Shuru
Apke Nagar Ki App…
Ramraj meena 9950518498
- Raj KumarKumher, BharatpurAshok Gahlot ko maar do exactly faston 18 October
- K.d.s. k.d.s.Nokha, Bikanerपाप का घड़ा जल्दी ही भरने वाला है जेसा कर्म करेगा वेसा फल देगा भगवान देर है अन्धेर नहीं है जय श्री राम 🙏on 16 October
- Ramesh KumarPaonta Sahib, SirmaurBeti ko chahiyeon 16 October
- Krishna MurariRajgir, Nalandaek photo wala Mera Pati aur bhutni ke chacha manto milkar mere Sath aane ko bar dushkarm Kiya hath munh bandhkar behoshi per dawai lekaron 15 October
- Ushtad KalyanpurTirwa, Kannaujes drendon ko phanse doon 14 October
- Chhaju lal SainiNeem-Ka-Thana, Sikarभाईसाब ये न्यूज पत्रिका में नीलवाबोon 14 October
- OM PRAKASH SOHAN LALAjmer, Rajasthanजय महादेव महाकाल की आदेश अभी वर्तमान में जो भारतीय जनता पार्टी के राज्य में हो रहा है उसके बारे में क्या कह रहा है म******on 14 October
More news from Kota and nearby areas
- खान सातलखेड़ी स्थित SDS स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ खान सातलखेड़ी स्थित SDS स्कूल में 23 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता (स्पोर्ट्स डे) का शुभारंभ हुआ। यह खेल महोत्सव दो दिन तक चलेगा। प्रतियोगिता में क्रिकेट, रिले दौड़, चम्मच -नींबू दौड़, सुई-धागा दौड़ सहित अनेक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि *खान सातलखेड़ी सरपंच *सुषमा गोठवाल, सरपंच प्रतिनिधि मुकेश गोठवाल, SDS स्कूल निदेशक कमलेश शर्मा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ संदीप शर्मा, प्रशांत मीणा, मिथिलेश वर्मा, दिनेश सिनोलिया द्वारा किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक *अविनाश जुनवाल* द्वारा किया जा रहा है।4
- नाहरगढ दीपावली न्यूज1
- हमारे झालावाड़ जिले का नजारा देखिए कालीसिंध नदी का1
- कछियाथाना विद्यालय में हुआ एसएमसी प्रशिक्षण का आयोजन। शाहाबाद ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में मां सरस्वती के पूजन के साथ एसएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण शुरू हुआ । संस्था प्रधान विपिन कुमार जैन ने बताया कि पीएमश्री विद्यालय योजनान्तर्गत संबंधित एसएमसी के 6 सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण स्थानीय कछियाथाना विद्यालय में प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम संस्थाप्रधान जैन और पीईईओ औगाड़ राजेंद्र प्रसाद मीणा ने मां सरस्वती का पूजन किया तत्पश्चात संगीत शिक्षक गगन शर्मा और आलम परिहार के निर्देशन में बालिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की उसके बाद सभी अतिथियों के स्वागत के लिए छात्र दीक्षा कश्यप संध्या खटीक राधिका खंगार एंड पार्टी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और तानिया कुशवाह और पूजा कुशवाह ने पीईईओ, संस्थाप्रधान और एसएमसी अध्यक्ष नारान कुशवाह सहित सभी एसएमसी सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत किया उसके बाद वर्षा ओझा चांदनी खंगार अनुष्का कुशवाह एंड पार्टी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। उसके बाद पीईईओ मीणा ने एसएमसी सदस्यों को विद्यालय से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात संस्था प्रधान ने विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी एसएमसी सदस्यों को दी। प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित हुए रामचरण कुशवाह ने एसएमसी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया।। संस्था प्रधान जैन ने बताया कि मध्यान्ह भोजन के पूर्व विद्यालय में हाथ धुलाई कार्यक्रम किया गया और विद्यालय समय समाप्ति के पूर्व "ईट राइट" अभियान के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने जीवन में स्वच्छ पेयजल और पौषक और ताजा भोजन का प्रयोग करके अपने आप को स्वस्थ बनाने का प्रयास करेंगे की शपथ ली इसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान के साथ आज के दिवस की गतिविधियां पूर्ण हुईं ।4
- *अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन ने आयुर्वेद शिविर के साथ मनाया वसंत उत्सव।* छबड़ा:अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन (मातृ शक्ति) द्वारा मंगलवार को आर्य समाज वेद मंदिर परिसर, इंद्रा कॉलोनी में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर वसंत उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसमें विश्व शांति, आरोग्य एवं सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।वैश्य संगठन की कोऑर्डिनेटर मृदुला जैन ने बताया कि इस अवसर पर प्रवीण जैन, धर्मचंद जैन, डॉ. अंशुल गुप्ता,अमित जैन (सचिव), प्रभा जैन एवं मृदुला जैन द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।पंडित अभिषेक शास्त्री द्वारा ओंकार, वेद एवं णमोकार मंत्रों के विधिवत उच्चारण के साथ शिविर का शुभारंभ हुआ।संगठन की अध्यक्ष संजु माहेश्वरी एवं चार्टर अध्यक्ष आशा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयुर्वेदिक शिविर संगठन द्वारा छबड़ा में तीसरी बार आयोजित किया गया है। शिविर में सागर (मध्यप्रदेश) से आए आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. अंशुल गुप्ता एवं अमित जैन द्वारा निःशुल्क परामर्श प्रदान किया गया। आधुनिक जापानी मशीनों के माध्यम से जांच कर रोगियों को उपचार एवं मार्गदर्शन दिया गया।शिविर में 80 से 90 रोगियों का परीक्षण कर उन्हें आयुर्वेदिक औषधियों, नियमित दिनचर्या एवं संतुलित खान-पान संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। असाध्य रोगों के उपचार में भी आयुर्वेदिक पद्धति से लाभ पहुंचाने के प्रयास किए गए, जिससे क्षेत्रवासियों को व्यापक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ। इस अवसर पर वैश्य महिला सम्मेलन की मातृ शक्ति के साथ-साथ आर्य समाज वेद मंदिर समिति का भी विशेष सहयोग रहा, जिसके लिए संगठन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।वसंत ऋतु के आगमन पर महिलाओं ने बसंती परिधान धारण कर माँ सरस्वती के समक्ष सभी के सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। वसंत गीतों के साथ उत्सव मनाया गया तथा एक-दूसरे को बसंती तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में संगठन की संरक्षक मंजु लुहाड़िया, विद्या गुप्ता, किरण गोलेछा, संजु माहेश्वरी, प्रभा जैन, रेखा अग्रवाल, विभा जैन, मृदुला जैन, चार्टर अध्यक्ष आशा अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में वैश्य महिला मंडल की सदस्य मंजु बिंदल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।4
- 👉 Master 👉 https://rummygame.online/home/ 🟣Gold👉👉 https://rummygame.online/home/ 🔴Master👉👉 https://rummygame.online/home/ 🔵Teen Pattii Master Link https://rummygame.online/home/ 🔴New Teen Patti Gold https://rummygame.online/home/ Play TeenPatti Master earn daily free paytm cash without investment. __Topic___ Teen Patti Real Cash Game Teen Patti Se Paisa kaise kamaye New Earning Teen App New Earning Rummy App Rummy Khel Kar Paisa Kaise Kamaye Top 5 Earning Teen Patti App New Earning Paytm Cash Ap1
- Post by SHRAWAN AGRAWAL2
- निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स प्रशिक्षण बैच का उदघाट्न मुख्यमंत्री महिला प्रशिक्षण और महिला बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार की और से चयनित बालिकाओं का जांगिड़ कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट सातलखेड़ी पर महिला बैच का निःशुल्क प्रशिक्षण का उद्घाटन सरपंच सुषमा गोठवाल के द्वारा किया गया, इसमें महिला बाल विकास विभाग द्वारा 28 आरएससीआईटी कोर्स की बालिकाओं-महिलाओं का चयन हुआ इनको कोर्स के बारे में जानकारी दी गई और सभी महिलाओं और बालिकाओं को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया इस अवसर पर सरपंच ने कंप्यूटर का दैनिक जीवन के सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर कोर्स की महत्ता बताई । निदेशक आशीष जांगिड़ ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना में चयनित 29 महिलाओं और बालिकाओं को संस्थान पर तीन माह तक निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच सुषमा गोठवाल संस्था प्रधान आशीष जांगिड़ व विद्यार्थी उपस्थित रहे2