मेसकौर में पुलिस का चेकिंग अभियान:चुनाव से पूर्व वाहनों की गहन जांच जारी विवेक कुमार मेसकौर प्रखंड में 11नवंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर मेसकौर थाना पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।वाज़िरगंज एवं सिरदला से मेसकौर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग मेसकौर थाना के पास मंगलवार को गहन वाहन जाँच किया गया। बताते चले की मेसकौर थाना अंतर्गत पवई पुल पर एक चेकपोस्ट स्थापित किया गया है। इस चेकपोस्ट पर आने-जाने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है।मेसकौर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि पवई में यह चेकपोस्ट विधानसभा चुनाव को भयमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बनाया गया है, ताकि वाहनों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जा सके।थानाध्यक्ष के नेतृत्व में मंगलवार को मेसकौर थाना के पास वाहनों का गहन जाँच किया गया। ईसके अतिरिक्त, पुलिस अधिकारी और बल लगातार थाना क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति पर नजर रख रहे हैं। पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है। इन उपायों का उद्देश्य असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना और मतदाताओं को भयमुक्त माहौल में मतदान करने में सक्षम बनाना है।
मेसकौर में पुलिस का चेकिंग अभियान:चुनाव से पूर्व वाहनों की गहन जांच जारी विवेक कुमार मेसकौर प्रखंड में 11नवंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर मेसकौर थाना पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।वाज़िरगंज एवं सिरदला से मेसकौर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग मेसकौर थाना के पास मंगलवार को गहन वाहन जाँच किया गया। बताते चले की मेसकौर थाना
अंतर्गत पवई पुल पर एक चेकपोस्ट स्थापित किया गया है। इस चेकपोस्ट पर आने-जाने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है।मेसकौर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि पवई में यह चेकपोस्ट विधानसभा चुनाव को भयमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बनाया गया है, ताकि वाहनों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जा सके।थानाध्यक्ष के
नेतृत्व में मंगलवार को मेसकौर थाना के पास वाहनों का गहन जाँच किया गया। ईसके अतिरिक्त, पुलिस अधिकारी और बल लगातार थाना क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति पर नजर रख रहे हैं। पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है। इन उपायों का उद्देश्य असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना और मतदाताओं को भयमुक्त माहौल में मतदान करने में सक्षम बनाना है।
- “गया और शेरघाटी में लोक अदालत का आयोजन, न्यायिक और पैनल अधिवक्ताओं ने किया सफल निष्पादन”1
- तेजस्वी पर बड़ा बयान1
- मॉब लिंचिंग पीड़ित अतहर हुसैन को न्याय दिलाने सड़क पर उतरी भाकपा माले | Nalanda News1
- पार्वती बोली शंकर से 💫🌺1
- फुटपेथी दुकानदारों पर बुलडोजर एक्शन को लेकर बोली महिला जाए तो जाएं कहां1
- पेंशनर समाज नालन्दा का जिला स्तरीय 27 वां वार्षिक सम्मेलन हुआ संपन्न।1
- आपकी बर्बादी का तमाशा..1
- गया जनता के साथ अशिष्ट व्यवहार, रामपुर पुलिसकर्मी का ऑडियो हुआ वायरल1
- TOTO चालकों को विधायक पप्पू खान का बड़ा सौगात...1