परसदा शराब दुकान के पास शराब पीने गए शराबी की बाइक हुई चोरी जिसकी चकरभाठा थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट आज गुरुवार की रात 9 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नाम प्रार्थी परमित नेताम पिता स्व. सुदामा नेताम उम्र 37 साल निवासी हरदीकला टोना थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ.ग. का निवासी है जिसने आज गुरुवार की शाम 17.53 बजे थाना चकरभाठा में उपस्थित हो कर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि विवरण- मैं ग्राम हरदीकला टोना थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर का निवासी हूं, खेती किसानी का काम करता हूं कि दिनांक 07.09.2025 के रात्रि करीबन 09.30 बजे मैं अपने दोस्त शंकर कौशिक के साथ अपने फैशन प्रो. मोटर सायकल क्रमांक CG 10 S 8195 में शराब दुकान के पास परसदा गया था जहा चखना दुकान के सामने अपनी मोटर सायकल को लॉक कर चखना दुकान में चखना खा रहा था जो रात्रि करीबन 10.05 बजे जहा अपनी मोटर सायकल को खड़ी किया था वहा पर गया था जहा मेरा फैशन प्रो. मोटर सायकल क्रमांक CG 10 S 8195 नहीं था जिसका आस पास पत्ता तलाश किया कोई पता नही चला मेरा मोटर सायकल को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है मेरा मोटर सायकल का चेचिस नंबर MBLHA10A6EHA80659 एवं इंजन नंबर HA10ENEHA13381 मॉडल 2014 कीमती करीबन 10,000 रूपये का है। मैं अपना रिपोर्ट पढकर देखा जैसे बताया वैसे लिखा गया है। कार्यवाही किया जाये। प्राथी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 303 (2) BNS ke तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
परसदा शराब दुकान के पास शराब पीने गए शराबी की बाइक हुई चोरी जिसकी चकरभाठा थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट आज गुरुवार की रात 9 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नाम प्रार्थी परमित नेताम पिता स्व. सुदामा नेताम उम्र 37 साल निवासी हरदीकला टोना थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ.ग. का निवासी है जिसने आज गुरुवार की शाम 17.53 बजे थाना चकरभाठा में उपस्थित हो कर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि विवरण- मैं ग्राम हरदीकला टोना थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर का निवासी हूं, खेती किसानी का काम करता हूं कि दिनांक 07.09.2025 के रात्रि करीबन 09.30 बजे मैं अपने दोस्त शंकर कौशिक के साथ अपने फैशन प्रो. मोटर सायकल क्रमांक CG 10 S 8195 में शराब दुकान के पास परसदा गया था जहा चखना दुकान के सामने अपनी मोटर सायकल को लॉक कर चखना दुकान में चखना खा रहा था जो रात्रि करीबन 10.05 बजे जहा अपनी मोटर सायकल को खड़ी किया था वहा पर गया था जहा मेरा फैशन प्रो. मोटर सायकल क्रमांक CG 10 S 8195 नहीं था जिसका आस पास पत्ता तलाश किया कोई पता नही चला मेरा मोटर सायकल को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है मेरा मोटर सायकल का चेचिस नंबर MBLHA10A6EHA80659 एवं इंजन नंबर HA10ENEHA13381 मॉडल 2014 कीमती करीबन 10,000 रूपये का है। मैं अपना रिपोर्ट पढकर देखा जैसे बताया वैसे लिखा गया है। कार्यवाही किया जाये। प्राथी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 303 (2) BNS ke तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
- प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों ने बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक से परसदा निवास पहुंचकर की सौजन्य भेंट आज शुक्रवार की साम 7.48 मिनट पर बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक जी के निज सचिव द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक के निज निवास परसदा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष बिलासपुर शहरी माननीय श्री वैभव गुप्ता जी, जिला अध्यक्ष बिलासपुर ग्रामीण श्री ऋषभ चतुर्वेदी जी, प्रदेश युवा मोर्चा श्री सन्नी केशरी जी एवं श्री रोशन सिंह जी, प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष श्रीमती पुनीता डहरिया जी तथा अनुसूचित जाति मोर्चा से श्री चंद्र प्रकाश सूर्या जी सहित अन्य विभिन्न पदाधिकारियों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक से सौजन्यपूर्ण मुलाकात की। इस अवसर पर संगठनात्मक विषयों, जनसेवा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों एवं आगामी कार्ययोजनाओं पर सकारात्मक एवं सार्थक चर्चा हुई।1
- ऑफिस में काम करते समय अचानक कोई पीछे आ जाए, तो घबराहट आम बात है। लेकिन अब एक नई लेज़र ट्रिपवायर टेक्नोलॉजी इस परेशानी का हल बन रही है। जैसे ही कोई कमरे में एंट्री करता है, कंप्यूटर स्क्रीन अपने-आप सेफ मोड में चली जाती है। न कैमरा, न मैनुअल क्लिक,ये सिस्टम ऑफिस प्राइवेसी को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित बना रहा है। 📹Media: Git.io #technology #engineering #privacy #hardware #innovation #OfficeLife #FutureTech #PrivacyTech #SmartOffice #TechNews1
- बचो1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- भगवती मानव कल्याण संगठन1
- https://youtu.be/IHiL_oLU-NE?si=WAZqVpHFU8KPFjDe *सक्ति जिलेभर में गुरु घासीदास जयंती की रही धूम* 👆👆👆👆👆👆👆👆 👇👇👇👇👇👇👇👇 *देखें खबर विस्तार से..* ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ *भूपेंद्र लहरे@ इलेक्ट्रानिक मीडिया समूह हर छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे चैनल के साथ बने रहें, subscribe करना न भूलें,हमारे चैनल को छत्तीसगढ प्रमुख सहित विभिन्न रिपोर्टर बनकर अपना नाम पत्रकारिता में रौशन करें- मो. 9399836726, 8720007747*1
- hatya taaza khabar😭🥺1
- ग्राम हाथनि के आंगनबाड़ी केंद्र 2 ने सहायिका भर्ती, के लिए आवेदन 29 दिसम्बर तक आज शुक्रवार की साम 5.38 मिनट पर पब्लिक रिलेशन ऑफिस द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा अंतर्गत ग्राम पंचायत हथनी क्र 2 में आंगनबाड़ी सहायिका के एक रिक्त पद के लिए 29 दिसम्बर तक आवेदन किये जा सकते है। इच्छुक आवेदिका 29 दिसम्बर तक कार्यालयीन समय में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से आवेदन कर सकती है। अधिक जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा एवं कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।1