कुढ़नी विधानसभा 93 से मनीष कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन --जनता की समस्याओं के समाधान और युवाओं की भागीदारी को बताया प्राथमिक लक्ष्य। शिव कुमार गुप्ता पूर्वी अनुमंडल को-ऑर्डिनेटर दैनिक अयोध्या टाइम्स अखबार मुजफ्फरपुर बिहार। जिला मुजफ्फरपुर कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र (संख्या–93) में राजनीतिक सरगर्मी उस समय तेज हो गई, जब मनीष कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। सकरी चौक से शुरू हुआ समर्थकों के साथ पश्चिमी अनुमंडल मुख्यालय पहुंचा, जहां मनीष कुमार ने निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र जमा किया। पूरे रास्ते “मनीष कुमार ज़िंदाबाद” और “युवा शक्ति एकजुट है” जैसे नारों से माहौल गूंज उठा।नामांकन दाखिल करने के बाद मनीष कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे कुढ़नी के सर्वांगीण विकास, बेरोजगार युवाओं को अवसर देने और जनता की बुनियादी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के उद्देश्य से चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य राजनीति में पारदर्शिता लाना और जनता को केंद्र में रखकर विकास की नई दिशा तय करना है। कुढ़नी की जनता अब परिवर्तन चाहती है और मैं उसी परिवर्तन की आवाज़ बनकर खड़ा हुआ हूं। उन्होंने आगे कहा कि कुढ़नी क्षेत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में अभी बहुत काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने वादा किया कि जनता का आशीर्वाद मिलने पर वे क्षेत्र की हर पंचायत तक विकास की रोशनी पहुंचाने का कार्य करेंगे।नामांकन के अवसर पर बड़ी संख्या में समर्थक, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। स्थानीय युवाओं में जोश और उत्साह देखने को मिला। समर्थकों ने फूल-मालाओं से मनीष कुमार का स्वागत किया और विजय के नारे लगाए। कई युवाओं ने कहा कि वे मनीष कुमार ही ईमानदार और जुझारू चेहरा हैं, जो क्षेत्र के लिए एक नई सोच लेकर आए हैं।पूरे नामांकन कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल मुख्यालय परिसर में भारी भीड़ उमड़ी रही। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। शांतिपूर्ण वातावरण में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई।
कुढ़नी विधानसभा 93 से मनीष कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन --जनता की समस्याओं के समाधान और युवाओं की भागीदारी को बताया प्राथमिक लक्ष्य। शिव कुमार गुप्ता पूर्वी अनुमंडल को-ऑर्डिनेटर दैनिक अयोध्या टाइम्स अखबार मुजफ्फरपुर बिहार। जिला मुजफ्फरपुर कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र (संख्या–93) में राजनीतिक सरगर्मी उस समय तेज हो गई, जब मनीष कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। सकरी चौक से शुरू हुआ समर्थकों के साथ पश्चिमी अनुमंडल मुख्यालय पहुंचा, जहां मनीष कुमार ने निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र जमा किया। पूरे रास्ते “मनीष कुमार ज़िंदाबाद” और “युवा शक्ति एकजुट है” जैसे नारों से माहौल गूंज उठा।नामांकन दाखिल करने के बाद मनीष कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे कुढ़नी के सर्वांगीण विकास, बेरोजगार युवाओं को अवसर देने और जनता की बुनियादी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के उद्देश्य से चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य राजनीति में पारदर्शिता लाना और जनता को केंद्र में रखकर विकास
की नई दिशा तय करना है। कुढ़नी की जनता अब परिवर्तन चाहती है और मैं उसी परिवर्तन की आवाज़ बनकर खड़ा हुआ हूं। उन्होंने आगे कहा कि कुढ़नी क्षेत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में अभी बहुत काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने वादा किया कि जनता का आशीर्वाद मिलने पर वे क्षेत्र की हर पंचायत तक विकास की रोशनी पहुंचाने का कार्य करेंगे।नामांकन के अवसर पर बड़ी संख्या में समर्थक, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। स्थानीय युवाओं में जोश और उत्साह देखने को मिला। समर्थकों ने फूल-मालाओं से मनीष कुमार का स्वागत किया और विजय के नारे लगाए। कई युवाओं ने कहा कि वे मनीष कुमार ही ईमानदार और जुझारू चेहरा हैं, जो क्षेत्र के लिए एक नई सोच लेकर आए हैं।पूरे नामांकन कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल मुख्यालय परिसर में भारी भीड़ उमड़ी रही। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। शांतिपूर्ण वातावरण में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई।
- Post by Santosh kumar1
- सुगौली छपरा बहास में रविवार को लगी आग में एक घर,घर के सामान और नगदी जल कर हुआ खाक,प्रशासन से राहत की गुहार।1
- https://shuru.co.in/dl/kKCz48 रामगढ़ चौक पुलिस ने स्कूली छात्राओं को पढाया आत्मनिर्भरता का पाठ। अपने क्षेत्र की सभी वायरल विडियोज के लिए डाउनलोड करें शुरू ऐप (Shuru App) 👇🏻1
- देखिए जादू का सच? Swargiy Siyaram Mahto ॥ #viralreels #fbreels #viralvideos #fbvideos #viralpost #magician #magic #exposesitamarhi #jaadu #Science1
- Post by Reporter Awnish1
- सीतामढ़ी में प्रशिक्षु सिपाहियों द्वारा वृक्षारोपण किया1
- क्या आपने कभी देखा है कि चूड़ा (चिउरा) कैसे तैयार होता है? इस वीडियो में हम आपको दिखा रहे हैं चिउरा कुटी मशीन की पूरी प्रक्रिया — धान से लेकर तैयार चूड़ा तक का सफ़र। चूड़ा न सिर्फ़ स्वादिष्ट है, बल्कि मिनटों में तैयार होने वाला मैगी से भी ज़्यादा तेज़ और पूरी तरह देसी व पौष्टिक भोजन है। बिहार, यूपी, झारखंड सहित पूरे पूर्वी भारत में चूड़ा नाश्ते से लेकर व्रत और आपातकालीन भोजन तक का अहम हिस्सा है। 👉 वीडियो पूरा देखिए 👉 देसी तकनीक को समझिए 👉 और शेयर कीजिए, ताकि यह जानकारी ज़्यादा लोगों तक पहुँचे चिउरा कुटी मशीन, चूड़ा कैसे बनता है, Chura Making Machine, Chiura Making Process, Poha Making Machine, Desi Food Process, Bihar Chura, Village Industry, Mini Food Factory, Traditional Food India, Fastest Indian Food, Maggie Se Tez Khana, Rural Business Idea, Food Processing Machine, #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- Post by Santosh kumar1
- https://shuru.co.in/dl/AjChUQ सीतामढ़ी में प्रशिक्षु सिपाहियों द्वारा वृक्षारोपण किया अपने क्षेत्र की सभी वायरल विडियोज के लिए डाउनलोड करें शुरू ऐप (Shuru App) 👇🏻1