एटा जिले के, ब्लॉक अवागढ़ के, (ग्राम पंचायत खेड़िया ताज) में नई बस्ती की सड़क बहुत ही खराब थी। जगह जगह गड्ढे थे जिससे वर्षा होने के कारण पानी भर जाता था। टैक्टर या गाड़ी निकलने से और कीच और रपट हद से ज्यादा हो जाती थी लोगों को निकलने में भी बहुत ही परेशानी उठानी पड़ती थी और खास करके बुजुर्ग लोगों को ज्यादा परेशानी होती थी और एवं कीच होने के कारण कई लोग कई बार रपटने से भी बचे और चोट लगने से भी बची और कई लोग गिर भी चुके थे गांव के लोगों ने प्रधान जी से बोला कि हमारी समस्या का निर्माण करे इस लिए गांव के प्रधान सुमन जी ने गांव के लोगों की परेशानी को समझते हुए इस सड़क पर आरसी करवा कर सड़क का निर्माण कराया आपको जानकारी के लिए बता दे खेड़िया ताज में हुआ सड़क का निर्माण जिससे गांव के लोगों की परेशानी दूर हुई और गाड़ियों को निकलने में भी अब आसान हुआ गांव के लोगों ने भी मेहनत की और अच्छी तरह सड़क का निर्माण कराया इस कार्य से सभी लोगों की परेशानी दूर हुई इस कार्य को देख कर गांव के लोग बहुत ही प्रसन्न हुए
एटा जिले के, ब्लॉक अवागढ़ के, (ग्राम पंचायत खेड़िया ताज) में नई बस्ती की सड़क बहुत ही खराब थी। जगह जगह गड्ढे थे जिससे वर्षा होने के कारण पानी भर जाता था। टैक्टर या गाड़ी निकलने से और कीच और रपट हद से ज्यादा हो जाती थी लोगों को निकलने में भी बहुत ही परेशानी उठानी पड़ती थी और खास करके बुजुर्ग लोगों को ज्यादा परेशानी होती
थी और एवं कीच होने के कारण कई लोग कई बार रपटने से भी बचे और चोट लगने से भी बची और कई लोग गिर भी चुके थे गांव के लोगों ने प्रधान जी से बोला कि हमारी समस्या का निर्माण करे इस लिए गांव के प्रधान सुमन जी ने गांव के लोगों की परेशानी को समझते हुए इस सड़क पर आरसी करवा कर सड़क का निर्माण कराया आपको
जानकारी के लिए बता दे खेड़िया ताज में हुआ सड़क का निर्माण जिससे गांव के लोगों की परेशानी दूर हुई और गाड़ियों को निकलने में भी अब आसान हुआ गांव के लोगों ने भी मेहनत की और अच्छी तरह सड़क का निर्माण कराया इस कार्य से सभी लोगों की परेशानी दूर हुई इस कार्य को देख कर गांव के लोग बहुत ही प्रसन्न हुए
- झूठों पर अल्लाह की लानत है1
- योगेन्द्र प्रताप सिंह, दैनिक परिवर्तन उदय, जलेसर/एटा। उत्तर प्रदेश। जनपद एटा के तहसील जलेसर के विकास खण्ड अवागढ़ क्षेत्र के एटा-टूंडला मार्ग पर इसौली चौराहे के पास एचपी पेट्रोल पंप के पास नजदीक आज सुबह लगभग 10 बजे एक निराश्रित गौ वंश को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके कारण गौ वंश गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी अवागढ़ डॉo आकाश कुमार त्यागी को सड़क दुर्घटना में एक गौवंश के घायल होने की फोन पर सूचना दी। वेटरिनरी ऑफीसर अवागढ़ डॉo आकाश कुमार त्यागी ने गौ वंश की दुर्घटना को गम्भीरता से लेते हुए राजकीय पशु चिकित्सक चुरथरा डॉo रवि शेखर सिंह को तत्काल मौके पर उपचार के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने घायल गांव वंश को सड़क के किनारे सुरक्षित कर दिया। राजकीय पशु चिकित्सक डॉo रवि शेखर सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायल गौवंश का बड़ी गम्भीरता के साथ किया उपचार। स्थानीय लोगों ने घायल गौवंश के उपचार के दौरान डॉo रवि शेखर सिंह का काफी सहयोग भी किया। घायल गौवंश सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण दर्द से बुरी तरह से तड़प रहा था लेकिन उपचार के आधे घण्टे बाद घायल गौवंश को काफी राहत मिली है। जैसा कि हमारे प्रदेश के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज निराश्रित गौवंश को लेकर काफी संवेदनशील और सजग हैं। उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निराश्रित गौ वंश की देखरेख करने के सख्त निर्देश दिए हैं। वहीं आज वेटरिनरी ऑफीसर अवागढ़ डॉo आकाश कुमार त्यागी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर घायल गौवंश के उपचार हेतु डॉo रवि शेखर सिंह को भेजकर निराश्रित गौवंश के प्रति संवेदन शीलता का उदाहरण पेश किया है, और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के आदेशों का बड़ी तत्परता से अनुपालन किया है। अगर प्रदेश में सभी जिलों में इसी तरह से सभी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी, राजकीय पशु चिकित्सक निराश्रित गौवंश को लेकर गम्भीर और सजग हो जाएं तो प्रदेश में किसी भी निराश्रित गौवंश को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो सकती है। मौके पर राहुल प्रताप सिंह, रमेश पाल सिंह जादौन, सौरभ गुप्ता, प्रमोद कुमार, हाकिम सिंह, जीतेन्द्र कुमार, कादिर खान, राम प्रताप सिंह वकील साहब, लोकन सिंह आदि ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।1
- Post by Love Guru1
- Post by Satyaveer singh1
- https://youtu.be/ykjP3o95cQI?si=DcSLvRJStZzcmavA1
- Post by Kattar Nishad raj1
- “कोई मुस्लिम लड़का दिखा तो हम कारवाई करेंगे तो बदनामी आपके होटल की होगी!” गुजरात के अहमदाबाद के नरोदा में 11 दिसंबर को होटल में एक अंतरधार्मिक जोड़े के ठहरने की सूचना मिलने पर, एक हिंदूवादी दल के सदस्यों ने कई होटलों पर छापा मारा! जब उन्हें वह जोड़ा नहीं मिला, तो उन्होंने होटल के कर्मचारियों को मुस्लिम पुरुषों और हिंदू महिलाओं को एक साथ रहने देने के खिलाफ चेतावनी दी! इसके बाद यह हिंदूवादी समूह 2-3 और होटलों में गया और इसी तरह की धमकियाँ दीं और चेतावनी दी कि अगर ऐसे जोड़ों को ठहराया गया तो उनका दल "कार्रवाई" करेगा तो होटलों की "प्रतिष्ठा को नुकसान" होगा!1
- Post by Love Guru1