*यूरिया पंपों में एसडीएम तथा कृषि अधिकारी की संयुक्त छापेमारी* *7 संचालकों को नोटिस, 6 के भरे गए सैंपल* कालपी जालौन जिले में अवैध रूप से DEF यूरिया में अनुदानित नाइट्रोजनयुक्त यूरिया के दुरुपयोग की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर प्रशासनिक टीम द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। उपजिलाधिकारी कालपी मनोज सिंह, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव एवं उनकी टीम ने नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर स्थित कई यूरिया पंपों पर संयुक्त छापेमारी एवं निरीक्षण अभियान चलाया।इस दौरान लगभग 7 संचालकों को नोटिस थमाए गए तथा 6 संचालकों के सैंपल जांच हेतु भरे गए। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि यह कार्यवाही शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में की जा रही है। ताकि आगामी रबी सीजन में अनुदानित उर्वरकों की कालाबाजारी एवं गैरकृषि उपयोग पर रोक लगाई जा सके। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ संचालक DEF यूरिया की आड़ में अनुदानित नाइट्रोजनयुक्त यूरिया का अवैध प्रयोग या विक्रय कर रहे हैं। जिससे टैक्स चोरी और उर्वरक आपूर्ति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि जांच में कोई भी संचालक दोषी पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।इस अवसर पर अपर कृषि अधिकारी लोकैश दीक्षित आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*यूरिया पंपों में एसडीएम तथा कृषि अधिकारी की संयुक्त छापेमारी* *7 संचालकों को नोटिस, 6 के भरे गए सैंपल* कालपी जालौन जिले में अवैध रूप से DEF यूरिया में अनुदानित नाइट्रोजनयुक्त यूरिया के दुरुपयोग की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर प्रशासनिक टीम द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। उपजिलाधिकारी कालपी मनोज सिंह, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव एवं उनकी टीम ने नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर स्थित कई यूरिया पंपों पर संयुक्त छापेमारी एवं निरीक्षण अभियान चलाया।इस दौरान लगभग 7 संचालकों को नोटिस थमाए गए तथा 6 संचालकों के सैंपल जांच हेतु भरे गए। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि यह कार्यवाही शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में की जा रही है। ताकि आगामी रबी सीजन में अनुदानित उर्वरकों की कालाबाजारी एवं गैरकृषि उपयोग पर रोक लगाई जा सके। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ संचालक DEF यूरिया की आड़ में अनुदानित नाइट्रोजनयुक्त यूरिया का अवैध प्रयोग या विक्रय कर रहे हैं। जिससे टैक्स चोरी और उर्वरक आपूर्ति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि जांच में कोई भी संचालक दोषी पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।इस अवसर पर अपर कृषि अधिकारी लोकैश दीक्षित आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
- 14 दिसंबर दिन रविवार प्राथमिक विद्यालय कृपालपुर झींझक कानपुर देहात में पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जाना था बच्चे और सीमा देवी मंजू देवी संस्कार और सारे लोग समय पर आ गए लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कोई भी नहीं आया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पता करने पर मालूम हुआ की कोई भी आशा ही नहीं आई है1
- 107 साल की उम्र में गेंदारानी को अनोखी विदाई, कोंच में शोक नहीं—सम्मान और उत्सव की शव यात्रा जालौन के कोंच नगर में रविवार दोपहर एक ऐसी शव यात्रा निकली, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। 107 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कहने वाली बुजुर्ग महिला गेंदारानी की अंतिम यात्रा परंपरागत शोक के बजाय सम्मान, कृतज्ञता और उत्सव के भाव के साथ निकाली गई। परिजनों के अनुसार, गेंदारानी ने लंबा, सादा और सुखद जीवन जिया। परिवार की कई पीढ़ियों को स्नेह, संस्कार और मार्गदर्शन देने वाली गेंदारानी के प्रति आभार जताते हुए परिजनों ने तय किया कि उनकी विदाई आँसुओं से नहीं, बल्कि मुस्कान और सम्मान के साथ होगी। इसी सोच के साथ अंतिम यात्रा को “विदाई उत्सव” का रूप दिया गया। शव यात्रा में परिजन और नगरवासी शांत भाव से शामिल हुए। वातावरण में ग़म की जगह संतोष और श्रद्धा दिखाई दी—मानो एक पूर्ण जीवन की सार्थक पूर्णाहुति हो रही हो। स्थानीय लोगों ने इसे जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और बुजुर्गों के सम्मान की मिसाल बताया। कोंच नगर में निकली यह अनोखी अंतिम यात्रा न सिर्फ चर्चा का विषय बनी, बल्कि यह संदेश भी दे गई कि दीर्घायु और सुसंपन्न जीवन की विदाई सम्मान और कृतज्ञता के साथ भी की जा सकती है।1
- मनुष्य का शरीर मोक्ष का कारण धाम भगवान की करुणा से मनुष्य जीवन मिलता है यह बात असलनापुर गांव में चल रहे विष्णु महायज्ञ एवं श्री मदभागवत कथा के चौथे दिन कथावाचक ज्योतिर्मयानन्द महाराज महामन्डलेश्वर अखंड परमधाम हरिद्वार ने कही बाद में उन्होंने गजेन्द्र मोक्ष, वामन व राजा बलि प्रसंग एवं भगवान श्रीकृष्ण की जन्म लीला का व्यख्यान करते हुये बताया कि राजा बलि को यह अभिमान था कि उसके बराबर सामर्थ्य इस संसार में कोई नहीं है। भगवान ने राजा बलि का अभिमान चूर करने के लिए वामन का रूप धारण किया और भीक्षा मांगने राजा बलि के पास पहुंच गए।1
- नगर पालिका परिषद औरैया की एक और लापरवाही महिलाएं जा रही है खुले में शौच महिला पिंक शौचालय बंद किए हुए हैं #SwachhSurvekshan2025 #swachhBharat #NarendraModi #nppAuraiya 14/12/20251
- घाटमपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आए दो बाइक सवार#परिजनों में मच गई चीख पुकार1
- UP की लुटेरी दुल्हनों का दोहरा खेल . . .1
- Post by Ajeet kumar1
- ग्रामीण शिक्षा उत्थान एवं मानव सेवा समिति मंगलपुर के द्वारा पिछले 22 वर्षों से गरीब, बेसहारा , लाचार ,लोगों को सर्दी से बचाने के लिए शिक्षकों के द्वारा आओ हमसब मिलकर करें मदद मुहिम चलाई जा रही है ,उसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज संदलपुर औऱ झींझक ब्लॉक के सुरासी ,बरी ,नवाबपुर ,मनकापुर ,कुदौली ,मड़ौली ,सबलपुर ,घुष्ठी गढ़िया ,डिलवल ,जगदीशपुर , भावसिंह का पुरवा ,चक्केपुरवा , भन्देमऊ,मंगलपुर ,जौरवा ,लौवा, शाहपुर ,लाड़पुर ,भूठा ,सतौरा , कटरा आदि 21 गांवों के 187 जरूरतमंदों का चयन करके उनको निशुल्क कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण किया गया ।1