Shuru
Apke Nagar Ki App…
यहाँ “नव वर्ष दिवस आयोजित कीर्तन करते हुए” के लिए कुछ सुंदर पंक्तियाँ/कैप्शन दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप फोटो, वीडियो, पोस्टर या व्हाट्सएप स्टेटस में लगा सकते हैं 🙏
उज्जवल ग्राम सेवा मंच
यहाँ “नव वर्ष दिवस आयोजित कीर्तन करते हुए” के लिए कुछ सुंदर पंक्तियाँ/कैप्शन दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप फोटो, वीडियो, पोस्टर या व्हाट्सएप स्टेटस में लगा सकते हैं 🙏
More news from Firozabad and nearby areas
- Post by Anish Yadav2
- फिरोजाबाद से बड़ी खेल खबर… फिरोजाबाद ताइक्वांडो एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए… जिले का नाम रोशन कर दिया है। यह चैंपियनशिप… 26 से 28 दिसंबर 2025 तक… हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित पंजाबी धर्मशाला में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में… फिरोजाबाद से कुल 20 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया… और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए… 18 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल तथा 2 खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसी के साथ… गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में से… एक खिलाड़ी को “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” चुना गया… जो जिले के लिए गर्व का विषय है।1
- har har Mahadev 👑🙏🚩1
- एटा के बरहन में भजन संध्या का आयोजन श्री गोगा जी परिवार संगत ने नववर्ष पर कार्यक्रम किया एटा के गांव बरहन में नववर्ष के अवसर पर श्री गोगा जी परिवार संगत द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समर धाम आश्रम में संपन्न हुआ। भजन संध्या का आयोजन श्री गोगा जी परिवार संगत के मुख्य सेवादार अन्नू महाराज जी के सानिध्य में हुआ। इस अवसर पर सुबोध शास्त्री जी ने अपनी मधुर वाणी में श्री गोगा जी के भजनों का विस्तृत वर्णन किया। नववर्ष पर आयोजित इस भजन संध्या में हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे। भक्त बाबा जी के भजनों पर झूमते नजर आए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। पूरे क्षेत्र में धार्मिक भावनाओं का संचार देखा गया। इस मौके पर मुख्य सेवादार अन्नू महाराज जी, गुरुदयाल, मेघराज सिंह ,शेखर सिंह चौहान, रामेश्वर सिंह, अरविंद सिंह, मनोज, डंपी, राजेश आदि भक्त मौजूद रहे4
- क्षेत्र के एक गांव में मायके की बोलकर कर गई विवाहिता हुई लापता,पुलिस ने गुमशुदगी की दर्ज रचित पाण्डेय पत्रकार किशनी।थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने गुरूवार दोपहर 1 बजे थाने में तहरीर देकर बताया दिनांक 28 दिसंबर 2025 को दिन के करीब 12:00 बजे उनकी पत्नी उम्र करीब 32 वर्ष जो उनके घर से लड़का उम्र करीब 10 वर्ष को अपने साथ लेकर अपने मायके जाने की कहकर चली गई है जो ना तो मायके पहुंची है उन्होंने ससुराल में जाकर पता किया तो वहां नहीं पहुंची तभी से वह हर जगह रिश्तेदारी में तलाश कर रहे हैं लेकिन कोई पता नहीं चल रहा है उनकी पत्नी उनके घर से सभी जेवरात व नगद 30000 रुपए साथ ले गई है। पुलिस ने पीड़ित पति की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है।1
- घमण्ड देखिए भाषा सुनिए ये भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का घमण्ड नहीं है , ये भाजपा का घमण्ड है सरकार का पानी पीकर 8 बच्चे मर गए और सवाल पूछा तो बोल रहे है- “ फोकट के प्रश्न मत कर ” “क्या घंटा होके आया तू” इस सबके ज़िम्मेदार इन मीडिया चैनलों के मालिक हैं जिन्होंने भाजपा से सवाल पूछने बंद कर दिए थे, अब भाजपा के नेता सवाल पूछते ही तिलमिला जाते हैं ।1
- गांव सोनासी के ग्रामीणों ने तहसील किशनी में किया प्रदर्शन,एसडीएम से की शिकायत रचित पाण्डेय पत्रकार किशनी।गुरुवार को सोनासी के ग्रामीणों ने तहसील परिसर में पहुंच प्रदर्शन किया है और नामजद के विरुद्ध एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है। क्षेत्र के गांव सोनासी निवासी अतिराम सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह ने गुरुवार दोपहर 12 बजे एसडीएम गोपाल शर्मा को शिकायत कर बताया उनके गांव सोनासी के गांव के शुरआत में संजू नाम का व्यक्ति इंजन लगाकर गंदगी का पानी निकालकर छोटी मछली मार रहे हैं। जब ग्रामीणों के कुछ व्यक्ति द्वारा कहने पर 112 नंबर डायल कर पुलिस बुलाता है और थाने में शिकायती पत्र देता है और गाली-गलौज करता है और कहता है जैसे जल में मछली फसती है वैसे ही तुम लोगों को फंसा देंगे और जेल भिजवा देंगे व उक्त सभी ग्रामीणों को फसाने की बात करता है।समस्त ग्रामीणों ने एसडीएम गोपाल शर्मा से उक्त प्रकरण पर जांच कर कार्यवाही की मांग की है।1
- दलीप नगर मढैयन तहसील चकर नगर इटावा उ प्र1
- #2026 नया साल1