सरस्वती विद्या मंदिर मंदिर में कन्या भारती कालेज संसद गठित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की शाहजहांपुर ( संजय मिश्रा ) सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज तिलहर में कन्या भारती संसदीय शपथ गृहण समारोह का कार्यक्रम मुख्य अतिथि एल० बी०डी०गर्ल्स इन्टर कालेज तिलहर की प्रधानाचार्या अनीता पाण्डेय की उपस्थिति में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की वन्दना के साथ हुआ। हुआ उसके पश्चात कन्याभारती के समस्त सदस्यों ने शपथ ग्रहण की जिसमें सर्व प्रथम कन्या भारती संसद की प्रधानमंत्री शालिनी मौर्य उप प्रधानमंत्री पावनी सिंह संसदीय कार्यमंत्री शीतल राजपुत अदिति वशिष्ठ सोनम यादव सेनापति साक्षी वर्मा, उप सेनापति व शिक्षामंत्री मानती गुप्ता, गुप्ता, उप शिक्षामंत्री वन्दना मंत्री कंचन शक्ला, उन्नति कश्यप, खेल मंत्री वरिष्का, सुहानी वर्मा पर्यावरण मंत्री माधवी वशिष्ठ प्रियंका बालसभा प्रमुख श्रुति, तृषा सांस्कृतिक प्रमुख अम्बिका शभि गर्ग अतिधि मंत्री गुजन शुक्ला नेहा महिमा जलमंत्री बाहन मंत्री प्राची, खुशी, चिकित्सा मंत्री ज्योति सिंह अंशिका वर्मा विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्री मंत्री सिमरन दीप कौर भविष्य कौशल वंशिका, शालू मौर्य कशिश, इल्गा अनुशासन शशि शर्मा ने शपथ ग्रहण की तथा सभी अपने पद के अनुरूप जिम्मेदारी का निर्वाहन करने की संकल्प लिया । मुख्य अतिथि श्री मती अनीता पाण्डेय ने समस्त कन्याभारती के पदाधिकारियों को मातृत्व शक्ति को प्रदर्शित करने एवं जिम्मेदारी का निर्वाहन करने को प्रेरणा दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जितेन्द्र सिंह चौहान ने कन्याभारती के पदाधिकारियों को आत्म विश्वास अनुशासन, नेतृत्व क्षमता से अवगत कराया। कन्याभारती की प्रमुख रेशम मिश्रा ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा छात्र संसद प्रमुख जितेन्द्र मिश्रा ने भविष्य में राष्ट्रनिर्माण व नेतृत्व की प्रेरणा दी । तथा कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता जितेन्द्र मिश्रा ने किया।
सरस्वती विद्या मंदिर मंदिर में कन्या भारती कालेज संसद गठित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की शाहजहांपुर ( संजय मिश्रा ) सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज तिलहर में कन्या भारती संसदीय शपथ गृहण समारोह का कार्यक्रम मुख्य अतिथि एल० बी०डी०गर्ल्स इन्टर कालेज तिलहर की प्रधानाचार्या अनीता पाण्डेय की उपस्थिति में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की वन्दना के साथ हुआ। हुआ उसके पश्चात कन्याभारती के समस्त
सदस्यों ने शपथ ग्रहण की जिसमें सर्व प्रथम कन्या भारती संसद की प्रधानमंत्री शालिनी मौर्य उप प्रधानमंत्री पावनी सिंह संसदीय कार्यमंत्री शीतल राजपुत अदिति वशिष्ठ सोनम यादव सेनापति साक्षी वर्मा, उप सेनापति व शिक्षामंत्री मानती गुप्ता, गुप्ता, उप शिक्षामंत्री वन्दना मंत्री कंचन शक्ला, उन्नति कश्यप, खेल मंत्री वरिष्का, सुहानी वर्मा पर्यावरण मंत्री माधवी वशिष्ठ प्रियंका बालसभा प्रमुख श्रुति, तृषा सांस्कृतिक प्रमुख अम्बिका शभि गर्ग अतिधि मंत्री गुजन शुक्ला
नेहा महिमा जलमंत्री बाहन मंत्री प्राची, खुशी, चिकित्सा मंत्री ज्योति सिंह अंशिका वर्मा विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्री मंत्री सिमरन दीप कौर भविष्य कौशल वंशिका, शालू मौर्य कशिश, इल्गा अनुशासन शशि शर्मा ने शपथ ग्रहण की तथा सभी अपने पद के अनुरूप जिम्मेदारी का निर्वाहन करने की संकल्प लिया । मुख्य अतिथि श्री मती अनीता पाण्डेय ने समस्त कन्याभारती के पदाधिकारियों को मातृत्व शक्ति को प्रदर्शित करने एवं जिम्मेदारी का
निर्वाहन करने को प्रेरणा दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जितेन्द्र सिंह चौहान ने कन्याभारती के पदाधिकारियों को आत्म विश्वास अनुशासन, नेतृत्व क्षमता से अवगत कराया। कन्याभारती की प्रमुख रेशम मिश्रा ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा छात्र संसद प्रमुख जितेन्द्र मिश्रा ने भविष्य में राष्ट्रनिर्माण व नेतृत्व की प्रेरणा दी । तथा कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता जितेन्द्र मिश्रा ने किया।
- कोतवाली पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ युवक को किया गिरफ्तार #pk24news #shahjahanpurnews1
- उस्मान हादी की मौत बंग्लादेश में बबाल #indianews24 #bangladesh #india #pakistan #UsmanHadi #news1
- मैं हमारे सारे मुस्लिम रहनुमाओं को कहना चाहता हूं कि नीतीश कुमार के खिलाफ एक्शन ले ~शाही इमाम पंजाब1
- जब TT ने बुर्का पहने महिला के लिए ट्रेन टिकट मांगा, तो उसने कहा, "मैं तुम्हें टुकड़े-टुकड़े कर दूंगी" जाओ और पीएम मोदी से मेरे बारे में पूछो? ट्रेनों में बुर्के पर प्रतिबंध लगाएं सरकार.1
- चुर्रा-कुलड़िया मार्ग पर झाड़ियों से राहगीर परेशान। आवारा पशुओं और जीव-जंतुओं से हादसे का खतरा, प्रशासन बेखबर।1
- शाहजहांपुर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जरियनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।1
- अल्हागंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 👉तमंचा, कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद शाहजहांपुर। थाना अल्हागंज पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मारपीट, तोड़फोड़ और लूट की घटना में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध शस्त्रों की रोकथाम अभियान के तहत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में थाना अल्हागंज पुलिस टीम 19 दिसंबर को क्षेत्र में गश्त और संदिग्ध व्यक्ति-वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 10 नवंबर को बजरंग ढाबे पर हुई मारपीट, तोड़फोड़ और मोबाइल छीनने की घटना में शामिल एक अभियुक्त रामगंगा पुल के पास नदी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर खड़ा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर अभियुक्त को पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गौरव सिंह उर्फ अंकित सिंह पुत्र धीरेन्द्र सिंह उर्फ भैयालाल, उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी कस्बा व थाना राजेपुर, जनपद फर्रुखाबाद के रूप में हुई। तलाशी के दौरान अभियुक्त की जींस की पेंट से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसके अलावा अभियुक्त की निशानदेही पर घटनास्थल से करीब 150 मीटर आगे जंगल जलेबी के पेड़ के खोखले तने से पन्नी में रखे दो मोबाइल फोन—एक वन प्लस और दूसरा वीवो कंपनी का—बरामद किए गए, जिनका रंग ओसियन ग्रीन बताया गया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ थाना अल्हागंज में दर्ज मुकदमा संख्या 327/2025 में बीएनएस की गंभीर धाराओं के साथ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत है। इसके अलावा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें फर्रुखाबाद जनपद के थाना राजेपुर में दर्ज अन्य मामले शामिल हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक आदित्य कनौजिया, हेड कांस्टेबल अविनाश कुमार और कांस्टेबल पवन कुमार शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।1
- मदनापुर गुलैला का प्राचीन शिव मंदिर आस्था और इतिहास का जीवंत प्रमाण1
- उस्मान हादी की मौत बंग्लादेश में बबाल #indianews24 #bangladesh #india #pakistan #UsmanHadi #news5