Shuru
Apke Nagar Ki App…
बैराड पुलिस द्वारा अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब 80 लीटर जप्त कर आरोपी मुकेश कुशवाह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
Ram Manohar Mishra
बैराड पुलिस द्वारा अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब 80 लीटर जप्त कर आरोपी मुकेश कुशवाह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- करेरा - महिला के साथ मारपीट व गाली-गलौज का ज़ो वीडियो वायरल,बस कंडेक्टर महेन्द्र रावत निवासी मसूदपुर ने जिस महिला के साथ अभद्रता की थी सुनिए क्या बोली1
- *वन विभाग द्वारा आयोजित ‘अनुभूति कार्यक्रम’, विद्यार्थियों ने जाना जंगल और ऐतिहासिक धरोहरों का महत्व* करैरा —वन विभाग करैरा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए ‘अनुभूति कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को प्रकृति, जंगल, वन्य प्राणी एवं जैव विविधता के प्रति जागरूक करना रहा। इस अवसर पर विद्यार्थियों को जंगल भ्रमण कराकर पेड़-पौधों की विभिन्न प्रजातियों, वन्य जीवों तथा उनके संरक्षण के महत्व की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में सीएम राइज स्कूल करैरा एवं शासकीय हाई स्कूल मुंगावली के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। वन विभाग की टीम द्वारा बच्चों को क्षेत्र के प्रमुख प्राकृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया। विद्यार्थियों को प्राचीन एवं धार्मिक स्थल कुण्डलपुर ले जाया गया, जहाँ यह मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण द्वारा माता रुक्मिणी का हरण यहीं से किया गया था। साथ ही बच्चों को केरखो झरना, सिंध नदी पर स्थित भरका झरना सहित अन्य प्राकृतिक स्थलों की जानकारी दी गई तथा उनसे जुड़ी ऐतिहासिक एवं पौराणिक गाथाओं से अवगत कराया गया। वन अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बताया कि जंगल केवल प्राकृतिक संसाधन नहीं बल्कि मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। पेड़-पौधों और वन्य प्राणियों का संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी का भाव विकसित करते हैं।कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम में करैरा रेंजर लक्ष्मण सिंह मीना, डिप्टी रेंजर अरविंद मिश्रा, कुलदीप सिंह गौर, शिमला माशराम, राजाराम करोठिया, हेमराज शाक्य, बालीराम अहिरवार, बृजेश राय सहित वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही वन आरक्षक आदित्य प्रकाश भार्गव, सौरभ तिवारी, संदीप शर्मा, बेटू शर्मा एवं आसपास के बीट प्रभारी भी कार्यक्रम में शामिल रहे। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों ने वन विभाग का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।1
- यह भाजपा ने गलत कानून बनाया है1
- Post by Deepak Journalist1
- #शिवपुरी-करैरा थाना क्षेत्र में #महिला के साथ मारपीट व गाली-गलौज का #वीडियो वायरल के बाद #करैरा पुलिस ने कंडेक्टर #महेन्द्र_रावत निवासी मसूदपुर पर किया #मामला दर्ज....? #shivpuri #shivpurisp Sanjeev Raj Suryavanshi #bus #KareraPolice1
- जय भीम 💙💙 संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर कोटि-कोटि नमन 14 अप्रैल को जयंती मनाई जाती है पूरे विश्व में1
- *आपनो तो सेठ साँवरा सेठ* 🌹🌷🌹🛑🛑🌹🌷 *ֆɛtɦ_stօ__ֆǟռաʀօ* ▬▬▬d▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬ *बोल श्री साँवरिया सेठ की जय* ▬▬▬▬ஜ۩s۞۩ஜ▬▬▬▬ *लो कर लो आज के दर्शन मेरे सांवरिया सेठ जी का* *🌺🙏🏻जय श्री श्याम 🙏🏻🌺*1
- भूमि विवाद में महिला ने लगाए मारपीट व धमकी के आरोप, पुलिस पर FIR दर्ज न करने का आरोप* शिवपुरी।जिले के बदरवास तहसील अंतर्गत ग्राम तरावली में भूमि विवाद को लेकर एक महिला द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पीड़िता श्रीमती चन्द्रकांता चंदेल ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को शिकायत पत्र सौंपकर आरोप लगाया है कि उसके हिस्से की जमीन पर जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है और विरोध करने पर गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। शिकायत के अनुसार, प्रार्थिया अपने पति शिवपाल चंदेल के साथ ग्राम तरावली की निवासी है। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उसकी पैतृक भूमि पर बिना सहमति दीवार खड़ी की जा रही है। जब प्रार्थिया ने इसका विरोध किया तो संबंधित व्यक्तियों द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकाया गया। पीड़िता का कहना है कि दिनांक 10 जनवरी 2026 की शाम करीब 7 बजे उसके साथ गाली-गलौज की गई तथा मारपीट करने की कोशिश भी की गई। महिला ने बताया कि घटना के बाद उसने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन थाने में शिकायत दर्ज कराने पर कथित रूप से रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पीड़िता का आरोप है कि उसे कागजी कार्रवाई के नाम पर भगा दिया गया, जिससे उसे न्याय नहीं मिल पाया।प्रार्थिया ने अपने आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि विवादित भूमि को लेकर भविष्य में किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में उसने प्रशासन से मांग की है कि संबंधित लोगों के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी और उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।1