स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत मदरसा के छात्राओं की हुई स्वास्थ्य जाँच --महावारी स्वच्छता, पोषण परामर्श के साथ स्वस्थ जीवन के बताए गए उपाए (शैलेन्द्र कुमार भार्गव राज्य कार्यालय प्रभारी दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) बेतिया 22 सितंबर 2025 बेतिया:-स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" के तहत जिले के सभी प्रखंडो के विद्यालय के बालिकाओं की स्वास्थ्य जाँच की जा रही है,इसी अभियान के तहत सोमवार को मदरसा कासीमूल उलूम बसंतपुर प्रखंड बगहा एक में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा मेडिकल कैंप लगाया गया, जहाँ लड़कियो की एनीमिया, वजन आदि की जाँच की गईं। मौके पर आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ रंजन कुमार मिश्रा ने बताया की स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया था,जिसमें चिकित्सकों के द्वारा 150 से अधिक छात्राओं की स्वास्थ्य जाँच की गईं। उन्होंने बताया की जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर टीकाकरण भी किया जा रहा है। भारत सरकार के द्वारा 02 अक्टूबर तक देश मे राष्ट्रव्यापी मुहीम चलाया जा रहा है,जिसमें महिलाओं एवं बच्चीयों के स्वास्थ्य एवं पोषण को बेहतर बनाने पर कार्यक्रम संचालित है। वहीं 09 से 14 वर्ष तक की बालिकाओं को एचपीवी का टिका भी दिया जा रहा है। सभी स्वस्थ लड़कियों को यह टिका लेना चाहिए, कैंप में दवाईयां भी वितरण की गईं।मौके पर महावारी स्वच्छता, पोषण परामर्श के साथ स्वस्थ जीवन के उपाय डॉ रंजन मिश्रा, डॉ प्रभात कुमार, प्रधानाध्यापक हयात अहमद ने बताए।मौके पर आरबीएसके डीसी डॉ रंजन मिश्रा, डॉ प्रभात कुमार, डॉ अंजुम आरा,प्रधानाध्यापक हयात अहमद, शिक्षक मो. वलीउल्लाह,फरमाशिस्ट साकेत बिहारी, शरण,कॉउंसलर राजकिशोर शर्मा, एएनएम रेणु कुमारी व अन्य उपस्थित थे।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत मदरसा के छात्राओं की हुई स्वास्थ्य जाँच --महावारी स्वच्छता, पोषण परामर्श के साथ स्वस्थ जीवन के बताए गए उपाए (शैलेन्द्र कुमार भार्गव राज्य कार्यालय प्रभारी दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) बेतिया 22 सितंबर 2025 बेतिया:-स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" के तहत जिले के सभी प्रखंडो के विद्यालय के बालिकाओं की स्वास्थ्य जाँच की जा रही है,इसी अभियान के तहत सोमवार को मदरसा कासीमूल उलूम बसंतपुर प्रखंड बगहा एक में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा मेडिकल कैंप लगाया गया, जहाँ लड़कियो की एनीमिया, वजन आदि की जाँच की गईं। मौके पर आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ रंजन कुमार मिश्रा ने बताया की स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया था,जिसमें चिकित्सकों के द्वारा 150 से अधिक छात्राओं की स्वास्थ्य जाँच की गईं। उन्होंने
बताया की जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर टीकाकरण भी किया जा रहा है। भारत सरकार के द्वारा 02 अक्टूबर तक देश मे राष्ट्रव्यापी मुहीम चलाया जा रहा है,जिसमें महिलाओं एवं बच्चीयों के स्वास्थ्य एवं पोषण को बेहतर बनाने पर कार्यक्रम संचालित है। वहीं 09 से 14 वर्ष तक की बालिकाओं को एचपीवी का टिका भी दिया जा रहा है। सभी स्वस्थ लड़कियों को यह टिका लेना चाहिए, कैंप में दवाईयां भी वितरण की गईं।मौके पर महावारी स्वच्छता, पोषण परामर्श के साथ स्वस्थ जीवन के उपाय डॉ रंजन मिश्रा, डॉ प्रभात कुमार, प्रधानाध्यापक हयात अहमद ने बताए।मौके पर आरबीएसके डीसी डॉ रंजन मिश्रा, डॉ प्रभात कुमार, डॉ अंजुम आरा,प्रधानाध्यापक हयात अहमद, शिक्षक मो. वलीउल्लाह,फरमाशिस्ट साकेत बिहारी, शरण,कॉउंसलर राजकिशोर शर्मा, एएनएम रेणु कुमारी व अन्य उपस्थित थे।
- Post by Santosh kumar1
- *तरियानी #थाना में एसपी #शैलेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में #जनता दरबार आयोजित,कई #मामलों का एक मौके पर #निष्पादन* ***************************** शिवहर/जिले के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में शुक्रवार को तरियानी थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक पहुंचे। इस दौरान 15 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया, जबकि शेष मामलों को संबंधित अधिकारियों को निष्पादन हेतु अग्रसारित किया गया। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा द्वारा जनता दरबार के माध्यम से जिले के प्रत्येक थाने में आम लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इस पहल से आम जनता को काफी सुविधा मिल रही है तथा समस्याओं का त्वरित समाधान भी हो रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रत्येक पंचायत भवन में भी जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा, जिससे लोगों को और अधिक सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। वहीं बेलहिया पंचायत के पूर्व मुखिया एवं वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार पप्पू ने बेलहिया के डॉक्टर हत्याकांड में अब तक की गई कार्रवाई से असंतोष व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक को अपनी बात रखी। इस पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है, लेकिन पुलिस मामले में पूरी तरह सक्रिय है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा द वॉयस ऑफ़ बिहार न्यूज़ डेस्क के लिए जिला #संवाददाता विनोद सिंह #राजपूत की रिपोर्ट1
- सीतामढ़ी बथनाहा थाना क्षेत्र के भगवानपुर मझौलिया मोड़ पर पिकअप वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान शंकर सिंह के 20 वर्षीय पुत्र बंटी कुमार के रूप में हुई है। #sitamarhi #सोनबरसा #accident #sitamarhipolice Expose Sitamarhi1
- जिला जनसंपर्क कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया। प्रेस विज्ञप्ति (संख्या - -01) 20 December. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार के प्रधान सचिव, श्री सी० के० अनिल ने आज समहारणालय सभागार में जिले के विभिन्न राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। 31.12.2025.1
- SSB 51 वीं वाहिनी ने BOP धरहरवा में की बड़ी कार्रवाई, पिकअप के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार फिर जो हुआ देखिए वीडियो। #vairalvideo #BreakingNews #UpdateNews #BiharNews #BiharPolice #Update #sit #sitamarhipolice #LocalNews #suryanetwork1
- thave durga mandir ka laukar rikhai tola road me mila yehi se laokar todkar le gaye hain chor1
- सावधान रहें हर पड़ोसी शरीफ नहीं होता कुछ जल मानसिकता के भी होते हैं- बेंगलुरु रंजीत रंजन1
- Post by Santosh kumar1
- भूमि सुधार जनकल्याण कार्यशाला अंचल कार्यालय को भू-माफियाओं और दलालों के हस्तक्षेप से मुक्त करने का संकल्प #DYCM #Bihar #action #co #PoliticalNews Nitish Kumar1