Shuru
Apke Nagar Ki App…
भारत की संस्कृति और हिंदी भाषा ने अंतरिक्ष में ऐतिहासिक पहचान बनाई 🇮🇳🚀।1931 की फ़िल्म आलम आरा का गीत “जात कहाँ हो” दुनिया का एकमात्र हिंदी गीत है, जो धरती से निकलकर हमारे सौरमंडल के बाहर पहुंच चुका है। यह गीत वॉयेजर-1 के गोल्डन रिकॉर्ड के साथ आज भी अंतरतारकीय अंतरिक्ष में तैर रहा है, जहां भारत की आवाज़ सितारों के बीच गूंज रही है 🎵🌌। #HindiPride #IndianCulture #Voyager1 #GoldenRecord #SpaceHistory #DesiPride #IndiaInSpace #MusicInSpace #Explore
द संक्षेप
भारत की संस्कृति और हिंदी भाषा ने अंतरिक्ष में ऐतिहासिक पहचान बनाई 🇮🇳🚀।1931 की फ़िल्म आलम आरा का गीत “जात कहाँ हो” दुनिया का एकमात्र हिंदी गीत है, जो धरती से निकलकर हमारे सौरमंडल के बाहर पहुंच चुका है। यह गीत वॉयेजर-1 के गोल्डन रिकॉर्ड के साथ आज भी अंतरतारकीय अंतरिक्ष में तैर रहा है, जहां भारत की आवाज़ सितारों के बीच गूंज रही है 🎵🌌। #HindiPride #IndianCulture #Voyager1 #GoldenRecord #SpaceHistory #DesiPride #IndiaInSpace #MusicInSpace #Explore
More news from Raipur and nearby areas
- https://youtu.be/RkvkHHBAT6o?si=HWAPzU5yCCCritFb तिल्दा में बालिका दिवस का भव्य आयोजन , कार्यक्रम में दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।1
- छ.ग. झेरिया यादव समाज का प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 08 फरवरी को छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज गोढ़ी परिक्षेत्र और जिला दुर्ग के तत्वावधान में समाजिक सम्मेलन, युवक-युवती परिचय और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 8 फ़रवरी को किया जाएगा। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि -मान. श्री गजेन्द्र यादव जी केबिनेट मंत्री- शिक्षा, विधि विधायी, ग्रामोद्योग छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर (छ.ग.) अति विशिष्ट अतिथि - रामकुमार यादव जी चंद्रपुरविधायक अध्यक्षता -मान. श्री जगनीक यादव जी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज - विशिष्ट अतिथि - मान. श्रीमती सरस्वती बंजारे जी अध्यक्ष- जिला पंचायत, दुर्ग मान. श्री भगत सिंह यादव जी प्रदेश उपाध्यक्ष छ.ग. झेरिया यादव समाज मान. श्री जगतराम यादव जी प्रदेश संरक्षक - छ.ग. झेरिया यादव समाज मान. श्री सुन्दर लाल यादव जी प्रदेश सचिव छ.ग. झेरिया यादव समाज मान. श्री राजू यादव जी राज. प्र. प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. झेरिया यादव समाज मान. श्री जीतेन्द्र यादव जी सभापति-जिला पंचायत, दुर्ग मान. श्री ठाकुर राम यादव जी जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज मान. श्री जी.आर. यादव जी प्र. कोषाध्यक्ष-छ.ग. झेरिया यादव समाज मान. श्री मनोज यादव जी प्र. सं. सचिव छ.ग. झेरिया यादव समाजमान. श्री आर.डी. यादव जी प्र. कार्य. सदस्य छ.ग. झेरिया यादव समाज मान. श्री रंजीत यादव जी प्र. कार्य. सदस्य छ.ग. झेरिया यादव समाज मान. श्री बंशीलाल यादव जी पदेन प्रबंधकारिणी सदस्य मान. श्री दाऊ आनंद ताम्रकार जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा मान. श्री नागेश साहू जी पदेन जनपद सदस्य, क्षेत्र क्र. 10, धमधा मान. श्री मंगल प्रसाद यादव जी जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष, छ.ग. झेरिया यादव समाज ▶ मान. श्री राजू यादव जी। जिला महामंत्री, छ.ग. झेरिया यादव समाज मान. श्रीमती देवश्री, मनीष मढ़रिया जी सरपंच एवं पंचगण ग्राम पंचायत - चेटुवा मान. श्री भरतलाल मढ़रिया (समाजसेवी) मान. श्री कुंज बिहारी बंछोर (समाजसेवी) मान. श्री बिसौहा राम मढरिया (समाजसेवी) 1 /पाटन, 2/ भिलाई चरोदा, 3/भिलाई महानगर, 4/दुर्ग महानगर, 5/ धमधा, 6/गोरपा, 7/दारगांव मोहरेंगा, 8/अहिवारा, 9/गोढ़ी, 10/ पाउवारा, 11/ जामुल 12/ कुम्हारी , सहित अन्य उपस्थित रहेंगे2
- 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कलेक्टर प्रतिष्ठा मंगाई ने कलेक्टर परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया ध्वजारोहण से पूरा उन्होंने महात्मा गांधी एवं छत्तीसगढ़ महतारी की विधिवत पूजा अर्चना कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया इसके उपरांत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का भी भावपूर्ण गायन किया गया।1
- शासकीय प्राथमिक शाला दुल्लापुर में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया, 26 जनवरी सोमवार को सुबह 11 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि शासकीय प्राथमिक शाला दुल्लापुर में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य और गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरे विद्यालय परिसर को राष्ट्रीय ध्वज, रंग-बिरंगे गुब्बारों और देशभक्ति से ओतप्रोत सजावट से सजाया गया था। सुबह ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जहां तिरंगे को सलामी देकर सभी ने राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। बच्चों ने भारत की एकता, अखंडता और विविधता को अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। इन रंगारंग कार्यक्रमों ने उपस्थित ग्रामीणों और अभिभावकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर संविधान के आदर्शों और लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। शिक्षकों ने बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए देश के प्रति कर्तव्य और जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति सम्मान और गर्व की भावना व्यक्त की। पूरे आयोजन के दौरान देशभक्ति का माहौल बना रहा और शासकीय प्राथमिक शाला दुल्लापुर का यह गणतंत्र दिवस समारोह सभी के लिए यादगार बन गया।1
- भारती1
- ***सरपंच के इंतजार में ध्वजारोहण में देरी, राष्ट्रीय ध्वज संहिता की अवहेलना शिक्षकों की लापरवाही बनी गांव में चर्चा का विषय*** संवाददाता- विजय शंकर तिवारी देश दुनिया की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे https://www.prabhatnews24.in/single/sarpanch-ke-intezar-mein-dhvjaropan-mein-deri-rashtriy-dhwaj-sanhita-ki-avighna और भी हर तरह की खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे What's group से जुड़े https://chat.whatsapp.com/F6JIC5Pbn6DEU4I5RyeKDD खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें 6260187193 सत्य के पुजारी - विजय तिवारी 🙏🙏🙏🙏🙏 जहां सच है वहां हम है।1
- https://youtu.be/mgUgCGupDV8?si=Nuyo1tgo7SdFholl वंदे मातरम् 150 वर्ष: तिल्दा में गूंजा राष्ट्रगान, ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र में आध्यात्मिक उत्सव1
- बेमेतरा जिले में 77 वा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 को पूर्ण गरिमा उत्साह एवं देशभक्ति के वातावरण में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जिला मुख्यालय बेमेतरा के बेसिक मैदान में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कॉर्पोरेट की सलामी ली इसके पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु आदर्श के जनता के नाम संदेश का वाचन किया ध्वजारोहण उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा शांति एवं एकता के प्रति तिरंगे रंग के गुब्बारे को आकाश में छोड़ा गया समझ में विभिन्न तरह विधायक दीपेश साहू बेमेतरा कलेक्टर प्रतिष्ठा मंगाई बेमेतरा पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारीजनप्रतिनिधि।1
- पैलिमेटा में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित, स्थानीय दुकानदारों ने फहराया ध्वज, 26 जनवरी सोमवार को दोपहर 12 बजे प्राप्त मिली जानकारी अनुसार बता दें कि 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम पैलिमेटा बस स्टैंड पास राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों ने मिलकर समारोह को भव्य बनाया। ध्वजा रोहण में नेहरू जंघेल, अचनलाल प्रजापती, मोहनू साहू, आसाराम साहू, कामराज जंघेल, पदमाकर जंघेल, केमेश साहू, कान्हा जायसवाल, यशवंत साहू, देवा साहू, दिनेश जंघेल, हेमंत जंघेल और हरेश्वर जंघेल उपस्थित थे। स्थानीय नागरिकों ने राष्ट्रगान और जय हिंद के नारों के साथ देशभक्ति की भावना प्रदर्शित की।1