गोंडा में BAMS छात्रा की आत्महत्या—6 साल के प्रेम संबंध में तनाव, धमकी, उपेक्षा और आदतों से परेशान होकर उठाया कदम; प्रेमी पर मुकदमा दर्ज SCPM मेडिकल कॉलेज, गोंडा की BAMS छात्रा की आत्महत्या के मामले में गंभीर आरोप सामने आए हैं। परिजनों के अनुसार, छात्रा और तहसीन खान पिछले 6 साल से प्रेम संबंध में थे, लेकिन हाल के दिनों में तहसीन का व्यवहार बदल गया था। छात्रा के पिता का आरोप है कि तहसीन, जो बाराबंकी के एक निजी नर्सिंग कॉलेज का छात्र है, बेटी को फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देता था, जिससे वह बेहद मानसिक दबाव में रहती थी। इसके अलावा तहसीन की हुक्का पीने की आदत, उसका बदलता रवैया और उपेक्षा भी छात्रा को काफी परेशान करती थी। परिजनों ने बताया कि जिस दिन छात्रा ने आत्महत्या की, उसी दिन तहसीन हुक्का पीने गया था। छात्रा ने उसे कई व्हाट्सएप कॉल और मैसेज किए, लेकिन न तो उसने कॉल उठाया और न कोई जवाब दिया। यह सब होने से वह भावनात्मक रूप से टूट गई और इसी के चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी तहसीन खान के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है और जांच जारी है। #Gonda #BreakingNews #SCPM #BAMSStudent #CrimeNews #GondaUpdate
गोंडा में BAMS छात्रा की आत्महत्या—6 साल के प्रेम संबंध में तनाव, धमकी, उपेक्षा और आदतों से परेशान होकर उठाया कदम; प्रेमी पर मुकदमा दर्ज SCPM मेडिकल कॉलेज, गोंडा की BAMS छात्रा की आत्महत्या के मामले में गंभीर आरोप सामने आए हैं। परिजनों के अनुसार, छात्रा और तहसीन खान पिछले 6 साल से प्रेम संबंध में थे, लेकिन हाल के दिनों में तहसीन का व्यवहार बदल गया था। छात्रा के पिता का आरोप है कि तहसीन, जो बाराबंकी के एक निजी नर्सिंग कॉलेज का छात्र है, बेटी को फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देता था, जिससे वह बेहद मानसिक दबाव में रहती थी। इसके अलावा तहसीन की हुक्का पीने की आदत, उसका बदलता रवैया और उपेक्षा भी छात्रा को काफी परेशान करती थी। परिजनों ने बताया कि जिस दिन छात्रा ने आत्महत्या की, उसी दिन तहसीन हुक्का पीने गया था। छात्रा ने उसे कई व्हाट्सएप कॉल और मैसेज किए, लेकिन न तो उसने कॉल उठाया और न कोई जवाब दिया। यह सब होने से वह भावनात्मक रूप से टूट गई और इसी के चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी तहसीन खान के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है और जांच जारी है। #Gonda #BreakingNews #SCPM #BAMSStudent #CrimeNews #GondaUpdate
- प्रयागराज में गुरुवार रात एक वकील पर फायरिंग की गई। शहर के शिवकुटी थाना क्षेत्र के तेलियरगंज इलाके में अधिवक्ता विजय कांत पांडेय को गोली मारी गई। जांघ में गोली लगने से विजय खून से लथपथ होकर गिरे तो हमलावर भाग गए। वकील को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वकील पर हमला प्रपार्टी के विवाद को लेकर हुआ हैं। वकील पर फायरिंग करने वाला आरोपी उनका रिश्तेदार है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस तेलियरगंज इलाके सीसीटीवी को खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल वकील से घटना की जानकारी ली।4
- हरदोई कस्तूरबा गांधी विद्यालय शाहाबाद से बड़ी खबर,कई दिन से बीमार छात्रों को समुचित इलाज नहीं,केजीबी की वार्डन बच्चियों को लेकर सीएचसी पहुंची, कैमरे के सामने आते ही वह हड़बड़ा गई, दोनों बच्चियों को बहुत तेज खांसी आ रही थी,दोनों बच्चियां बुरी तरह खांस थी थीं, सीएचसी पहुंची छात्राओं का डॉक्टर जीशान द्वारा परीक्षण किया गया,आवश्यक दवाई भी दी,खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई।मीडिया के द्वारा जानकारी मिलने पर उन्होंने कस्तूरबा गांधी विद्यालय के वार्डन को फोन कर पूछा तो बताया गया कि दो छात्राएं तीन दिन से बीमार है,उनकी दवाई ली जा रही है,खंड शिक्षा अधिकारी लड़कियों के परिजनों को बुलाकर उन्हें घर भेजने के निर्देश दिए।2
- लखनऊ लोको पायलटों की 48 घंटे की भूख हड़ताल समाप्त..चारबाग रेलवे स्टेशन पर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा धरना-प्रदर्शन यूनियन ने खत्म किया..1
- welcome for my vidio see gais1
- Post by Anoopshukla2
- Post by Dayaram,maurya4
- प्रदेश के जनपद उन्नाव 166 विधानसभा भगवंत नगर क्षेत्र में लगातार हो रही हाईवे पर गोवंशों की मौत पर लगातार कवरेज करके न्यूज़ चलाई जाने के बाद भी क्षेत्र के माननीय एवं अधिकारी कान में हुई लगाकर बैठे हैं आखिर कब तक होती रहेगी यूं ही गोवंशों की मौत, और गोवंश से रहेंगे किसान परेशान पूछता है उन्नाव।2
- थाना सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा गभीर साइबर अपराध एवं संगठित साइबर अपराध से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी अभियुक्तगणो के कब्जे से 04 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन, 01 अदद एप्पल मोबाइल फोन, 06 अदद सिम कार्ड, 06 अदद पासबुक, 6 अदद चेक बक, 0.3 एटीएम कार्ड, 08 अदद स्टाम्प पेपर, 05 अदद उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, खाता खुलने का फार्म 06 अदद, बैंक डिपोजिट/पे स्लिप 80 अदद, विभिन्न कम्पनी के मोहर 07 अदद व एक अदद कार नं0 JK02CU2752 की बरामदगी। श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज व श्रीमान् अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था कमिश्नरेट प्रयागराज के कुशल निर्देशन मे व श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर/नोडल साइबर क्राइम कमिश्नरेट प्रयागराज व श्रीमान् पुलिस उपायुक्त नगर के निकट पर्यवेक्षण मे व श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम के कुशल नेतृत्व मे अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुझ प्रभारी निरीक्षक मय हमराहीयान पुलिस बल द्वारा दिनांक 03.12.2025 को समय 00.25 बजे पोलो ग्राउंड मजार के पास सिविल लाइन्स क्षेत्र से खातो का उपयोग म्यूल एकाउंट के रुप में प्रयोग करके साइबर अपराध / संगठित साइबर अपराध कारित करते हैं। से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण 1. आलोक रंजन गौरव पुत्र अवधेश कुमार सिंह निवासी 450/4 चाँदपुर सलोरी थाना शिवकुटी प्रयागराज वर्तमान पता आराजी सं0 272 गद्दोपुर शान्तिपुरम थाना फाफामऊ प्रयागराज उम्र 33 वर्ष 2. शुभम कन्नौजिया पुत्र मोती लाल कन्नौजिया निवासी गद्दोपुर शान्तिपुरम थाना फाफामऊ प्रयागराज उम्र 25 वर्ष 3. पार्शव शर्मा पुत्र पवन शर्मा निवासी लेन नं0 01 म0स0 01 तालाब तिल्लो थाना दोमाना जनपद जम्मू राज्य जम्मू कश्मीर वर्तमान पता फ्लैट नं0 110 गनपति टावर विद्याधर नगर जनपद जयपुर राजस्थान उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से 04 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन, 01 अदद एप्पल मोबाइल फोन, 06 अदद सिम कार्ड, 06 अदद पासबुक, 6 अदद चेक बुक, 03 एटीएम कार्ड, 08 अदद स्टाम्प पेपर, 05 अदद उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, खाता खुलने का फार्म 06 अदद, बैंक डिपोजिट पे स्लिप 80 अदद, विभिन्न कम्पनी के मोहर 07 अदद तथा एक अदद वाहन किया कम्पनी की सोनेट कार नं0 JK02CU2752 बरामद हुआ। वाहन सं0 JK02CU2752 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। अपराध का तरीका गिरोह के उपरोक्त सदस्यों द्वारा आम लोगों को नकली निवेश, सरकारी योजनाओं का लाभ, फ्री बैंक खाता खुलवाने व शेयर में लाभ का लालच देकर बैंक खाता खुलवाते थे, इनके द्वारा खुलवाये गये खातों को म्यूल एकाउंट के रूप में प्रयोग करके विभिन्न राज्यों में साइबर ठगी की जाती थी। प्रकरण गंभीर साइबर अपराध एवं संगठित साइबर अपराध से सम्बन्धित होने के कारण साइबर थाना कमिश्नरेट प्रयागराज पर मु0अ0सं0 77/2025 धारा 318(4)/319(2)/336(3)/338/340 (2) बीएनएस व 66 (सी)/66 (डी) आईटी एक्ट पंजीकृत कराया गया। गिरफ्तार शुवा अभियुक्तगण उपरोक्त को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड लिया जायेगा। नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त- 1. आलोक रंजन गौरव पुत्र अवधेश कुमार सिंह निवासी 450/4 चाँदपुर सलोरी थाना शिवकुटी प्रयागराज वर्तमान पता आराजी सं0 272 गद्दोपुर शान्तिपुरम थाना फाफामऊ प्रयागराज उम्र 33 वर्ष 2. शुभम कन्नौजिया पुत्र मोती लाल कन्नौजिया निवासी गद्दोपुर शान्तिपुरम थाना फाफामऊ प्रयागराज उम्र 25 वर्ष 3. पार्शव शर्मा पुत्र पवन शर्मा निवासी लेन नं0 01 म0स001 तालाब तिल्लो थाना दोमाना जनपद जम्मू राज्य जम्मू कश्मीर वर्तमान पता फ्लैट नं0 110 गनपति टावर विद्याधर नगर जनपद जयपुर राजस्थान उम्र 25 वर्ष2