व्यापार महासंघ का उद्योग मेला ऐतिहासिक रूप में संपन्न व्यापार महासंघ कैथून द्वारा हर वर्ष नव वर्ष में मिलन समारोह मनाया जाता है इस वर्ष व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुनील जैन के नेतृत्व में नवाचार करते हुए इसे उद्योग मेले का रूप दिया गया। इस उद्योग मेले के आयोजन के पीछे के उद्देश्य को बताते हुए अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि कैथून एक औद्योगिक कस्बा है । यहां पर कई सारी वस्तुएं निर्माण की जाती है प्रमुख रूप से साड़ी उद्योग, चूड़ी उद्योग, फर्नीचर उद्योग ,यहां पर व्यवस्थित है अगर हम यहां पर उद्योग मेला लगेगा आयोजन करते हैं तो बड़ी संभावना है कि का यहां का व्यापार उन्नति की ओर बढ़ेगा यही सोच रखते हुए लघु उद्योग में लेकर रूप में यह आयोजन किया गया इस उद्योग मेले में कोटा शहर से कहीं औद्योगिक इकाइयां ऑटोमोबाइल क्षेत्र में महिंद्रा मोटर्स भाटिया एंड कंपनी की मारुति मोटर्स कमल ऑटो हुंडई की हुंडई मोटर्स की कंपनियों ने अपने कारों को प्रदर्शित किया साथ ही मोटरसाइकिल सेक्टर में टीवीएस ने अपनी बहु प्रतीक्षित गाड़ियां यहां पर प्रदर्शित किए गए साथ ही कहीं एफएमसी से जुड़े, प्रोडक्ट फूड्स प्रोडक्ट एवं घरेलू उत्पादों का प्रदर्शन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोटा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक सुजीत जी शंकर एडिशनल एसपी रामकल्याण जी मीना और कैथून एस एच ओ श्रीमान संदीप शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर व्यापार महासंघ के कार्यक्रम में शिरकत की। व्यापार महासंघ के इस कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध हस्तियों के बीच प्रसिद्ध भजन सम्राट अनुराग जी मित्तल आध्यात्मिक चेतना के और उद्योगपति राजीव जी गुप्ता और यहां के स्थानीय चिकित्सक भी पहुंचे। थोड़ा बहुत दिन बाद में का उद्घाटन देहात व्यापार संघ के अध्यक्ष हरिओमपुर निधि प्रज्वलन करके किया। कार्यक्रम में व्यापार महासंघ के कार्यकारिणी के पदाधिकारी सलीम महरौली नितिन राठौर ,गोविंद महेश्वरी,लोकेश राठौर, कलाम भाई मोनू सुमन, ज्ञान जी शर्मा,पंकज अग्रवाल, कुंजुबिहारी ,शम्मी आलम, मनीष नामा, और अनेक व्यापार महासंघ के सदस्य मौजूद रहे
व्यापार महासंघ का उद्योग मेला ऐतिहासिक रूप में संपन्न व्यापार महासंघ कैथून द्वारा हर वर्ष नव वर्ष में मिलन समारोह मनाया जाता है इस वर्ष व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुनील जैन के नेतृत्व में नवाचार करते हुए इसे उद्योग मेले का रूप दिया गया। इस उद्योग मेले के आयोजन के पीछे के उद्देश्य को बताते हुए अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि कैथून एक औद्योगिक कस्बा है । यहां पर कई सारी वस्तुएं निर्माण की जाती है प्रमुख रूप से साड़ी उद्योग, चूड़ी उद्योग, फर्नीचर उद्योग ,यहां पर व्यवस्थित है अगर हम यहां पर उद्योग मेला लगेगा आयोजन करते हैं तो बड़ी संभावना है
कि का यहां का व्यापार उन्नति की ओर बढ़ेगा यही सोच रखते हुए लघु उद्योग में लेकर रूप में यह आयोजन किया गया इस उद्योग मेले में कोटा शहर से कहीं औद्योगिक इकाइयां ऑटोमोबाइल क्षेत्र में महिंद्रा मोटर्स भाटिया एंड कंपनी की मारुति मोटर्स कमल ऑटो हुंडई की हुंडई मोटर्स की कंपनियों ने अपने कारों को प्रदर्शित किया साथ ही मोटरसाइकिल सेक्टर में टीवीएस ने अपनी बहु प्रतीक्षित गाड़ियां यहां पर प्रदर्शित किए गए साथ ही कहीं एफएमसी से जुड़े, प्रोडक्ट फूड्स प्रोडक्ट एवं घरेलू उत्पादों का प्रदर्शन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोटा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक सुजीत जी शंकर एडिशनल एसपी रामकल्याण जी
मीना और कैथून एस एच ओ श्रीमान संदीप शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर व्यापार महासंघ के कार्यक्रम में शिरकत की। व्यापार महासंघ के इस कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध हस्तियों के बीच प्रसिद्ध भजन सम्राट अनुराग जी मित्तल आध्यात्मिक चेतना के और उद्योगपति राजीव जी गुप्ता और यहां के स्थानीय चिकित्सक भी पहुंचे। थोड़ा बहुत दिन बाद में का उद्घाटन देहात व्यापार संघ के अध्यक्ष हरिओमपुर निधि प्रज्वलन करके किया। कार्यक्रम में व्यापार महासंघ के कार्यकारिणी के पदाधिकारी सलीम महरौली नितिन राठौर ,गोविंद महेश्वरी,लोकेश राठौर, कलाम भाई मोनू सुमन, ज्ञान जी शर्मा,पंकज अग्रवाल, कुंजुबिहारी ,शम्मी आलम, मनीष नामा, और अनेक व्यापार महासंघ के सदस्य मौजूद रहे
- Jee Gang 😎💀🔥1
- गैस सिलेंडर में आग लगने से घरेलू सामान जला, खाना बनाते समय हुआ हादसा सातलखेड़ी में सोमवार को गैस सिलेंडर में लीकेज होने से एक कच्चे मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग कमरे में फैल गई। जिससे घरेलू सामान जल गया। हादसा गैस सिलेंडर में आग लगने से हुआ। आग लगते ही परिवार ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। हादसा सुबह 8 बजे सातलखेड़ी के चारण मोहल्ले के कच्चे मकान में हुआ।मकान मालिक शिवराज बैरवा(गोलू )ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे पत्नी राज बाई खाना बना रही थी। इसी दौरान गैस सिलेंडर की नौजल में आग लग गई। पत्नी की चिल्लाने की आवाज सुनी। जिसके बाद गैस सिलेंडर के चारों तरफ आग की लपटें निकलने लगी। ऐसे में परिवार को बाहर निकाला। जिसके बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। तब तक सिलेंडर की आग कमरे में फैल गई थी।लोगों ने पानी, मिट्टी और बोरियों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कमरे में रखा पूरा सामान जल गया था। हालांकि समय रहते आग बुझाने से बड़ा हादसा नहीं हुआ। शिवराज ने बताया कि आग लगने से गैस चूल्हा, कमरे के दरवाजे, कपडे, अलमारी और मोबाइल जल गए है। सूचना पर सातलखेड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर मौका मुआयना किया।2
- Humara pincode tak bada diya1
- Short notes ke lie FOLLOW krke jana 🫵🏻1
- कोटा में यह नाव कहा पर बनी हुई हैं बताओ कोटा राजस्थान 📍 Do not copyrighted 🚫⚠️1
- Sabse mehenga jacket 💀1
- ❤️❤️❤️1
- Ye winter vacation nahi tabahi hai tabahi1
- ईवीएम मशीन से चलाया जा रहा है देश का लोकतंत्र -कोटा में लोकतंत्र पर बढ़ते हुए खतरे और समाधान विषय पर सेमिनार सम्पन्न -लोकतंत्र बचाओ आंदोलन समिति की ओर से पंजाबी सभा भवन में हुआ आयोजन कोटा। कोटा के लाला लाजपत राय पंजाबी सभा भवन में रविवार को लोकतंत्र बचाओ आंदोलन समिति की ओर से संविधान और जनतंत्र की रक्षा के लिए चलाए जा रहे अनवरत आंदोलन के क्रम में देश के सर्वोच्च न्यायालय के सुप्रसिद्व अधिवक्ता महमूद प्राचा को कोटा में आमंत्रित कर "लोकतंत्र पर बढ़ते हुए खतरे और समाधान" विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। महमूद प्राचा ने अपने व्याख्यान में उनके द्वारा देश के सर्वोच्च न्यायालय और अनेक प्रदेशों के उच्च न्यायालयों में चुनाव आयोग और भाजपा की केंद्र सरकार के विरुद्ध दायर मुकदमों के विवरण और अनेकों तथ्यों द्वारा यह सच्चाई सामने रखी गई कि ईवीएम द्वारा चुनावों में की गई धांधली मात्र आरोपों तक सीमित नहीं है, अपितु षडयंत्र पूर्वक नियोजित कार्यवाही है। महमूद प्राचा ने कहा कि उनसे पहले भी ईवीएम द्वारा की जा रही धांधली के विरुद्ध याचिकाएं लगाई जाती रही हैं। किन्तु उनकी याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज नहीं किया। चुनाव आयोग को बचाने के लिए सरकार द्वारा संसद में अध्यादेश लाने के बाबजूद ईवीएम के प्रयोग को हटा कर मतपत्रों से मतदान कराने की उनकी लड़ाई हर कीमत पर जारी रहेगी। उन्होंने अपील की कि जन सहयोग से ही इस लड़ाई को जीता जा सकता है। देश के अधिकांश विरोधी दल ईवीएम को हटाने की मुहिम में उनकी कोशिशों के साथ हैं। उन्हें इस दिशा में सफलता भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि कोटा आज शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। इस केन्द्र को कमजोर करने के लिए कोचिंग के बड़े केन्द्रों पर चुनाव के नाम पर अधिक से अधिक दबाव बनाया जा रहा है। बड़ी संख्या में पहुंचे लोग स्थानीय लाजपत राय भवन में व्याख्यान सभा में महमूद प्राचा के विचारों को सुनने के लिए बड़ी संख्या में कोटा अंचल के नागरिक, शिक्षाविद और बुद्धिजीवी एकत्रित हुए। सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अजय चर्तुवेदी ने की तथा संयोजक यशवंत सिंह ने मुख्य अतिथि प्राचा का स्वागत किया। व्याख्यान सभा का संचालन साहित्यकार महेन्द्र नेह एवं प्रोफेसर डॉ. संजय चावला ने किया। इन्होंने भी किया संबोधित सभा में समिति के सदस्यों दुलीचंद बोरदा, फतेह चन्द बागला, मुहम्मद रिज़वान, इंडिया अगेंस्ट करप्शन के संयोजक विजय सिंह पालीवाल एवं जननेत्री राखी गौतम ने भी जनतंत्र के पक्ष में अपने विचार रखे। लोकतंत्र बचाओ आंदोलन समिति के संयोजक रूपेश चड्ढा ने सभी उपस्थित श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रश्नों के दिए जवाब व्याख्यान की समाप्ति पर उपस्थित श्रोताओं की ओर से प्रश्नोत्तर काल में कुछ प्रश्न रखे गए। जिनके उत्तर देते समय महमूद प्राचा के सम्मान में बहुत उत्साह के साथ तालियां बजा कर उनके विचारों के प्रति समर्थन व्यक्त किया गया।4