*मैं एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानीं गोंदिया महाराष्ट्र से* साथियों जैसा कि हम सब जानते हैं कि 31 जनवरी 2025 से बजट सत्र शुरू हो रहा है जिसमें 30 जनवरी 2025 को एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन भी किया गया। हर व्यक्ति की चाहत रहती है कि बजट में उसके लिए क्या है, वह अपने-अपने एंगल से बजट को देखते हैं ---मैंनें भी इस बजट के ऊपर बहुत गहरी स्टडी करके 5 पॉइंटस में अपना पूर्वानुमान बनाया हूं जो इस तरह है (1) 63 सालों से चले आ रहे आयकर अधिनियम 1961 को समाप्त कर डायरेक्ट टैक्स कोड 2025 लाया जाएगा जो पहले की अपेक्षा बहुत आसान व सुगम है (2) कौशलता विकास की ओर बहुत ध्यान दिया जाएगा जिससे यह संदेश जाए कि हमें नौकरी पाने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनना है (3) ओल्ड रिज्यूम और न्यू रिज्यूम टैक्स स्लैब में से ओल्ड रिज्यूम को समाप्त किया जा सकता है या नए टैक्स रिज्यूम में कुछ सुविधाएं दी जा सकती है जैसे स्लैबकी छूट में 50 हज़ार की वृद्धि की जा सकती है (4) इंफ्रास्ट्रक्चर के ऊपर बहुत ध्यान दिया जाएगा विज़न 2047 को ध्यान में रखते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर पर एलोकेशन ज्यादा किया जाएगा (5) हमने देखे की 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने शपथ लेते समय अमेरिकी फर्स्ट का नारा दिया था तो हमें बजट 2025 में मेक इन इंडिया को प्रोत्साहन करने के लिए कुछ योजना या सुविधा दी जा सकती है बाकी हमें पूरी हकीकत की जानकारी 1 फरवरी 2025 को सुबह 11बज़े ही पता चल पाएगी। *क़र विशेषज्ञ स्तंभकार साहित्यकार अंतरराष्ट्रीय लेखक चिंतक कवि संगीत माध्यमा सीए(एटीसी) एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानीं गोंदिया महाराष्ट्र*
*मैं एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानीं गोंदिया महाराष्ट्र से* साथियों जैसा कि हम सब जानते हैं कि 31 जनवरी 2025 से बजट सत्र शुरू हो रहा है जिसमें 30 जनवरी 2025 को एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन भी किया गया। हर व्यक्ति की चाहत रहती है कि बजट में उसके लिए क्या है, वह अपने-अपने एंगल से बजट को देखते हैं ---मैंनें भी इस बजट के ऊपर बहुत गहरी स्टडी करके 5 पॉइंटस में अपना पूर्वानुमान बनाया हूं जो इस तरह है (1) 63 सालों से चले आ रहे आयकर अधिनियम 1961 को समाप्त कर डायरेक्ट टैक्स कोड 2025 लाया जाएगा जो पहले की अपेक्षा बहुत आसान व सुगम है (2) कौशलता विकास की ओर बहुत ध्यान दिया जाएगा जिससे यह संदेश जाए कि हमें नौकरी पाने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनना है (3) ओल्ड रिज्यूम और न्यू रिज्यूम टैक्स स्लैब में से ओल्ड रिज्यूम को समाप्त किया जा सकता है या नए टैक्स रिज्यूम में कुछ सुविधाएं दी जा सकती है जैसे स्लैबकी छूट में 50 हज़ार की वृद्धि की जा सकती है (4) इंफ्रास्ट्रक्चर के ऊपर बहुत ध्यान दिया जाएगा विज़न 2047 को ध्यान में रखते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर पर एलोकेशन ज्यादा किया जाएगा (5) हमने देखे की 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने शपथ लेते समय अमेरिकी फर्स्ट का नारा दिया था तो हमें बजट 2025 में मेक इन इंडिया को प्रोत्साहन करने के लिए कुछ योजना या सुविधा दी जा सकती है बाकी हमें पूरी हकीकत की जानकारी 1 फरवरी 2025 को सुबह 11बज़े ही पता चल पाएगी। *क़र विशेषज्ञ स्तंभकार साहित्यकार अंतरराष्ट्रीय लेखक चिंतक कवि संगीत माध्यमा सीए(एटीसी) एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानीं गोंदिया महाराष्ट्र*
- KBKishan BhawnaniMaharashtra🙏on 30 January
- KBKishan BhawnaniMaharashtra🙏on 30 January
- KBKishan BhawnaniMaharashtra👏on 30 January
- पूर्व मंत्री प्रकाश सोनकर एवं सुरेश एरन स्मृति मै 30 वी अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन 23 फरवरी से 9 मार्च तक इंदौर । सेंट्रल जिमखाना क्लब द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूर्व मंत्री प्रकाश सोनकर एवं सुरेश एरन स्मृति मै 30 वी अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन 23 फरवरी से 9 मार्च तक नेहरू स्टेडियम में किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता मे रमेश मूल चंदानी, संजय लूणावत, एवं भारत मथुरवाला ने बताया कि स्पर्धा में 50 टीम में भाग लेगी । स्पर्धा दो चरणों में 15 दिवसीय होगी । स्पर्धा का फाइनल मुकाबला 9 मार्च 2025 रविवार को दोपहर 3:00 बजे खेला जाएगा। पुलिस विभाग एवम वरिष्ठ एवं युवा खिलाड़ियों का 7 मार्च 2025 को दोपहर 3:00 बजे सम्मान किया जाएगा। विजेता टीम को गोल्ड कप, एक लाख रुपए एवं उप विजेता टीम को 51हजार रुपए की नगद राशि ईनाम प्रदान की जावेगी। साथ ही व्यक्तिगत पुरस्कार, एवम क्वालीफाइल करने वाली टीम को भी पुरस्कृत किया जावेगा।1
- फिल्म के पहले 25 मिनट का विज्ञापन दिखाना PVR INOX को पड़ा महंगा, कोर्ट ने मोटा जुर्माना लगाते हुए #Bengaluru #PVR #ConsumerRights #viral #trending #BookMyShow #courtcase #PVRINOX #Advertisment #WhatsBuzzing1
- डॉ अरविंद घनघोरिया ने महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज इंदौर के डीन का पदभार ग्रहण किया आज MGM महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज इंदौर के डीन डॉक्टर बीपी पांडे से डॉक्टर अरविंद घनघोरिया ने डीन का चार्ज लिया आपको बता दें कि डॉक्टर VP पांडे वर्तमान में एमजीएम के डीन पद संभाले हुए थे और डॉक्टर बीपी पांडे मेडिसिन विभाग के HOD भी हैं इन्होंने एड्स और कोरोना कल में काफी सेवाएं मेडिसिन विभाग में दी है एक जाने माने मेडिसिन विशेषज्ञ जाने जाते हैं जबकि डॉक्टर अरविंद घनघोरिया पूर्व में MGM मेडिकल कॉलेजमैं सर्जरी विभाग के HOD रह चुके हैं और वर्तमान में नीमच मेडिकल कॉलेज के डीन के पद पर कार्यरत थे जैसे अरविंद घनघोरिया के पद भार ग्रहण की खबर मेडिकल कॉलेज के स्टाफ और myh के स्टाफ को लगी तो सभी ने पुष्प गुच्छा दे कर इनका स्वागत किया!1
- Post by PM NEWS1
- lord bapuji1
- Post by Ajaykumar Sahu1
- पीथमपुर बचाओ समिति का दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन1
- एम जी एम काॅलेज में नए डीन अरविंद घनघोरिया ने पद भर ग्रहण किया *एम जी एम काॅलेज में नए डीन अरविंद घनघोरिया ने पद भर ग्रहण किया* इंदौर। आज सुबह एम जी एम काॅलेज में पांडे ने नए डीन अरविंद घन घोरिया को प्रभार सोपा। डीन कक्ष मे संपूर्ण कालेज में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने हार, फूल, गुलदस्ते से स्वागत किया ओर मुंह मिठा करवाया। डीन का पद नवम्बर माह से रिक्त था। डीन पद के लिए अनेक दावेदार थे। शासन ने डा अरविंद घनघोरिया को नए डीन के उचित समझा। नए डीन ने एम वाय में जटिल से आपरेशन कर नाम रोशन किया है। चाहे वनवासी को सीने मे लगे तीर को बढ़े ही सफल ता पूर्वक आपरेशन के माध्यम से निकाल दिया। धार की रहने वाली शि क्षिका को बेस्ट कैंसर का आपरेशन कर लग भग 4.30किलो से अधिक वजन की गठान निकाली। ऐसे ही लगभग दस हजार से छोटे बड़े आपरेशन कर चुके है। चर्चा में बताया की सभी को साथ में लेकर चलेंगे, कर्मचरियों के हित का ध्यान रखा जावेगा, मरीजों को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं आने दी जावेगी, उनका उपचार अन्य अस्प्ताल से बेहतर होगा। अत्यधिक आधुनिक उपचार के लिए नवीन मशीनों को जन सहायोग से लाने का प्रयास किया जावेगा1