Shuru
Apke Nagar Ki App…
More news from राजस्थान and nearby areas
- आज का मोटिवेशन https://amzn.to/48OgqFx1
- डीग से निकली धौलागढ एवम कैलादेवी झील के लिये पैदल यात्रा हर वर्ष की भांति देवी मां की 37 वी पैदल पदयात्रा एवं 39 वी कैला देवी झील का वाडा3 तारीख को पहुंचेगी 4 तारीख को विशाल भंडारा एवं कीर्तन का आयोजन किया जाएगादी शहर से हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुषबैंड बाजा ढोल नगाड़ों के साथ झूमते गाते माता की जयकारों के साथपैदल यात्रा करते हुए जा रहे है देवी माता के डोला के साथ मे जगह जगह पुष्प वर्षा व स्वागत आरती उतारी गई डीग से रिपोर्टर अमरदीप सेन जिला डीग राजस्थान3
- शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे दो गुट आपस में भिड़े, जमकर चले लात घुसे वृंदावन । गुरुवार की सांय विवाद के बाद शिकायत करने पहुंचे दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों में थाने में ही जमकर मारपीट होने लगी। हालात बिगड़ते देखकर काबू करने के लिए पुलिस को हल्के फुल्के बल का प्रयोग करना पड़ा। जिसके बाद पुलिस ने मर्यादा का उलंघन करने के आरोप में दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया। कुछ देर के लिए थाने में अफरा तफरी मच गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला विगत तीन साल से अपने पति को छोड़कर अन्य एक व्यक्ति के साथ रह रही है। जिसकी शिकायत करने के लिए उसका पति अपने परिजनों के साथ वृंदावन कोतवाली आया था। इसी बीच महिला व उसका आशिक भी कोतवाली पहुंच गया। फिर क्या था, पत्नी की बे बपाही से प्रताड़ित पति व उसके परिजनो ने थाने में उसके आशिक पर हाथ सेकना शुरू कर दिया। जिससे थाने में अफरा तफरी मच गई। शोर शराबे को देख थाने में मौजूद पुलिस कर्मी बीच बचाव करने लगे। लेकिन जब झगड़ा कर रहे लोग पुलिस के समझाने के बाद भी शांत नहीं हुए तो पुलिस को हल्के फुल्के बल का प्रयोग करना पड़ा। वही वृंदावन कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांडे ने बताया वृंदावन कोतवाली में हंगामा करने वाले लोगों को शांति भंग के आरोप में जेल भेजा गया है।1
- जीवन में “कान भरने वाले” लोगों से हमेशा सतर्क रहें। ये लोग दूसरों को बहकाकर समस्याएँ और कलह पैदा करते हैं। महाभारत और रामायण में भी मामा शकुनी और मंथरा जैसे उदाहरण दिखाई देते हैं कि कैसे कान भरने से बड़े हादसे और परेशानियाँ होती हैं। इसलिए ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखना और समझदारी से काम लेना जरूरी है।1
- मंदिर हनुमान घड़ी पेहल पाहडी पर1
- धौलपुर सरमथुरा की न्यूज़ खबर सर मथुरा में अस्पताल में पूजा जाट अपने धमकी दी के सभी मेडिकल डॉक्टर पर बलात्कार का केस लगाया या झूठ कैसे लग रही है मुकदमा डॉक्टर गोरेलाल जी ने उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कर दी1
- आई आपको बताते चले आज आगरा शहर में कृष्ण नगर से लेकर बाबा खाटू श्याम जीवनी मंडी मंदिर तक निशानी यात्रा निकाली गई इस निशान यात्रा में सभी ने बाबा की निशान लेकर जय जयकार करते हुए रथ यात्रा भी निकल गई बताया गया कि इस निशान यात्रा को हर साल 2 तारीख को निकाली जाती है और इसमें प्रसादी का भी आयोजन किया जाता है बाबा के दरबार में सभी अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं जय श्री श्याम बाबा की जय नेशनल मीडिया न्यूज़ एजेंसी के माध्यम से आगरा से पत्रकार धर्मेंद्र कुमार राजपूत की हैखास खबर1
- आज का हैल्थ टिप्स https://amzn.to/491OD4w1