर्टर पवन मेहर भैंसरोड़गढ़) संदीप लोट ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 22 में 5 दिन से पानी का वाॅल खराब होने के कारण वार्डवासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। वार्डवासियों की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंच कर नया वालॅ लगवाया। और पानी की समस्या से वार्डवासियों को राहत पहुंचाई गई। इस दौरान बाबू भारती, रविंद्र अहीरे, अनिल प्रजापत, संजय बारेशा, अशोक हाडा, शंभू राड़ोदिया, बलवीर सिंह, शैतान सिंह, सतवीर सिंह, पुपिंदर सिंह, राकेश पाटिल, इंटक कार्यकारी अध्यक्ष संजय हाडा, मौजूद रहे।1
- Ek kahani..... NAV VARSH.1
- कोटा 1जनवरी 2026/ 318वे दिन साल 2026के प्रथम दिन भी 18फरवरी 2025से बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर चल रहा जे के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना सीटू के बैनर तले जारी रहा ,। धरना स्थल से जानकारी देते हुए कामरेड अली मोहम्मद ने बताया कि धरने को संबोधित करते हुए मजदूर नेताओं कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्रसिंह, ने धरने पर उपस्थित मजदूरों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बकाया वेतन भुगतान करवाने को लेकर पिछले अठ्ठाईस साल से कानूनी लड़ाई लड़ी गई जिसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा मजदूरों के पक्ष फैसला किया गया और बकाया वेतन भुगतान करवाने को लेकर राजस्थान सरकार को वर्ष 2023में आदेश जारी किया गया था उसी आदेश की पालना सरकार से करवाने की मांग को लेकर पिछले 11 महीनों से आप सभी लोगों के सहयोग से हम यहां तक पहुंच पाए मजदूर नेताओं ने 1971में बोनस की मांग लेकर हुए आंदोलन में पुलिस की गोलियों से शहीद हुए मजदूर साथियों को याद करते हुए कहा कहा कि 318दिन के धरने में हमने 12ओर साथियों को खो दिया लेकिन 50मीटर दुर बैठे जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा मजदूरों को भुगतान करवाने को लेकर अभी तक कोई बात नहीं की आपके धरने की ताकत आगे झुककर सरकार ने जे के सिंथेटिक की जमीन को अधिग्रहण तो कर लिया है लेकिन अभी धरने की मुख्य मांग मजदूरों को उनका हक अधिकार देने 28साल से फैक्ट्री की तरफ बकाया वेतन भुगतान करने की मांग पूरी नहीं हो पाई है जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राजस्थान सरकार को साफ आदेश जारी किया जा चुका है कि जे के सिंथेटिक के 4200मजदूरों का फैक्ट्री की तरफ 28साल पहले की गई अपनी मेहनत का 260करोड़ रुपयों से अधिक का वेतन बकाया है जिसको जमीन अधिग्रहण के साथ राज्य सरकार मूल वेतन को 18%ब्याज जोड़कर भुगतान करना होगा,। सरकार द्वारा जे के सिंथेटिक की जमीन अधिग्रहण करने बाद बकाया वेतन भुगतान करने में देरी से धरने में शामिल महिलाओं और जे के मजदूरों और सीटू सदस्यों में रोष व्याप्त है जिसको लेकर धरने में शामिल मजदूरों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ आंदोलन को तेज करते हुए कलेक्ट्रेट रोड पर आक्रोश रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट गेट के सामने जोरदार नारेबाजी करते हुए बकाया वेतन भुगतान करने की और लगातार धरने शामिल होने वाले धरने के दौरान शहीद 12मजदूर साथियों के परिजनों को उचित मुआवजा देने और कोटा के विकास में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की सभी शर्तों को सरकार से लागु करवाने की मांग की गई,। 318वे दिन धरना स्थल पर सभा को कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्रसिंह, कालीचरण सोनी, केदार जोशी, सतीश चंद त्रिवेदी, हनुमान सिंह, सीताराम, कैलाशी बाई, राजकुमारी, राजू देवी, निर्मला बाई, कैलाशी बाई, रहीसा बानो आदि ने सम्बोधित किया,। धरने में मजदूरों की उपस्थिति के बारे जानकारी देते हुए कामरेड महावीर प्रसाद ने बताया कि धरने पर यूनियन के रजिस्टर में 720मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें 350महिलाएं शामिल है। कोटा जिले में स्मार्ट मीटर नहीं लगेगे सरकार ने विद्युत विभाग को आदेश जारी किए जिसकी सूचना बिजली वितरण विभाग जयपुर कोटा द्वारा भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी कोटा जिला सचिव हबीब खान को दी,। सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि स्मार्ट मीटर के विरोध में कोटा जिले में इटावा उपखण्ड क्षेत्र और कोटा शहर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया था जिसमें सरकार से मांग की गई थी कि स्मार्ट मीटर आमजनता की जेब काटने वाला स्मार्ट मीटर है इस मीटर को कोटा जिले में किसी आम बिजली उपभोक्ता के घर पर नहीं लगाने दिया जाए इस मीटर को लगाने पर रोक लगाई जाए सरकार ने कोटा जिले में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने का आदेश जारी कर दिया है जो संघर्ष की ओर जिले के तमाम सीपीआईएम कार्यकर्ताओं के साथ साथ तमाम मजदूरों आमबिजली उपभोक्ताओ की जीत है,। 318वे दिन धरने में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और जे के मजदूरों के साथ साथ सीटू के सैकड़ों कार्यकर्ता सीटू के लाल झंडे हाथों लेकर आक्रोश रैली में शामिल रहे और अंतिम निर्णय तक संघर्ष करने की शपथ ली धरने में उपस्थित मजदूरों ने कहा कि जब तक हमारा 28साल से फैक्ट्री की तरफ बकाया वेतन जो 500करोड़ रुपयों से अधिक का भुगतान सरकार द्वारा नहीं किया जाएगा तब तक जिला कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा,3
- #Welcome2026 नए साल का पहला दिन: राजस्थान में बदला मौसम: बीकानेर में मावठ के साथ ओलों की जबरदस्त बारिश: चित्तौड़गढ़ में तेज, कोटा में हल्की बारिश और कोहरे का दौर शुरू...1
- संभागीय आयुक्त ने पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में की एसआईआर प्रगति की समीक्षा दाईं मुख्य नहर की वितरिकाओं का किया निरीक्षण कोटा, 31 दिसम्बर। संभागीय आयुक्त एवं एसआईआर कार्यक्रम के रोल पर्यवेक्षक श्री अनिल कुमार अग्रवाल ने बुधवार को उप तहसील सुल्तानपुर में पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर के साथ बैठक कर विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से एसआईआर प्रक्रिया का फीडबैक लिया। साथ ही, बीएलओ एवं सुपरवाईजर से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में आगे की कार्यवाही एवं फील्ड स्तर पर आने वाली समस्याओं की जानकारी ली। संभागीय आयुक्त ने जिन मतदाताओं की मैपिंग नहीं हुई है उन्हें तामील नोटिस के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। संभागीय आयुक्त एवं सीएडी आयुक्त श्री अनिल कुमार अग्रवाल ने बुधवार को मूंडला के निकट दाईं मुख्य नहर से निकलने वाली मानसगांव माईनर एवं कल्याणपुरा वितरिका का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि नहर के क्लोजर में बीड़ एवं अन्य कचरे की सफाई करवाई जाए। उन्होंने मानस गांव वितरिका के आसपास किसानों से चर्चा कर उनसे जानकारी ली। किसानों ने बताया कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो रहा है और दोनों वितरिकाओं में पूर्ण क्षमता से जल प्रवाह हो रहा है। सीएडी अभियंताओं ने बताया कि किसानों की मांग के अनुसार समय-समय पर सिंचाई पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। संभागीय आयुक्त ने शोली माईनर के हेड पर स्थित होदी पर जाली लगाने के निर्देश दिए ताकि किसी तरह की जनहानि की संभावना नहीं रहे। _*दीगोद फार्म का किया निरीक्षण*_ संभागीय आयुक्त ने नान्ता फार्म के उप केन्द्र दीगोद फार्म का भी निरीक्षण किया। उन्होंने फार्म पर बीज उत्पादन की जानकारी ली तथा अनुसंधान परीक्षणों का अवलोकन किया। फार्म पर 30.78 हैक्टेयर क्षेत्र में गेहूं के बीज का उत्पादन तथा 0.96 हैक्टेयर क्षेत्र में अनुसंधान परीक्षण चल रहे हैं। उन्होंने फार्म में अन्य फसलों के बीज उत्पादन की संभावना तलाशने के निर्देश दिए।1
- सभी देशवासियों को नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं आप सभी को नए साल अच्छा गुजरे1