तिरंगा यात्रा के दौरान भाजपा पदाधिकारी पर अभद्र टिप्पणी का आरोप, विवाद बढ़ा हरदोई, जिले में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी और एक स्थानीय व्यक्ति के बीच विवाद खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार सधई बेहटा निवासी आशीष सिंह सोलंकी पर आरोप है कि उन्होंने कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के प्रति अभद्र एवं आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया बताया गया कि यह तिरंगा यात्रा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री की अगुवाई में निकाली जा रही थी। इसी दौरान विवाद उत्पन्न हुआ, जिसमें आशीष सिंह सोलंकी पर भाजपा के संस्थापक सदस्य और ‘हिन्दू हृदय सम्राट’ लालकृष्ण आडवाणी के प्रति भी अशोभनीय शब्द कहने का आरोप लगा है। सूत्रों के अनुसार, मामले को लेकर हरदोई पुलिस को तहरीर प्राप्त हुई है और कार्यवाही की मांग की गई है। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि राष्ट्र के सम्मान और वरिष्ठ नेताओं की गरिमा के खिलाफ किसी भी प्रकार की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। #hardoinews #HardoiPolice #hardoi #hardoi_city #BJPGovernment #BJP4IND #BJPNEWS #YogiAdityanath #PMNarendraModi #tranding #trendingvideo #trendingpost #NewsUpdate #politics #viralvideo
तिरंगा यात्रा के दौरान भाजपा पदाधिकारी पर अभद्र टिप्पणी का आरोप, विवाद बढ़ा हरदोई, जिले में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी और एक स्थानीय व्यक्ति के बीच विवाद खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार सधई बेहटा निवासी आशीष सिंह सोलंकी पर आरोप है कि उन्होंने कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के प्रति अभद्र एवं आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया बताया गया कि यह तिरंगा यात्रा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री की अगुवाई में निकाली जा रही थी। इसी दौरान विवाद उत्पन्न हुआ, जिसमें आशीष सिंह सोलंकी पर भाजपा के संस्थापक सदस्य और ‘हिन्दू हृदय सम्राट’ लालकृष्ण आडवाणी के प्रति भी अशोभनीय शब्द कहने का आरोप लगा है। सूत्रों के अनुसार, मामले को लेकर हरदोई पुलिस को तहरीर प्राप्त हुई है और कार्यवाही की मांग की गई है। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि राष्ट्र के सम्मान और वरिष्ठ नेताओं की गरिमा के खिलाफ किसी भी प्रकार की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। #hardoinews #HardoiPolice #hardoi #hardoi_city #BJPGovernment #BJP4IND #BJPNEWS #YogiAdityanath #PMNarendraModi #tranding #trendingvideo #trendingpost #NewsUpdate #politics #viralvideo
- https://www.facebook.com/share/v/1ZPKZDaMwk/2
- Post by Warish Miya1
- Post by Anoopshukla1
- फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना क्षेत्र में हाल ही में एक 10 वर्षीय बच्चे का शव आलू के खेत में मिला है, जो कुछ दिनों से लापता था और हत्या की आशंका जताई जा रही है; पुलिस जांच कर रही है, जबकि कुछ समय पहले इसी क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत और प्रेम प्रसंग के चलते महिला को जिंदा जलाने जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं, जो इलाके में तनाव का माहौल है, अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई व्हाइट1
- फर्रुखाबाद में पुलिस ने ईरानी बस्ती में छापा मारा, जहां लगभग 22 परिवार रहते फर्रुखाबाद में पुलिस ने ईरानी बस्ती में छापा मारा, जहां लगभग 22 परिवार रहते हैं। ये परिवार 50-60 साल से यहां रह रहे हैं और उन्हें सरकारी अनाज और राशन कार्ड जैसी सुविधाएं मिलती हैं। पुलिस ने इन परिवारों के दस्तावेजों की जांच की, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड और पासपोर्ट शामिल हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय और कई थानों का पुलिस बल मौजूद था। उनका कहना है कि अगर कोई अवांछित व्यक्ति पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी #farrukhabadउत्तरप्रदेश#गुना फर्रुखाबाद#कानपुर#आगरा#बरेली#शाहजहांपुर#मैनपुरी #इटावा#रामपुर#मथुरा#कन्नौज#बाराबंकी#भिंड#मुंबई #गुजरात#जालौन#पंजाब#दिल्ली#highlight #गुना#शाहजहांपुर#उत्तराखंड#रायबरेली#रूद्रपुर#फरीदाबाद #गाजियाबाद#भरथना#एटा#कासगंज#रामपुर#गोहाटी #दीमापुर#उज्जैन#जाबरा#नीमच#औरैया#लखनऊ #गंजडुंडवारा#जैथरा#अलीगढ़#आगरा#महाराष्ट्र#फरीदपुर#झांसी#नोएडा#ग्रेटर नोएडा#स्वर्णनगरी#बदायूं#मिर्जापुर#अमेठी#ऊसराहार#बिधूना#सिकंदरा#भरतपुर#कासगंज #अलीगंज#कुराओली#करहल#जालंधर#जलालाबाद #हरदोई#उन्नाव#खुर्जा#शिकोहाबाद#फिरोजाबाद#मेंहदीपुर#जयपुर#राजस्थान1
- मनुष्य का शरीर मोक्ष का कारण धाम भगवान की करुणा से मनुष्य जीवन मिलता है यह बात असलनापुर गांव में चल रहे विष्णु महायज्ञ एवं श्री मदभागवत कथा के चौथे दिन कथावाचक ज्योतिर्मयानन्द महाराज महामन्डलेश्वर अखंड परमधाम हरिद्वार ने कही बाद में उन्होंने गजेन्द्र मोक्ष, वामन व राजा बलि प्रसंग एवं भगवान श्रीकृष्ण की जन्म लीला का व्यख्यान करते हुये बताया कि राजा बलि को यह अभिमान था कि उसके बराबर सामर्थ्य इस संसार में कोई नहीं है। भगवान ने राजा बलि का अभिमान चूर करने के लिए वामन का रूप धारण किया और भीक्षा मांगने राजा बलि के पास पहुंच गए।1
- जलालाबाद तहसील के चौरसिया गांव में बीती रात बिजली की चिंगारी से भीषण आग लग गई। इस घटना में बठिया (गोबर के उपले), यूकेलिप्टस की लकड़ियां और पुआल के ढेर जलकर राख हो गए। यह सारा सामान सूखे पड़े एक तालाब में रखा हुआ था, जिससे कई ग्रामीणों को हजारों का नुकसान हुआ है1
- Post by Anoopshukla1