logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

मुस्लिम समाज ने दिया कोमी एकता का परिचय। शहर में देखने को मिली सांप्रदायिक सौहार्द मिसाल। संघ शताब्दी वर्ष को लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में निकली थी वाहन रैली। रैली के रेलवे स्टेशन चौराहा पहुंचने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर रेली का किया स्वागत। संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में आयोजित वाहन रैली ने समाज में एकता, अनुशासन और राष्ट्रभाव का संदेश तो दिया ही साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द एवं कौमी एकता की मिसाल भी पेश की गई। इस दौरान मुस्लिम समाज से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष हाजी मोहम्मद शाबीर कुरैशी, जिला महामंत्री मोहम्मद हबीब खान, पुर्व जिलाध्यक्ष गरीब मोहम्मद, पार्षद इमामुद्दीन मोयल, अल्प संख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष लतीफ खान, जिला उपाध्यक्ष हनीफ बेलिम, सलीम खान, इमरान खान घोसी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

7 hrs ago
user_Lokesh Soni
Lokesh Soni
Journalist आबू रोड, सिरोही, राजस्थान•
7 hrs ago
cf8b7f93-53b6-46b3-9763-9bddc1a55645
6467d7d7-9fd8-4136-9633-0e8d93f21ef5
2ac48d82-45da-4309-a1f3-5cf0ebf768cd

मुस्लिम समाज ने दिया कोमी एकता का परिचय। शहर में देखने को मिली सांप्रदायिक सौहार्द मिसाल। संघ शताब्दी वर्ष को लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में निकली थी वाहन रैली। रैली के रेलवे स्टेशन चौराहा पहुंचने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर रेली का किया स्वागत। संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में आयोजित वाहन रैली ने समाज में एकता, अनुशासन और राष्ट्रभाव का संदेश तो दिया ही साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द एवं कौमी एकता की मिसाल भी पेश की गई। इस दौरान मुस्लिम समाज से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष हाजी मोहम्मद शाबीर कुरैशी, जिला महामंत्री मोहम्मद हबीब खान, पुर्व जिलाध्यक्ष गरीब मोहम्मद, पार्षद इमामुद्दीन मोयल, अल्प संख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष लतीफ खान, जिला उपाध्यक्ष हनीफ बेलिम, सलीम खान, इमरान खान घोसी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

More news from राजस्थान and nearby areas
  • सिरोही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संभावित दौरा 22 जनवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों से कर सकते हैं संवाद, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा संगठन और जिला प्रशासन ने तैयारियां की शुरू, कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा और किसान हितों से जुड़े मुद्दों पर पर करेंगे चर्चा, भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी ने दी जानकारी
    1
    सिरोही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संभावित दौरा 22 जनवरी को प्रस्तावित
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों से कर सकते हैं संवाद, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा संगठन और जिला प्रशासन ने तैयारियां की शुरू, कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा और किसान हितों से जुड़े मुद्दों पर पर करेंगे चर्चा, भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी ने दी जानकारी
    user_REPORTER RJ24
    REPORTER RJ24
    Journalist सिरोही, सिरोही, राजस्थान•
    20 hrs ago
  • जालौर सोमवार को ग्रेनाइट एसोसिएशन के चुनाव का परिणाम हुआ घोषित, जिसमें पूर्व अध्यक्ष लाल सिंह की हुई पराजित, के बाद की प्रतिक्रिया
    1
    जालौर सोमवार को ग्रेनाइट एसोसिएशन के चुनाव का परिणाम हुआ घोषित, जिसमें पूर्व अध्यक्ष लाल सिंह की हुई पराजित, के बाद की प्रतिक्रिया
    user_कमलेश शर्मा
    कमलेश शर्मा
    Voice of people जालोर, जालोर, राजस्थान•
    3 hrs ago
  • पाली जिले के DNT समाज द्वारा बालराई में जो धरना प्रदर्शन हुआ था आज समाज के 9 लोगों गिरफ्तार किया सरकार द्वारा हमें आश्वासन दिया था की जो भी मुकदमा दर्ज हुआ है उन्हें विड्रोल किया जायेगा* आंदोलनकारियों को किया गिरफ्तार* सादलाराम देवासी पिचावा पोमाराम देवासी बालराई चैनाराम देवासी कोसेलाव वजाराम देवासी बालराई भावाराम देवासी किरवा दोलाराम जोगी किरवा रमेश गाड़ोलिया किरवा मोतीलाल जोगी चाचोडी सरदार नाथ खरोखडा
    1
    पाली जिले के DNT समाज द्वारा बालराई में जो धरना प्रदर्शन हुआ था आज समाज के 9 लोगों गिरफ्तार किया सरकार द्वारा हमें आश्वासन दिया था की जो भी मुकदमा दर्ज हुआ है उन्हें विड्रोल किया जायेगा*
आंदोलनकारियों को किया गिरफ्तार* 
सादलाराम देवासी पिचावा 
पोमाराम देवासी बालराई 
चैनाराम देवासी कोसेलाव
वजाराम देवासी बालराई
भावाराम देवासी किरवा
दोलाराम जोगी किरवा
रमेश गाड़ोलिया किरवा
मोतीलाल जोगी चाचोडी
सरदार नाथ खरोखडा
    user_Nagendra Agarwal
    Nagendra Agarwal
    बाली, पाली, राजस्थान•
    4 hrs ago
  • हर घर नल योजना को नल से पानी की बूंद का इंतजार, लाखो रुपए खर्च फिर भी हर घर नल योजना को शुरू होने का इंतजार शो पीस बनी पानी की टंकी व नल कनेक्शन, ग्रामीणो को करना पड रहा है परेशानी का सामना नयागांव/केन्द्र सरकार ने हर व्यक्ति स्वास्थ्य में सुधार,महिलाओं को राहत,स्वच्छता की सुविधा,रोजगार सृजन को लेकर करोडों रूपयों की लागत में हर घर जल योजना को लागु कर कार्य को प्रारम्भ किया गया। मगर धरातल पर देखा जाये तो कार्य शुन्य के बराबर होकर अधुरा पडा है केन्द्र सरकार का मुख्य उदे्दश्य था कि ग्रामीण परिवार के घर तक पाईप लाईन के जरिये स्वच्छ और सुरक्षित पयेजल पहुॅचाना था। मगर देखा जाये तो यहाॅ तो यहाॅ तो पानी तो दुर ..........पर पाईन लाईन करने के लिये बने सीसी रोड़ सहित अन्य रोड कि भी खोद कर क्षतिग्रस्त कर दिये गये। उक्त मामला जिले के उपखण्ड नयागांव के ग्राम पंचायत पहाडा में देखने को मिलता है। शासन प्रशासन हर गांव तक, नल जल योजना के तहत घर-घर नल का जल उपलब्ध कराए जाने का दावा कर रहे हैं। दूसरी ओर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत चलाई जा रही योजना अब भी अधूरी है। घर-घर पाइप लाइन बिछाकर नल का जल पहुंचाने के इंतजाम तो कर दिए गए हैं। लेकिन अब तक पानी की टंकी का निर्माण नहीं कराया गया है। कई जगह अब तक यह योजना शुरू भी नहीं हो पाई है।ग्राम पंचायत पहाडा से सामने आया है। यहां ग्रामीण हैंडपंप और कुंए के सहारे प्यास बुझाने मजबूर है। ठेकेदार द्वारा नल जल योजना के तहत कार्य शुरू तो कराया गया था, लेकिन पूरा काम करे बगैर ही काम बंद कर दिया है। जहां करीब एक वर्ष से इस योजना का कार्य पूरी तरीके से बंद पड़ा है। करणी सेना संभाग उपाध्यक्ष सतवीर सिंह पहाडा ने बताया कि उनके यहां नल जल योजना करीब 3 वर्ष पूर्व आई थी। सिर्फ पाइप लाइन बिछाकर रखी गई है। बाकी काम अधूरा पड़ा है। जबकि एक वर्ष से नल जल योजना का काम बंद है। जो पाइप लाइन बिछाई गई है, उसमें भी पानी नहीं दिया जा रहा है। मार्ग को किये क्षतिग्रस्त ग्रामीण करणी सेना संभाग उपाध्यक्ष सतवीर सिंह पहाडा,जगदीश दंरोगा,रामप्रकाश शर्मा,भीमराज मेघवाल,हितेष सालवी,नयनेश पण्ड्या ने बताया कि पूरे गांव में पाईप लाईन करने के लिये रास्तों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पडता है। *जिसके जमीन में टंकी उसका ही नहीं हुआ कनेक्शन -* समाज सेवी रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि मेरे जमीन में पानी कि टंकी का निर्माण करवाया गया है मगर मेरा ही नल कनेक्शन नहीं किया गया है। *सेवा पर्व पखवाड़ा शिविर में भी दर्ज करवाई आपत्ति,नहीं हुआ कोई समाधान* करणी सेना संभाग उपाध्यक्ष सतवीर सिंह पहाडा ने बताया कि ग्राम पंचायत पहाडा में आयोजित हुई सेवा पर्व पखवाडा शिविर में भी उक्त मामला को उठाया गया था। मगर आज तक कोई सामाधान नहीं हो पाया है। नहीं हो रही सुनवाई बताया गया कि इस गांव में घर-घर पानी सप्लाई के लिए करीब 207 घरों में कनेक्शन दिए गए हैं। ऑनलाईन पोर्टल पर देखा जाये तो 207 घरों पर नल कनेक्शन बताये जा रहे है मगर देखा जाये तो कई घरों पर आज दिनांक तक कनेक्शन नहीं हुये है। ग्रामीणों का कहना है कि आॅनलाईन पोर्टल पर परिवार का कनेकशन दिखया गया है मगर घर पर कनेक्शन नहीं हुये है। इसकी शिकायते भी की गई है। फिर भी इस पर किसी का कोई ध्यान नहीं है। ठेकेदार ने 6 महिने पूर्व 7 दिन में काम शुरू करने को भी कहा था मगर आज तक शुरू नहीं किया है। हैंडपंप, कुओं से प्यास बुझा रहे ग्रामीण ग्रामवासियों को नल का जल नहीं मिल पा रहा है। पूर्व की भांति अब भी ग्रामीण हैंडपंप और कुओं से प्यास बुझाने मजबूर हैं। सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीणों को ग्रीष्मकालीन मौसम में होती है। हैंडपंप खराब होने एवं बारिश में कुओं और हैंडपंप से गंदा पानी आने के चलते ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है। अपना एतराज जताते हुए स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जल्द से जल्द नल जल योजना का कार्य पूर्ण कराकर योजना शुरू करने की मांग की गई है।
    4
    हर घर नल योजना को नल से पानी की बूंद का इंतजार, लाखो रुपए खर्च फिर भी हर घर नल योजना को शुरू होने का इंतजार
शो पीस बनी पानी की टंकी व नल कनेक्शन, ग्रामीणो को करना पड रहा है परेशानी का सामना
नयागांव/केन्द्र सरकार ने हर व्यक्ति स्वास्थ्य में सुधार,महिलाओं को राहत,स्वच्छता की सुविधा,रोजगार सृजन को लेकर करोडों रूपयों की लागत में हर घर जल योजना को लागु कर कार्य को प्रारम्भ किया गया। मगर धरातल पर देखा जाये तो कार्य शुन्य के बराबर होकर अधुरा पडा है केन्द्र सरकार का मुख्य उदे्दश्य था कि ग्रामीण परिवार के घर तक पाईप लाईन के जरिये स्वच्छ और सुरक्षित पयेजल पहुॅचाना था। मगर देखा जाये तो यहाॅ तो यहाॅ तो पानी तो दुर ..........पर पाईन लाईन करने के लिये बने सीसी रोड़ सहित अन्य रोड कि भी खोद कर क्षतिग्रस्त कर दिये गये। उक्त मामला जिले के उपखण्ड नयागांव के ग्राम पंचायत पहाडा में देखने को मिलता है। शासन प्रशासन हर गांव तक, नल जल योजना के तहत घर-घर नल का जल उपलब्ध कराए जाने का दावा कर रहे हैं। दूसरी ओर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत चलाई जा रही योजना अब भी अधूरी है। घर-घर पाइप लाइन बिछाकर नल का जल पहुंचाने के इंतजाम तो कर दिए गए हैं। लेकिन अब तक पानी की टंकी का निर्माण नहीं कराया गया है। कई जगह अब तक यह योजना शुरू भी नहीं हो पाई है।ग्राम पंचायत पहाडा से सामने आया है। यहां ग्रामीण हैंडपंप और कुंए के सहारे प्यास बुझाने मजबूर है। ठेकेदार द्वारा नल जल योजना के तहत कार्य शुरू तो कराया गया था, लेकिन पूरा काम करे बगैर ही काम बंद कर दिया है। जहां करीब एक वर्ष से इस योजना का कार्य पूरी तरीके से बंद पड़ा है। 
करणी सेना संभाग उपाध्यक्ष सतवीर सिंह पहाडा ने बताया कि उनके यहां नल जल योजना करीब 3 वर्ष पूर्व आई थी। सिर्फ पाइप लाइन बिछाकर रखी गई है। बाकी काम अधूरा पड़ा है। जबकि एक वर्ष से नल जल योजना का काम बंद है। जो पाइप लाइन बिछाई गई है, उसमें भी पानी नहीं दिया जा रहा है। 
मार्ग को किये क्षतिग्रस्त
ग्रामीण करणी सेना संभाग उपाध्यक्ष सतवीर सिंह पहाडा,जगदीश दंरोगा,रामप्रकाश शर्मा,भीमराज मेघवाल,हितेष सालवी,नयनेश पण्ड्या ने बताया कि पूरे गांव में पाईप लाईन करने के लिये रास्तों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पडता है।
*जिसके जमीन में टंकी उसका ही नहीं हुआ कनेक्शन -*
समाज सेवी रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि मेरे जमीन में पानी कि टंकी का निर्माण करवाया गया है मगर मेरा ही नल कनेक्शन नहीं किया गया है।
*सेवा पर्व पखवाड़ा शिविर में भी दर्ज करवाई आपत्ति,नहीं हुआ कोई समाधान*
करणी सेना संभाग उपाध्यक्ष सतवीर सिंह पहाडा ने बताया कि ग्राम पंचायत पहाडा में आयोजित हुई सेवा पर्व पखवाडा शिविर में भी उक्त मामला को उठाया गया था। मगर आज तक कोई सामाधान नहीं हो पाया है। 
नहीं हो रही सुनवाई
बताया गया कि इस गांव में घर-घर पानी सप्लाई के लिए करीब 207 घरों में कनेक्शन दिए गए हैं। ऑनलाईन पोर्टल पर देखा जाये तो 207 घरों पर नल कनेक्शन बताये जा रहे है मगर देखा जाये तो कई घरों पर आज दिनांक तक कनेक्शन नहीं हुये है। ग्रामीणों का कहना है कि आॅनलाईन पोर्टल पर परिवार का कनेकशन दिखया गया है मगर घर पर कनेक्शन नहीं हुये है। इसकी शिकायते भी की गई है। फिर भी इस पर किसी का कोई ध्यान नहीं है। ठेकेदार ने 6 महिने पूर्व 7 दिन में काम शुरू करने को भी कहा था मगर आज तक शुरू नहीं किया है। 
हैंडपंप, कुओं से प्यास बुझा रहे ग्रामीण
ग्रामवासियों को नल का जल नहीं मिल पा रहा है। पूर्व की भांति अब भी ग्रामीण हैंडपंप और कुओं से प्यास बुझाने मजबूर हैं। सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीणों को ग्रीष्मकालीन मौसम में होती है। हैंडपंप खराब होने एवं बारिश में कुओं और हैंडपंप से गंदा पानी आने के चलते ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है। अपना एतराज जताते हुए स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जल्द से जल्द नल जल योजना का कार्य पूर्ण कराकर योजना शुरू करने  की मांग की गई है।
    user_Satveer singh Pahada
    Satveer singh Pahada
    Journalist Nayagaon, Udaipur•
    20 hrs ago
  • सरगरा समाज शिक्षा उत्थान समिति खुडाला फालना का षष्ठम प्रतिभा सम्मान समारोह हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ।। फालना -सरगरा समाज की 89 प्रतिभाएं सम्मानित हुई।। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि हर वर्ष कि भांति इस वर्ष 2026 प्रतिभावान सम्मान का आयोजन सरगरा समाज शिक्षा उत्थान समिति खुडाला फालना के तत्वावधान में आयोजित हुआ ।कार्यक्रम का आगाज सरस्वती माता तस्वीर के समक्ष दिप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्री 1008महंत श्री अर्जुन दास महाराज गादीपति राजा बलि मन्दिर बिलाड़ा(पिछियाक धाम) , सरगरा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष चौहान,विक्रम सिंह राणावत बीजापुर (बाली विधायक प्रतिनिधि) देवेन्द्र सिद्दावत (फालना नगर मंडल अध्यक्ष )श्रीबाबारामदेव आश्रम खंदरा (सिरोही) के गादी पति रामनाथ महाराज की पावन निश्रा में आयोजित हुआ।। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजेश भाटी आयकर विभाग सिरोही, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मदन पंवार पाली, राजेश जी राठौड़ (पूर्व उप जिला चिकित्सा अधिकारी देसूरी,), देवाराम धवल (प्रधानाचार्य), कैलाश मारू( सीनियर नर्सिंग आफीसरचिकित्सा विभाग) ,पूर्व प्रधानाचार्य नारायण लाल कच्छवाह, महेन्द्र परमार (गार्ड रेल्वे विभाग) फालना,सुनिल मारू (अतिरिक्त प्रशासनिकअधिकारी शिक्षा) कैलाश गहलोत (अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी RACB फालना, (भू राजस्व अधिकारी भुराराम सरगरा खिवांदी (सुमेरपुर), (सेवा.नि. नायब तहसीलदार किस्तुरचद सरगरा देसूरी, (साहित्य एवम रचनाकार,विजय मारू बाली(उदयपुर)( बाली चौताला अध्यक्ष हरिराम सरगरा),(जालौर छात्रावास निर्माण समिति अध्यक्ष दिनेश कुमार) (भीम रा पटा अध्यक्ष भंवरलाल सरगरा नवागुडा) सरगरा समाज बारी परगना अध्यक्ष साकलाराम मारू), क्षत्रिय सरगरा समाज शिक्षा समिति पांच परगना सचिव विष्णु प्रसाद मारू पोमवा, के सानिध्य में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें सरगरा समाज शिक्षा उत्थान समिति खुडाला फालना द्वारा बहुत ही शानदार कार्यक्रम सुदृढ़ व्यवस्था के साथ किया गया।। सरगरा समाज शिक्षा उत्थान समिति के सरक्षक सवाराम परमार ने बताया कि हमारी समिति का मुख्य उद्देश्य समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ाना एवं गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा की और अग्रसर कर समाज में अलख जगाकर जागरूकता लाना है इस मौके पर समाज के राजू मारू (RRS) पोमावा,मांगीलाल घाणेराव (पंचायत प्रसार अधिकारी), गजेंद्र कुमार घाणेराव, कुकाराम सरगरा सेसली, चंपालाल मारू ,अमृत परिहार अध्यापक,विनोद मारू बाली, शोरभ मारू (कनिष्ठ सहायक शिक्षा),रावाराम सरगरा बलाना,वक्ताराम सरगरा सोभावास,ढलाराम कंपाउंडर नाडोल ,बाबूलाल मोकमपुरा, शंकर लाल,भंवर चौहान राजस्थान पुलिस इंद्रा चारणान, चंपालाल सरगरा खिमेल,जसराज चौहान जवाली , जीवाराम परमार सेला,भलाराम खिमेल,सोहनलाल फालना गांव, प्रतापराम सांडेराव,,भंवर मोटा बाली सहित सैकड़ों की तादाद में समाज बंधुउपस्थित हुए..।। भामाशाहो का मुख्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा साफा/शाल पुष्पहार तथा मोमेंटो,प्रदान कर बहुमान किया गया एवम कार्यक्रम में 89 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को समिति द्वारा मोमेंटो/प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया।। (सरगरा समाज शिक्षा उत्थान समिति संरक्षक सवाराम परमार(श्री सैला) अध्यक्ष गोविंद प्रसाद दत्ता,पूर्व अध्यक्ष घीसूलाल खिमेल,उपाध्यक्ष ताराचंद दाना,हीरालाल मारू खुडाला, सचिव जुगराज काग जवाली, कोषाध्यक्ष भैरू लाल दाना, सह कोषाध्यक्ष नारायण मारू खुडाला,भंवर भासुंदा,शांतिलाल खंदरा,प्रकाश परिहार सुमेरपुर,किरण मारू,कालूराम देवतरा, दिनेश परमार श्रीसेला,मेहंद्र कुमार पाली,फुलाराम लापोद ,हिम्मत दाना,प्रभुदयाल, सोहनलाल सेसली,पुखराज ओडवारिया,गोतम मारू, सहित समस्त पदाधिकारियों/सदस्यों का सामुहिक सहयोग रहा।। इस मौके पर बडी संख्या में समाज की महिलाए बच्चे मौजूद रहे।।
    4
    सरगरा समाज शिक्षा उत्थान समिति खुडाला फालना का षष्ठम प्रतिभा सम्मान समारोह हर्षोल्लास  पूर्वक संपन्न हुआ।।
फालना -सरगरा समाज की 89 प्रतिभाएं सम्मानित हुई।। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि हर वर्ष कि भांति इस वर्ष 2026 प्रतिभावान सम्मान का आयोजन सरगरा समाज शिक्षा उत्थान समिति खुडाला फालना के तत्वावधान में आयोजित हुआ ।कार्यक्रम का आगाज सरस्वती माता तस्वीर के समक्ष दिप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।। कार्यक्रम के 
मुख्य अतिथि श्री श्री 1008महंत श्री अर्जुन दास महाराज गादीपति राजा बलि मन्दिर बिलाड़ा(पिछियाक धाम) , सरगरा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष  संतोष चौहान,विक्रम सिंह  राणावत बीजापुर (बाली विधायक प्रतिनिधि) देवेन्द्र सिद्दावत (फालना नगर मंडल अध्यक्ष )श्रीबाबारामदेव आश्रम खंदरा  (सिरोही) के गादी पति रामनाथ महाराज की पावन निश्रा में आयोजित हुआ।। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजेश भाटी आयकर विभाग सिरोही, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मदन पंवार पाली, राजेश जी राठौड़ (पूर्व उप जिला चिकित्सा अधिकारी देसूरी,), देवाराम धवल (प्रधानाचार्य), कैलाश मारू( सीनियर नर्सिंग आफीसरचिकित्सा विभाग) ,पूर्व प्रधानाचार्य नारायण लाल कच्छवाह, महेन्द्र परमार (गार्ड  रेल्वे विभाग) फालना,सुनिल मारू (अतिरिक्त  प्रशासनिकअधिकारी शिक्षा)
कैलाश गहलोत (अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी RACB फालना,  (भू राजस्व अधिकारी भुराराम सरगरा खिवांदी (सुमेरपुर),  (सेवा.नि. नायब तहसीलदार किस्तुरचद सरगरा देसूरी,  (साहित्य एवम रचनाकार,विजय मारू बाली(उदयपुर)( बाली चौताला अध्यक्ष हरिराम सरगरा),(जालौर छात्रावास निर्माण समिति अध्यक्ष दिनेश कुमार) (भीम रा पटा अध्यक्ष भंवरलाल सरगरा नवागुडा) 
सरगरा समाज बारी परगना अध्यक्ष साकलाराम मारू), क्षत्रिय सरगरा समाज शिक्षा समिति पांच परगना सचिव विष्णु प्रसाद मारू पोमवा, के सानिध्य में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें सरगरा समाज शिक्षा उत्थान समिति खुडाला फालना द्वारा बहुत ही शानदार कार्यक्रम सुदृढ़ व्यवस्था के साथ किया गया।। सरगरा समाज शिक्षा उत्थान समिति के सरक्षक सवाराम परमार ने बताया कि हमारी समिति का मुख्य उद्देश्य समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ाना एवं गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा की और अग्रसर कर समाज में अलख जगाकर जागरूकता लाना है इस मौके पर समाज के राजू  मारू (RRS) पोमावा,मांगीलाल घाणेराव (पंचायत प्रसार अधिकारी), गजेंद्र कुमार घाणेराव, कुकाराम सरगरा सेसली, चंपालाल मारू ,अमृत परिहार अध्यापक,विनोद मारू बाली, शोरभ मारू (कनिष्ठ सहायक शिक्षा),रावाराम सरगरा बलाना,वक्ताराम सरगरा सोभावास,ढलाराम कंपाउंडर नाडोल ,बाबूलाल मोकमपुरा, शंकर लाल,भंवर चौहान राजस्थान पुलिस इंद्रा चारणान, चंपालाल सरगरा खिमेल,जसराज चौहान जवाली , जीवाराम परमार सेला,भलाराम  खिमेल,सोहनलाल फालना गांव, प्रतापराम सांडेराव,,भंवर मोटा बाली सहित  सैकड़ों की तादाद में समाज बंधुउपस्थित हुए..।। भामाशाहो का मुख्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा साफा/शाल पुष्पहार तथा मोमेंटो,प्रदान कर बहुमान किया गया एवम  कार्यक्रम में 89 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को समिति द्वारा मोमेंटो/प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया।।  (सरगरा समाज शिक्षा उत्थान समिति  संरक्षक सवाराम परमार(श्री सैला) अध्यक्ष गोविंद प्रसाद दत्ता,पूर्व अध्यक्ष घीसूलाल खिमेल,उपाध्यक्ष ताराचंद दाना,हीरालाल मारू खुडाला, सचिव जुगराज काग जवाली, कोषाध्यक्ष भैरू लाल दाना, सह कोषाध्यक्ष नारायण मारू खुडाला,भंवर भासुंदा,शांतिलाल खंदरा,प्रकाश परिहार सुमेरपुर,किरण मारू,कालूराम देवतरा, दिनेश परमार श्रीसेला,मेहंद्र कुमार पाली,फुलाराम लापोद ,हिम्मत दाना,प्रभुदयाल,
सोहनलाल सेसली,पुखराज ओडवारिया,गोतम मारू, सहित समस्त पदाधिकारियों/सदस्यों का सामुहिक सहयोग रहा।।
इस मौके पर बडी संख्या में समाज की महिलाए बच्चे मौजूद रहे।।
    user_Reporter ramesh Rathore rathore
    Reporter ramesh Rathore rathore
    Photographer रानी, पाली, राजस्थान•
    1 hr ago
  • आज कोटडी में बाबा रामदेव जी की उपलक्ष कोटडी में विशाल भजन संध्या, भव्य वरघोड़ा का आयोजन किया जाएगा। आज दिन के भजन में मनीष परिहार द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन श्री बाबा रामदेव जी युवा मंडल कोटडी
    1
    आज कोटडी में बाबा रामदेव जी की उपलक्ष कोटडी में विशाल भजन संध्या, भव्य वरघोड़ा का आयोजन किया जाएगा। आज दिन के भजन में मनीष परिहार द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन 
श्री बाबा रामदेव जी युवा मंडल कोटडी
    user_Raju Rao
    Raju Rao
    देसूरी, पाली, राजस्थान•
    6 hrs ago
  • पाली जिले के दूदापूरा पूर्व सरपंच संपत दास वैष्णव और कार्यकर्ताओं ने रालोपा की सदस्यता ग्रहण की देसूरी आज एस आई आर को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की बैठक का आयोजन हुआ जिसमे BLA-2 ओर संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई साथ ही *बाली विधानसभा के दुदापुरा पुर्व सरपंच संपतदास जी वैष्णव ,भवर राईका,मालाराम सिरवी, विरमाराम मेघवाल, सुरेन्द्र सिंह सहित पाली जिलाध्यक्ष माधुराम जी चौधरी ,पी.पी.घांची बी एल ए 1 व एडवोकेट सोमाराम जी चोधरी सैकडो नागरिको को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की सदस्यता दिलवाई* , यह बैठक सुरवानिया मगरी सुथारो का गुड़ा देसूरी रोड पर आयोजित हुई आगामी पंचायत समिति एवं नगर पालिका चुनाव को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा रही जिला अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के प्रति जमीन स्तरीय और संगठन को मजबूत बनने पर लोगों को जागरूक करना है। इस दौरान बाली ब्लाक अध्यक्ष चिमन सीरवी सुरेश भाई,विक्रम चौधरी,जयपाल सेसली,दलपत राव,मांगीलाल मेघवाल,छगन गोदारा, विक्रम गोदारा,मुकेश जाट,तेजाराम जाट, परेश सोनी, तेजाराम रिनडर, भवर जाट, सुरेश साहु, सहित सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
    1
    पाली जिले के दूदापूरा पूर्व सरपंच संपत दास वैष्णव और कार्यकर्ताओं ने रालोपा की सदस्यता ग्रहण की
देसूरी आज एस आई आर को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की बैठक का आयोजन हुआ जिसमे BLA-2 ओर संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई साथ ही *बाली विधानसभा के दुदापुरा पुर्व सरपंच संपतदास जी वैष्णव ,भवर राईका,मालाराम सिरवी, विरमाराम मेघवाल, सुरेन्द्र सिंह सहित पाली जिलाध्यक्ष  माधुराम जी चौधरी ,पी.पी.घांची बी एल ए 1 व एडवोकेट सोमाराम जी चोधरी   सैकडो नागरिको को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की सदस्यता दिलवाई* ,
यह बैठक सुरवानिया मगरी सुथारो का गुड़ा देसूरी रोड पर आयोजित हुई आगामी पंचायत समिति एवं नगर पालिका चुनाव को लेकर भी  महत्वपूर्ण चर्चा रही जिला अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के प्रति जमीन स्तरीय और संगठन को मजबूत बनने पर लोगों को जागरूक करना है।
इस दौरान बाली ब्लाक अध्यक्ष चिमन सीरवी सुरेश भाई,विक्रम चौधरी,जयपाल सेसली,दलपत राव,मांगीलाल मेघवाल,छगन गोदारा, विक्रम गोदारा,मुकेश जाट,तेजाराम जाट, परेश सोनी, तेजाराम रिनडर, भवर जाट, सुरेश साहु, सहित सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
    user_Nagendra Agarwal
    Nagendra Agarwal
    बाली, पाली, राजस्थान•
    4 hrs ago
  • जालौर सोमवार को राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने जैन बोर्डिंग परिसर में चल रहे दिव्यांग शिविर का अवलोकन किया, इस दौरान गर्ग ने राज्य सरकार द्वारा मिल रही दिव्यांगों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली, इस दौरान पवन पेड़ीवाल कालू राज मेहता दीपेश सहित बड़ी संख्या में शहर वासी रहे मौजूद
    2
    जालौर सोमवार को राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने जैन बोर्डिंग परिसर में चल रहे दिव्यांग शिविर का अवलोकन किया, इस दौरान गर्ग ने राज्य सरकार द्वारा मिल रही दिव्यांगों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली, इस दौरान पवन पेड़ीवाल कालू राज मेहता दीपेश  सहित बड़ी संख्या में शहर वासी रहे मौजूद
    user_कमलेश शर्मा
    कमलेश शर्मा
    Voice of people जालोर, जालोर, राजस्थान•
    5 hrs ago
  • उदयपुर जिले के मावली उपखंड के धारता गांव में विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया गया। रविवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार गुप्तेश्वर महादेव के अधिष्ठाता महाराज तन्मय वन, आई कंकु केसर मां भानसोल गढ़वाडा, भेरु महाराज नवानिया आश्रम का सांनिध्य प्राप्त हुआ। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चितोड़ प्रान्त के सह सेवा प्रमुख नरेन्द्र थे। सयोजक भगवान जाट और सह सयोजक किशन गुर्जर ने बताया की धारता गांव के भगवा सर्कल के पास खेल मैदान पर विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों लोगो ने भाग लिया। इस अवसर पर गांव में धूमधाम से जल कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान जगह-जगह पर यात्रा का पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया। सेकड़ो की सख्या में महिलाओ ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर सिर पर कलश धारण कर कलश यात्रा में भाग लिया। साथ ही पूरा धारता गांव भगवा ध्वज, स्वागत द्वार, बैनर से सुज्जित रहा। पुष्प वर्षा के साथ भक्ति व राष्ट्र भक्ति के गीतों से गूंजते मार्ग, गगनभेदी, जयघोष और शंखनाद ने पुरे गांव के वातावरण को सनातन ऊर्जा से ओत-प्रोत कर दिया। इस अवसर पर राम-लक्ष्मण, सीता, हनुमान, भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद, झाँसी की रानी सहित अनेक महापुरुषों की झांकिया आकर्षण का केंद्र रही। इन झांकियों के माध्यम से हिंदुत्व केवल आस्था नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण की चेतना का संदेश दिया। जल कलश यात्रा भगवा सर्कल होते हुए खेल मैदान पर पहुंची। जहाँ विराट धर्म सभा का आयोजन किया गया। मंच पर तन्मय वन महाराज, आई कंकु केसर मॉ, भेरु महाराज, नरेन्द्र, निरमा लोहार, भगवान जाट ने अतिथियों के रूप में भाग लिया। धर्म सभा में सर्वप्रथम सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चितोड़ प्रान्त के सह सेवा प्रमुख नरेन्द्र ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की भारत में रहने वाला हर एक व्यक्ति हिन्दू है। भारत का दर्शन सर्वे भवन्तुः सुखीन है। भारत की परम्परा प्राचीन है। प्राचीनकाल से ही भारत समय से हमेशा आगे रहा है। भारतीय नारियों के बारे में गलत गलत बाते फैलाई गई की भारतीय नारी कमजोर है। लेकिन भारतीय नारी हमेशा से ही सशक्त रही है। हजारों वर्षो पहले से नारी सशक्त थी है और हमेशा रहेगी। सिर्फ भारतीय संस्कृति में ही नारी को देवी के रूप में पूजा जाता रहा है। हम सोचते है की हमारे बच्चे मे राम जैसे संस्कार आए, लेकिन हम संस्कार नहीं दे पा रहे है। उन्हें रामायण नहीं पढ़ाते। उन्हें संस्कार नहीं दे पा रहे है। उन्होंने कहा कि समाज को आगे आना होगा। बचपन से ही बच्चों को संस्कार देने होंगे। आज के विद्यालय, महाविद्यालय बच्चों को भारतीय शिक्षा नहीं दे रहे है। बल्कि उन्हें अंग्रेजों के समय की शिक्षा दे रहे है। इसके लिए समाज को आगे आना होगा। बच्चों को भारतीय शिक्षा मिले। जिससे वो अच्छे इंसान बन समाज के लिए अच्छा काम कर सके। कार्यक्रम के अंत मे महाप्रसादी का आयोजन हुआ। इस आयोजन में धारता के साथ गोवर्धनपूरा, भागल, वाड़ी, नाड़ीयाखेड़ी, मुरडिया, शोभागपुरा, राजपुरा, दलाखेड़ा, भाभरिया खेड़ा, आमली, दूधालिया, बिकाखेड़ा, डांगीखेड़ा, भगवानपूरा, रामपुरा सहित कई गांवो से बड़ी तादाद में ग्रामीण एकत्रित हुए।
    1
    उदयपुर जिले के मावली उपखंड के धारता गांव में विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया गया। रविवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार गुप्तेश्वर महादेव के अधिष्ठाता महाराज तन्मय वन, आई कंकु केसर मां भानसोल गढ़वाडा, भेरु महाराज नवानिया आश्रम का सांनिध्य प्राप्त हुआ। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चितोड़ प्रान्त के सह सेवा प्रमुख नरेन्द्र थे। सयोजक भगवान जाट और सह सयोजक किशन गुर्जर ने बताया की धारता गांव के भगवा सर्कल के पास खेल मैदान पर विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों लोगो ने भाग लिया। इस अवसर पर गांव में धूमधाम से जल कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान जगह-जगह पर यात्रा का पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया। सेकड़ो की सख्या में महिलाओ ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर सिर पर कलश धारण कर कलश यात्रा में भाग लिया। साथ ही पूरा धारता गांव भगवा ध्वज, स्वागत द्वार, बैनर से सुज्जित रहा। पुष्प वर्षा के साथ भक्ति व राष्ट्र भक्ति के गीतों से गूंजते मार्ग, गगनभेदी, जयघोष और शंखनाद ने पुरे गांव के वातावरण को सनातन ऊर्जा से ओत-प्रोत कर दिया। इस अवसर पर राम-लक्ष्मण, सीता, हनुमान, भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद, झाँसी की रानी सहित अनेक महापुरुषों की झांकिया आकर्षण का केंद्र रही। इन झांकियों के माध्यम से हिंदुत्व केवल आस्था नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण की चेतना का संदेश दिया। जल कलश यात्रा भगवा सर्कल होते हुए खेल मैदान पर पहुंची। जहाँ विराट धर्म सभा का आयोजन किया गया। मंच पर तन्मय वन महाराज, आई कंकु केसर मॉ, भेरु महाराज, नरेन्द्र, निरमा लोहार, भगवान जाट ने अतिथियों के रूप में भाग लिया। धर्म सभा में सर्वप्रथम सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चितोड़ प्रान्त के सह सेवा प्रमुख नरेन्द्र ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की भारत में रहने वाला हर एक व्यक्ति हिन्दू है। भारत का दर्शन सर्वे भवन्तुः सुखीन है। भारत की परम्परा प्राचीन है। प्राचीनकाल से ही भारत समय से हमेशा आगे रहा है। भारतीय नारियों के बारे में गलत गलत बाते फैलाई गई की भारतीय नारी कमजोर है। लेकिन भारतीय नारी हमेशा से ही सशक्त रही है। हजारों वर्षो पहले से नारी सशक्त थी है और हमेशा रहेगी। सिर्फ भारतीय संस्कृति में ही नारी को देवी के रूप में पूजा जाता रहा है। हम सोचते है की हमारे बच्चे मे राम जैसे संस्कार आए, लेकिन हम संस्कार नहीं दे पा रहे है। उन्हें रामायण नहीं पढ़ाते। उन्हें संस्कार नहीं दे पा रहे है। उन्होंने कहा कि समाज को आगे आना होगा। बचपन से ही बच्चों को संस्कार देने होंगे। आज के विद्यालय, महाविद्यालय बच्चों को भारतीय शिक्षा नहीं दे रहे है। बल्कि उन्हें अंग्रेजों के समय की शिक्षा दे रहे है। इसके लिए समाज को आगे आना होगा। बच्चों को भारतीय शिक्षा मिले। जिससे वो अच्छे इंसान बन समाज के लिए अच्छा काम कर सके। कार्यक्रम के अंत मे महाप्रसादी का आयोजन हुआ। इस आयोजन में धारता के साथ गोवर्धनपूरा, भागल, वाड़ी, नाड़ीयाखेड़ी, मुरडिया, शोभागपुरा, राजपुरा, दलाखेड़ा, भाभरिया खेड़ा, आमली, दूधालिया, बिकाखेड़ा, डांगीखेड़ा, भगवानपूरा, रामपुरा सहित कई गांवो से बड़ी तादाद में ग्रामीण एकत्रित हुए।
    user_Local Tv News Channel
    Local Tv News Channel
    Vallabhnagar, Udaipur•
    18 hrs ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.