एंटी करप्शन से शिकायत करना पड़ा भारी, लेखपालों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा तहसील में फैला भ्रष्टाचार बाराबंकी: कल शनिवार को तहसील परिसर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब लेखपालों ने एक कथित शिकायतकर्ता व उसके साथी को तहसील परिसर में ही मारने पीटने लगे, जिससे शिकायतकर्ता बुरी तरह लहूलुहान हो गयाऔर उसे उस उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उपचार जारी है। गौरतलब हैं कि कुछ दिनों पूर्व पैमाईश के नाम पर 20000 रुपए घूस की मांग कर रहे एक लेखपाल के खिलाफ पीड़ित बलवंत यादव ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत कर दी थी , जिसकी शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल समेत एक प्राइवेट व्यक्ती(लेखपाल मुंशी)को एंटी करप्शन टीम अयोध्या ने बीस हजार रुपए लेते हुऐ रंगे हाथो दबोच लिया था। इसके उपरांत संबंधित लेखपाल के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित कर दी गई। लेकिन कल शनिवार को तहसील परिसर में शिकायत कर्ता बलवंत यादव समेत उसके एक अन्य साथी को बुरी तरह पीटा गया । दरअसल शिकायत कर्ता ने बताया कि एंटी करप्शन टीम द्वारा विवेचना हेतु 12 बजे शिकायतकर्ता को घटना स्थल तहसील नवाबगंज बुलाया गया था, जिससे वह और उसका एक अन्य साथी घटना स्थल पर जांच में सहयोग करने हेतु पहुचे थे तभी लेखपाल संघ के कई सक्रिय सदस्य समेत लेखपाल आशुतोष, लेखपाल चंद्रसेन कनौजिया , लेखपाल सुनील कुमार, लेखपाल सविता, लेखपाल आनंद बिहारी आदि लोगो ने शिकायत कर्ता उसके एक अन्य साथी पर एंटी करप्शन टीम की मौजूदगी में लात घुसो से मारने पीटने लगे, इसी दौरान लोहे के राड से भी शिकायत कर्ता के साथी पर प्रहार कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बीच बराव कराया, बताया जा रहा है इस दौरान एंटी करप्शन टीम के गाड़ी पर भी अटैक किया गया, हालांकि एंटी करप्शन टीम द्वारा कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया गया। लेकिन इस दौरान लेखपाल और पुलिस प्रशासन के बीच कुछ समय के लिए घमासान मच गया, सभी आला अधिकारी नगर कोतवाली पहुंच गए, अतरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है गौरतलब है कि उक्त मामले में लेखपाल संघ नवाबगंज द्वारा भी स्पष्ट किया गया, उक्त शिकायत कर्ता के साथी द्वारा महिला लेखपाल सोनल सिंह और सुनैना शुक्ला के साथ अभद्र व्यवहार किए जानें को लेकर विवाद हो गया, जिससे मामला तूल पकड़ते हुऐ हाथा पाई तक पहुंच गया, संबंधित दोनो पक्षों के द्वारा नगर कोतवाली में तहरीर दी गई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर जगत साईं ने बताया कि उक्त मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज खांगले जा रहे है, क्लियरिटी होने पर संबंधित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी हालंकि एंटी करप्शन टीम की मौजूदगी को लेकर उन्होंने साफ इंकार किया गया है।
एंटी करप्शन से शिकायत करना पड़ा भारी, लेखपालों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा तहसील में फैला भ्रष्टाचार बाराबंकी: कल शनिवार को तहसील परिसर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब लेखपालों ने एक कथित शिकायतकर्ता व उसके साथी को तहसील परिसर में ही मारने पीटने लगे, जिससे शिकायतकर्ता बुरी तरह लहूलुहान हो गयाऔर उसे उस उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उपचार जारी है। गौरतलब हैं कि कुछ दिनों पूर्व पैमाईश के नाम पर 20000 रुपए घूस की मांग कर रहे एक लेखपाल के खिलाफ पीड़ित बलवंत यादव ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत कर दी थी , जिसकी शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल समेत एक प्राइवेट व्यक्ती(लेखपाल मुंशी)को एंटी करप्शन टीम अयोध्या ने बीस हजार रुपए लेते हुऐ रंगे हाथो दबोच लिया था। इसके उपरांत संबंधित लेखपाल के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित कर दी गई। लेकिन
कल शनिवार को तहसील परिसर में शिकायत कर्ता बलवंत यादव समेत उसके एक अन्य साथी को बुरी तरह पीटा गया । दरअसल शिकायत कर्ता ने बताया कि एंटी करप्शन टीम द्वारा विवेचना हेतु 12 बजे शिकायतकर्ता को घटना स्थल तहसील नवाबगंज बुलाया गया था, जिससे वह और उसका एक अन्य साथी घटना स्थल पर जांच में सहयोग करने हेतु पहुचे थे तभी लेखपाल संघ के कई सक्रिय सदस्य समेत लेखपाल आशुतोष, लेखपाल चंद्रसेन कनौजिया , लेखपाल सुनील कुमार, लेखपाल सविता, लेखपाल आनंद बिहारी आदि लोगो ने शिकायत कर्ता उसके एक अन्य साथी पर एंटी करप्शन टीम की मौजूदगी में लात घुसो से मारने पीटने लगे, इसी दौरान लोहे के राड से भी शिकायत कर्ता के साथी पर प्रहार कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बीच बराव कराया, बताया जा रहा है इस दौरान एंटी करप्शन टीम के गाड़ी पर भी अटैक
किया गया, हालांकि एंटी करप्शन टीम द्वारा कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया गया। लेकिन इस दौरान लेखपाल और पुलिस प्रशासन के बीच कुछ समय के लिए घमासान मच गया, सभी आला अधिकारी नगर कोतवाली पहुंच गए, अतरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है गौरतलब है कि उक्त मामले में लेखपाल संघ नवाबगंज द्वारा भी स्पष्ट किया गया, उक्त शिकायत कर्ता के साथी द्वारा महिला लेखपाल सोनल सिंह और सुनैना शुक्ला के साथ अभद्र व्यवहार किए जानें को लेकर विवाद हो गया, जिससे मामला तूल पकड़ते हुऐ हाथा पाई तक पहुंच गया, संबंधित दोनो पक्षों के द्वारा नगर कोतवाली में तहरीर दी गई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर जगत साईं ने बताया कि उक्त मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज खांगले जा रहे है, क्लियरिटी होने पर संबंधित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी हालंकि एंटी करप्शन टीम की मौजूदगी को लेकर उन्होंने साफ इंकार किया गया है।
- #बाराबंकी लूट व ठगी की चार अलग अलग घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा1
- Teri Dya Par Ye Jivan Hai Mera jayjalhaliparimata #jaiparimatamandir #jayparimata🙏🙏 #jayparimatamandir sachin.kumar.verma.barabanki1
- #आरती#गायक अर्जुन सिंह यादव कथा स्थल ग्राम समरदा जिला बाराबंकी #Rajnish studio Barabanki1
- बनीकोडर बाराबंकी। गुड़ शेफर्ड विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।1
- Post by Rinku gupta1
- (बाराबंकी) शुक्रवार को सीआरपीएफ व पुलिस के जवानों ने बड्डूपुर व टिकैतगंज कस्बे में फ्लैग मार्च1
- 🔴#Livekatha - Day 05 ग्राम सरैयाडीह दहिला बाराबंकी आचार्या मनोरमा सिंह यादव शास्त्री जी 99562198991
- बनीकोडर बाराबंकी। छंदवल गुड़ शेफर्ड विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।1
- संत कबीर आध्यात्मिक संस्थान विशाल आश्रम मूजापुर बाराबंकी उत्तर प्रदेश।1