*पुरानी रंजिश में सुपारी लेकर पहचान कराने पहुंचा युवक, CCTV फुटेज आया सामने, ग्रामीणों की सतर्कता से टली बड़ी वारदात* *अमृतपुर/फर्रुखाबाद* जनपद फर्रुखाबाद के थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम रतनपुर पमारान में दो प्रधानों के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश का मामला अब और गंभीर होता नजर आ रहा है। आरोप है कि जानलेवा हमले की नीयत से सुपारी लेकर एक युवक गांव में पहचान कराने पहुंचा, जिसकी CCTV फुटेज भी सामने आई है। ग्रामीणों की सतर्कता से समय रहते युवक को पकड़ लिया गया, जिससे एक बड़ी आपराधिक घटना टल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम रतनपुर पमारान निवासी वर्तमान प्रधान पति रोहित कुमार कुशवाहा पुत्र शिशुपाल के घर 10 जनवरी 2026 को एक संदिग्ध युवक सोनू पुत्र इंद्रपाल, निवासी विर्राबाग, थाना कादरीगेट पहुंचा। सीसीटीवी फुटेज में युवक को घर के आसपास घूमते हुए, लोगों से पूछताछ करते और रास्तों की जानकारी लेते हुए साफ देखा जा सकता है। संदिग्ध गतिविधियों पर शक होने के बाद प्रधान पति ने गांव के संभ्रांत लोगों को मौके पर बुलाया। ग्रामीणों द्वारा कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर युवक ने सुपारी लेकर भेजे जाने की बात स्वयं कबूल की। पूछताछ के दौरान युवक द्वारा दिए गए बयान का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूरे मामले को स्वीकार करता नजर आ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार पूछताछ में यह भी सामने आया कि गांव के ही निवासी एवं पूर्व प्रधान लालू कुशवाहा युवक की जमानत कराने में शामिल रहे है। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को पकड़कर थाना अमृतपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते युवक को न पकड़ा जाता, तो गांव में कोई बड़ी और गंभीर वारदात हो सकती थी। घटना के बाद से गांव में भय और आक्रोश का माहौल है तथा पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी अमृतपुर संजय वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज व वायरल वीडियो सहित सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रधान पति रोहित कुमार कुशवाहा ने आरोप लगाया कि गांव के ही पूर्व प्रधान लालू कुशवाहा एवं न्यूटन लाला से उनकी पुरानी रंजिश है। उन्होंने आशंका जताई कि दोनों द्वारा उनके खिलाफ साजिश रची जा रही थी। रोहित कुमार कुशवाहा का कहना है कि कादरीगेट निवासी युवक सोनू को गांव में बुलाकर उनकी रेकी कराई जा रही थी, ताकि किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सके। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक सोनू पहले से आपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। बाहरी युवक के गांव में पकड़े जाने और वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। फिलहाल थाना अमृतपुर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं पूर्व प्रधान लाल कुशवाहा ने बताया कि इस पूरी घटना से हमारा कोई संबंध नहीं है अगर हम दोषी पाए जाते हैं तो हमारे खिलाफ कार्रवाई की जाए और कॉल डिटेल के माध्यम से इसका पता लगाया जाए कि कौन उसे युवक के संपर्क में था।
*पुरानी रंजिश में सुपारी लेकर पहचान कराने पहुंचा युवक, CCTV फुटेज आया सामने, ग्रामीणों की सतर्कता से टली बड़ी वारदात* *अमृतपुर/फर्रुखाबाद* जनपद फर्रुखाबाद के थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम रतनपुर पमारान में दो प्रधानों के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश का मामला अब और गंभीर होता नजर आ रहा है। आरोप है कि जानलेवा हमले की नीयत से सुपारी लेकर एक युवक गांव में पहचान कराने पहुंचा, जिसकी CCTV फुटेज भी सामने आई है। ग्रामीणों की सतर्कता से समय रहते युवक को पकड़ लिया गया, जिससे एक बड़ी आपराधिक घटना टल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम रतनपुर पमारान निवासी वर्तमान प्रधान पति रोहित कुमार कुशवाहा पुत्र शिशुपाल के घर 10 जनवरी 2026 को एक संदिग्ध युवक सोनू पुत्र इंद्रपाल, निवासी विर्राबाग, थाना कादरीगेट पहुंचा। सीसीटीवी फुटेज में युवक को घर के आसपास घूमते हुए, लोगों से पूछताछ करते और रास्तों की जानकारी लेते हुए साफ देखा जा सकता है। संदिग्ध गतिविधियों पर शक होने के बाद प्रधान पति ने गांव के संभ्रांत लोगों को मौके पर बुलाया। ग्रामीणों द्वारा कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर युवक ने सुपारी लेकर भेजे जाने की बात स्वयं कबूल की। पूछताछ के दौरान युवक द्वारा दिए गए बयान का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूरे मामले को स्वीकार करता नजर आ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार पूछताछ में यह भी सामने आया कि गांव के ही निवासी एवं पूर्व प्रधान लालू कुशवाहा युवक की जमानत कराने में शामिल रहे है। इसके बाद
ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को पकड़कर थाना अमृतपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते युवक को न पकड़ा जाता, तो गांव में कोई बड़ी और गंभीर वारदात हो सकती थी। घटना के बाद से गांव में भय और आक्रोश का माहौल है तथा पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी अमृतपुर संजय वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज व वायरल वीडियो सहित सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रधान पति रोहित कुमार कुशवाहा ने आरोप लगाया कि गांव के ही पूर्व प्रधान लालू कुशवाहा एवं न्यूटन लाला से उनकी पुरानी रंजिश है। उन्होंने आशंका जताई कि दोनों द्वारा उनके खिलाफ साजिश रची जा रही थी। रोहित कुमार कुशवाहा का कहना है कि कादरीगेट निवासी युवक सोनू को गांव में बुलाकर उनकी रेकी कराई जा रही थी, ताकि किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सके। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक सोनू पहले से आपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। बाहरी युवक के गांव में पकड़े जाने और वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। फिलहाल थाना अमृतपुर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं पूर्व प्रधान लाल कुशवाहा ने बताया कि इस पूरी घटना से हमारा कोई संबंध नहीं है अगर हम दोषी पाए जाते हैं तो हमारे खिलाफ कार्रवाई की जाए और कॉल डिटेल के माध्यम से इसका पता लगाया जाए कि कौन उसे युवक के संपर्क में था।
- Post by प्रशांत सनातनी3
- *खेत से तीन सोलर प्लेट और स्टार्टर चोरी,ताला तोड़कर दिया वारदात को अंजाम* *अमृतपुर/फर्रुखाबाद* क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात अज्ञात चोरों ने खेत में लगे सोलर सिस्टम को निशाना बनाते हुए तीन सोलर प्लेट और एक स्टार्टर चोरी कर लिया। घटना पीड़ित करन सिंह पुत्र सकटे लाल, निवासी जैल की मड़ैया के खेत की है। पीड़ित करन सिंह ने बताया कि रात करीब 10 बजे के बाद चोरों ने खेत में लगे सोलर सिस्टम का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब वह आलू की भराई करने खेत पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है, सोलर की तीन प्लेट गायब हैं और तार इधर-उधर बिखरे पड़े हैं। यह दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जांच-पड़ताल की और संबंधित थाना पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने पीड़ित से थाने जाकर लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देने को कहा है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से किसान दहशत में हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी जल्दी चोरों तक पहुंच पाती है।4
- फर्रुखाबाद में थाना राजेपुर में गांव निविया से लेकर गांव Sherakhar तक की रोड़ सही नहीं है 6 वर्ष होगे है अभी तक सड़क नहीं बनी है सड़क में गड़े है सही होने का नाम नहीं है1
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट धूप निकलने से लोगों को मिली राहत भरी साँस1
- लमकन गांव के पास हाईवे पर हादसा, युवक की मौत से मचा कोहराम1
- ok3
- हरदोई पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर जनपद में 'हम सबकी निगरानी गांव की जिम्मेदारी' कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तण्ड प्रताप सिंह ने शनिवार, 10 जनवरी की रात मंझिला थानाक्षेत्र के विजगवां गांव में एक रात्रि चौपाल का आयोजन किया। इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों और ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को सर्दी के मौसम में बढ़ने वाले अपराधों के प्रति जागरूक करना था। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ठंड बढ़ने के साथ ही रात में आपराधिक घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिसका लाभउठाकर अराजक तत्व चोरी या अन्य वारदातों को अंजाम देते हैं। इन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे जनपद में रात्रि चौपालों का आयोजन किया जा रहा है, जो अपराध नियंत्रण में प्रभावी सिद्ध हो रही हैं। थानाध्यक्ष मंझिला सत्येन्द्र कुमार ने समिति के सदस्यों को रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक नियमित रूप से गश्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सदस्यों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को देने का आग्रह किया, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके। इस रात्रि चौपाल में सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ-साथ बड़ी संख्या में अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।1
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट मेला गांव नगरिया में रासलीला का आयोजन1