Shuru
Apke Nagar Ki App…
*दृष्टि आयुर्वेदिक हॉस्पिटल वैष्णो होटल के पास फुलवाडा हिण्डोन करौली रोड़* *लम्बे समय से बीमार व्यक्ति गारंटी से कराएं अपना उपचार* *स्ल्पि डिस्क,साइटिका का दर्द पाइल्स गठिया डायबिटीज कमर दर्द घुटनों का दर्द, आयुर्वेदिक चिकित्सा से हेल्थ इंश्योरेंस वाले कराएं फ्री उपचार एक बार आएं*
मनोज तिवाड़ी
*दृष्टि आयुर्वेदिक हॉस्पिटल वैष्णो होटल के पास फुलवाडा हिण्डोन करौली रोड़* *लम्बे समय से बीमार व्यक्ति गारंटी से कराएं अपना उपचार* *स्ल्पि डिस्क,साइटिका का दर्द पाइल्स गठिया डायबिटीज कमर दर्द घुटनों का दर्द, आयुर्वेदिक चिकित्सा से हेल्थ इंश्योरेंस वाले कराएं फ्री उपचार एक बार आएं*
More news from Rajasthan and nearby areas
- हिंडौन सिटी। गुडला पहाड़ी स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर शनिवार को सीएनजी गैस का शुभारंभ हुआ। परसराम राजोरा फिलिंग स्टेशन के संचालक मोहनीश ने बताया कि गुडला पहाड़ी स्थित हिंदुस्तान पैट्रोलियम के पंप पर शनिवार को विधिवत रूप से सीएनजी गैस का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने बताया कि पंप पर सीएनजी गैस मशीन स्थापित होने से करौली जिले के वाहन चालकों को सीएनजी गैस की सुविधा मिल सकेगी। इस मौके पर कांग्रेस नेता धर्म सिंह राजोरा,अनुरीष,भव्य, मनीष आदि लोग मौजूद रहे।2
- *संघर्ष, संकल्प और सफलता की मिसाल बनीं उलूम फातिमा — ऑल इंडिया बार काउंसिल एग्जाम पास कर हिंडौन सिटी की पहली मुस्लिम महिला वकील बनकर रचा इतिहास* संवाददाता हनीस शेख कुतकपुर हिंडौन। शहर के इतिहास में शुक्रवार का दिन स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया, जब हिंडौन सिटी की होनहार बेटी उलूम फातिमा ने ऑल इंडिया बार काउंसिल एग्जाम पास कर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे शहर और समाज का नाम रोशन कर दिया। यह उपलब्धि इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि उलूम फातिमा हिंडौन सिटी की पहली मुस्लिम महिला वकील बनकर उभरी हैं। उनकी यह सफलता उन तमाम बेटियों के लिए उम्मीद की नई किरण है, जो सपने तो देखती हैं लेकिन हालात से लड़ने का साहस नहीं जुटा पातीं। शिक्षाविद अतीक अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि उलूम फातिमा, रिटायर्ड शारीरिक शिक्षक इदरीश अहमद बादशाह की सुपुत्री हैं। सीमित संसाधनों, सामाजिक चुनौतियों और कड़े परिश्रम के बीच उन्होंने यह मुकाम हासिल किया, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्तंभ बनेगा। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर 9 जनवरी, शुक्रवार को शहर के पूर्व उपसभापति नफीस अहमद के आवास पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एडवोकेट उलूम फातिमा का माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर भव्य अभिनंदन किया गया। पूरे माहौल में गर्व, खुशी और आत्मविश्वास की झलक साफ दिखाई दी। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सभापति नफीस अहमद ने कहा— “उलूम फातिमा ने ऑल इंडिया बार काउंसिल एग्जाम पास कर यह साबित कर दिया है कि अगर बेटियों को मौका और भरोसा मिले, तो वे हर क्षेत्र में परचम लहरा सकती हैं। यह सफलता सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे हिंडौन की जीत है।” उन्होंने आगे कहा कि उलूम फातिमा की यह उपलब्धि समाज में शिक्षा, विशेषकर बालिका शिक्षा को लेकर नई सोच और नई दिशा देने का काम करेगी। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी अपने विचार रखे और उलूम फातिमा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में डॉ. अरबाज खान, शिक्षाविद अतीक अहमद, रिटायर्ड शारीरिक शिक्षक इदरीश अहमद, अख्तर भाई, सॉफ्टबॉल के नेशनल प्लेयर अदीब, अरमान क़मर, दुआ फातिमा, ज़ारून खाना, एनिश खान, मुआज़ रईस, माहताब आलम, अमन खान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। खुशी के इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई, पटाखे फोड़कर जश्न मनाया और पूरे माहौल को उत्सव में बदल दिया। समारोह में मौजूद हर शख्स की आंखों में गर्व और चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही थी। उलूम फातिमा की यह सफलता सिर्फ एक परीक्षा पास करने की कहानी नहीं है, बल्कि यह हिम्मत, मेहनत और आत्मविश्वास की जीत है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि बेटियां किसी से कम नहीं — बस उन्हें उड़ान के लिए खुला आसमान चाहिए। आज हिंडौन की यह बेटी उन हजारों बेटियों की आवाज़ बन गई है, जो कानून, शिक्षा और नेतृत्व के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं। उलूम फातिमा की यह कामयाबी आने वाले समय में समाज को नई दिशा और नई सोच देने का काम करेगी। हिंडौन को गर्व है — उलूम फातिमा पर। बेटी हो तो ऐसी, जो इतिहास बना दे।1
- #गंगापुरसिटी पीयूष जीपीएल 10* में दो दिन खेले जायेंगे अहम मुकाबले। कार्यक्रम संयोजक कपिल गौतम ने बताया कि हायर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में चल रहे लैदर बॉल के टूर्नामेंट पीयूष जीपीएल 10 में शनिवार को पहला मैच एफसीए डॉमिनेटरर्स व डीएस साइंस एकेडमी के बीच खेला जाएगा। इस मैच में टॉस के बॉस प्रेमराज मीणा पूर्व सरपंच मीणा पाड़ा एवं दूसरा मैच ओप्पो मास्टर ब्लास्टर व एसवीपीएस इलेवन के बीच खेला जाएगा इस मैच में टॉस के बॉस विष्णु जी दाल वाले अध्यक्ष भारत विकास परिषद शाखा कुशालगढ़ रहेंगे। रविवार को पहला मुकाबला ओप्पो मास्टर ब्लास्टर व एफसीए डॉमिनेटरर्स के बीच खेला जाएगा इस मैच में टॉस के बॉस शरद जी केशव डेयरी एवं दूसरे मुकाबला जीजीसी रॉयल रेंजर और एसवीपीएस इलेवन के बीच खेला जाएगा इस मैच में टॉस के बॉस धर्मेन्द्र मित्तल ( मित्तल स्कूल ) रहेंगे। सहसंयोजक आबिद ने सभी खेल प्रेमियों से अपील की है अधिक से अधिक संख्या में खिलाड़ियों को सपोर्ट करने और मैच का आनंद लेने मैदान में आए।1
- Post by Chhotu kahsyap5
- सर मथुरा धौलपुर की न्यूज़ खबर सर मथुरा में आज जन आधार से पर्चियां बनाई गई है और पूरे राजस्थान में एक जनवरी से लागू किया गया है भरत सिंह मीणा न्यूज चैनल सरमथुरा1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- दिल्ली मुंबई हाईवे पर बड़ा हादसा कोरे के कारण 200 गाड़ी आपस में टकराई सभी भाईयों से रिक्वेस्ट की कोरे में गाड़ी धीरे चलाएं1
- गेंदा पूरा नगर पालिका के पास अभी जेल नहीं बना हुआ है5