नालंदा में निर्दलीय प्रत्याशी की नामांकन सभा में भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज (शंकर कुमार सिन्हा, ब्यूरो चीफ़, दैनिक अयोध्या टाइम्स, नालंदा) 16 अक्टूबर 2025 बिहार शरीफ: नालंदा जिले के बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार तांती की नामांकन सभा में भारी भगदड़ मच गई। सभा में मौजूद भीड़ ने कुर्सियां तोड़ दीं, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार, नामांकन से पहले मनोज तांती ने अपने समर्थकों के मनोरंजन के लिए भोजपुरी सिंगर रोशन रोही को बुलाया था। रोशन रोही के मंच पर आने पर भारी भीड़ जुटी, और भीड़ बेकाबू हो गई। कुछ लोग मंच के पास जाने की कोशिश करने लगे, जिसे रोकने के प्रयास में हंगामा शुरू हो गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। भगदड़ के दौरान कुछ लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस बीच, मंच पर मौजूद रोशन रोही को भी सुरक्षा कारणों से मंच से उतरना पड़ा। कार्यक्रम की शुरुआत में जब समर्थकों को नाश्ता के पैकेट बांटे जा रहे थे, तब भीड़ बेकाबू हुई थी, लेकिन आयोजकों ने उस स्थिति को नियंत्रित कर लिया था। पिछले साल, सितंबर 2024 में मनोज तांती ने खुद को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जदयू का भावी प्रत्याशी घोषित किया था। पार्टी ने इसे आधिकारिक घोषणा न मानते हुए आंतरिक जांच की थी और बाद में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। मनोज तांती की पत्नी अनीता देवी बिहारशरीफ नगर निगम मेयर हैं। नामांकन और सभा आयोजन के दौरान अनुमति की शर्तों का उल्लंघन होने पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की। SDM के आवेदन पर मेयर पुत्र अमित कुमार के खिलाफ बिहार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिला प्रशासन ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि सभा के लिए अनुमति ली गई थी, लेकिन शर्तों का पालन नहीं किया गया।
नालंदा में निर्दलीय प्रत्याशी की नामांकन सभा में भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज (शंकर कुमार सिन्हा, ब्यूरो चीफ़, दैनिक अयोध्या टाइम्स, नालंदा) 16 अक्टूबर 2025 बिहार शरीफ: नालंदा जिले के बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार तांती की नामांकन सभा में भारी भगदड़ मच गई। सभा में मौजूद भीड़ ने कुर्सियां तोड़ दीं, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार, नामांकन से पहले मनोज तांती ने अपने समर्थकों के मनोरंजन के लिए भोजपुरी सिंगर रोशन रोही को बुलाया था। रोशन रोही के मंच पर आने पर भारी भीड़ जुटी, और भीड़ बेकाबू हो गई। कुछ लोग मंच के पास जाने की कोशिश करने लगे, जिसे रोकने के प्रयास में हंगामा शुरू हो गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। भगदड़ के दौरान कुछ लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस बीच, मंच पर मौजूद रोशन रोही को भी सुरक्षा कारणों से मंच से उतरना पड़ा। कार्यक्रम की शुरुआत में जब समर्थकों को नाश्ता के पैकेट बांटे जा रहे थे, तब भीड़ बेकाबू हुई थी, लेकिन आयोजकों ने उस स्थिति को नियंत्रित कर लिया था। पिछले साल, सितंबर 2024 में मनोज तांती ने खुद को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जदयू का भावी प्रत्याशी घोषित किया था। पार्टी ने इसे आधिकारिक घोषणा न मानते हुए आंतरिक जांच की थी और बाद में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। मनोज तांती की पत्नी अनीता देवी बिहारशरीफ नगर निगम मेयर हैं। नामांकन और सभा आयोजन के दौरान अनुमति की शर्तों का उल्लंघन होने पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की। SDM के आवेदन पर मेयर पुत्र अमित कुमार के खिलाफ बिहार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिला प्रशासन ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि सभा के लिए अनुमति ली गई थी, लेकिन शर्तों का पालन नहीं किया गया।
- Post by Shivlala Kumar1
- जिला जनसंपर्क कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया। प्रेस विज्ञप्ति (संख्या -02) 22 December. मधुबनी जिला में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव - 2025 में भाग लेने हेतु पश्चिम चम्पारण जिले की चयनित टीम आज रवाना हुई। 22.12.2025.1
- खाता 83 जो पेनुला खाश में कैलाश मिश्र के नाम से जमाबंदी है,, कुछ भू माफिया खरीद बिक्री कर दिए हैं,, जो मामला कोर्ट में लंबित है और जमाबंदी कर्मचारी के द्वारा करने का प्रयास हो रहा है,,1
- thawe mandir mata rani ko mukut aur har chadhane ke bad aadarniya bidhayak ji pahunche sasamusa sugar mill1
- maa 🙏🙏🙏🙏🙏🙏1
- ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे भवानी मंदिर में कुचायकोट से जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय अपने बडे भाई सतीश पांडेय के साथ सोमवार को मां को 2.64 करोड के सोने-चांदी के गहने चढाए हैं। उन्होंने बिंदी, मुकुट, हार, गले का चोकर और कान की बाली से मां का श्रृगार किया। उन्होंने अपने भाई के साथ उनकी पूजा-अर्चना भी किया। जदयू विधायक ने कहा, 'जिसने भी मां के श्रंगार पर हाथ डाला है, वो इंसान नहीं दानव है। 24 घंटे के अंदर मां दुर्गा उनका वध करेंगी। आगे कोई भी मां की तरफ आंख उठाकर देखने वाला नहीं होगा।' विदित हो कि 17 दिसंबर कि रात को मंदिर से करीब 1.08 करोड की चोर हुई थी। चोरों ने गर्भगह में घुूसकर मां दुर्गा की प्रतिमा से सोने-चांदी के हार, लॉकर में रखा मूकट और अन्य गहनों की चोरी की। चोर मंदिर के अंदर रखे 50 किलो के दानपेटी को भी उठाकर ले गए...1
- हमारे गांव में 99% लोग करोड़पति हैं करोड़पति बनने का राज जानना है तो पूरा वीडियो अवश्य देखिएगा र्शत यह है इनकम टैक्स वाले को नहीं बताना है1
- Post by Shivlala Kumar1
- s ♥️k ♥️♥️प्रजापति♥️♥️♥️♥️♥️1