जैसलमेर हाईवे स्थित पूनियों की प्याऊ के पास मंगलवार को सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। गुजरात के अरावली व साबरकांठा के श्रद्धालु रामदेवरा के दर्शन कर लौट रहे थे। शाम करीब 4:30 बजे बस सामने ट्रेलर से भिड़ गई। हादसे में साबरकांठा निवासी रावल वीनू (50), तालूकांठा निवासी सुरेश (36), अरावली में मोडासा निवासी जयेश और वीनू की मौत हो गई। हादसे में 20 लोग घायल हुए। इनमें 2 की हालत गंभीर है। घायलों में 3 बच्चे और 6 महिलाएं भी हैं। वाहनों की चपेट में आने से बाइकसवार युवक का पांव कट गया। घायलों को एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बेकाबू ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मारी, फिर बस में घुसा बस में महिलाओं व बच्चों सहित 47 जातरू सवार थे। जिप्सम से भरे ट्रेलर ने पहले एक मोटरसाइकिल को चपेट में लिया। इसके बाद बस में घुस गया। भिड़ंत इतनी भयानक थी कि बस और ट्रेलर दोनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कई श्रद्धालु घायल हुए। इनमें अरावली निवासी रोहन (6), उसका भाई पवन (4) व बहन पलक (5), सीता (30), सुमन (41), मणिबहन (64), पेमल (44), कोकिला (60), कोकिला (58), साबरकांठा निवासी धीरू (45), हीरल (25), अरावली निवासी मेहंदी हसन (36), मुकेश (30), परेश (34), कान्हा (62), महेंद्र (40), रामा (52), जोधा (60), जयंती (6) और रमण घायल हो गए। हादसे में क्षतिग्रस्त ट्रेलर व बस।
जैसलमेर हाईवे स्थित पूनियों की प्याऊ के पास मंगलवार को सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। गुजरात के अरावली व साबरकांठा के श्रद्धालु रामदेवरा के दर्शन कर लौट रहे थे। शाम करीब 4:30 बजे बस सामने ट्रेलर से भिड़ गई। हादसे में साबरकांठा निवासी रावल वीनू (50), तालूकांठा निवासी सुरेश (36), अरावली में मोडासा निवासी जयेश और वीनू की मौत हो गई। हादसे में 20 लोग घायल हुए। इनमें 2 की हालत गंभीर है। घायलों में 3 बच्चे और 6 महिलाएं भी हैं। वाहनों की चपेट में आने से बाइकसवार युवक का पांव कट गया। घायलों को एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बेकाबू ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मारी, फिर बस में घुसा बस में महिलाओं व बच्चों सहित 47 जातरू सवार थे। जिप्सम से भरे ट्रेलर ने पहले एक मोटरसाइकिल को चपेट में लिया। इसके बाद बस में घुस गया। भिड़ंत इतनी भयानक थी कि बस और ट्रेलर दोनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कई श्रद्धालु घायल हुए। इनमें अरावली निवासी रोहन (6), उसका भाई पवन (4) व बहन पलक (5), सीता (30), सुमन (41), मणिबहन (64), पेमल (44), कोकिला (60), कोकिला (58), साबरकांठा निवासी धीरू (45), हीरल (25), अरावली निवासी मेहंदी हसन (36), मुकेश (30), परेश (34), कान्हा (62), महेंद्र (40), रामा (52), जोधा (60), जयंती (6) और रमण घायल हो गए। हादसे में क्षतिग्रस्त ट्रेलर व बस।
- प्रेस वार्ता बालोतरा। बालोतरा जिले के स्थानीय डाक बंगलो में पूर्व विधायक ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर लगाए गंभीर आरोप1
- बदमाशों के खिलाफ फलोदी पुलिस की कार्यवाही |मारपीट व हत्या के प्रयास प्रकरण में फरार चौथा आरोपी गिरफ्तार |आरोपी आदतन अपराधी होकर पुलिस थाना जाम्बा का हिस्ट्रीशीटर |आरोपी के विरूद्व पूर्व में चोरी, लूट, अपहरण, एनडीपीएस एक्ट मे कुल 12 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्व। जिला स्पेशल टीम फलौदी व पुलिस थाना फलौदी की संयुक्त कार्यवाही1
- फतेहगढ़ उपखड के साजित छगन पूरी जी महाराज की छतरी पर बीज को भरा भव्य मेला, सेकड़ो श्रद्धालुओं ने किये दर्शन,1
- जालौर बुधवार को शहर के तालाब में गंदगी पसरी रही, कई बार शहर वासियों ने जिला प्रशासन नगर परिषद में शिकायत भी दर्ज करवाई लेकिन आज दिन तक नहीं हो पाया समस्या का समाधान1
- सायला। सायला उपखंड क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ा विवाद मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं के नाम हटाने का आरोप बिना सूचना, बिना सुनवाई Form-7 से नाम काटने का दावा आमजनता व कांग्रेस कार्यकर्ताओं , पदाधिकारियों ने ने SDM को सौंपा ज्ञापन उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग सायला। राजस्थान में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर सायला क्षेत्र से गंभीर आरोप सामने आए हैं। यहां आमजनता व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ओर से उपखंड अधिकारी एवं जिला चुनाव अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं के नाम बड़े पैमाने पर हटाए जाने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि बिना किसी सूचना, बिना सहमति और बिना सुनवाई के Form-7 के माध्यम से वर्षों से मतदान कर रहे मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप और निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। सायला उपखंड क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान विवाद गहराता नजर आ रहा है। आमजनता उपखंड सायला की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि एक समुदाय विशेष, खासकर मुस्लिम मतदाताओं को टारगेट कर उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि यह प्रक्रिया बिना किसी पूर्व सूचना, बिना सहमति और बिना सुनवाई के की जा रही है, जो संविधान प्रदत्त मताधिकार का सीधा उल्लंघन है। साथ ही प्रशासनिक शक्ति के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया गया है। फिलहाल प्रशासन की ओर से इस मामले में क्या प्रतिक्रिया आती है, इस पर सबकी नजर बनी हुई है।1
- श्री डारेसिया माता जी मन्दिर डेहरू लालाप मेडास #डेहरू #लालाप #मेडास #मां #मा #माँ #माता #मातारानी♥️👑 #मन्दिर #daarsiya #temples #trending #lalap #dharu #medaas #viral #video #foryou #instagram #facebook #god #temples #trending #viral #video #foryou #instagram #facebook #moj #x #explurger #jaymatadi #navratri #jaymataji #matarani #maa #durga #maadurga1
- खुलासा बालोतरा। बालोतरा पुलिस अधीक्षक में महिला का गला काटने के मामले में खुलासा करते हुए आरोपी को दस्तयाब किया है।1
- शहर के मध्य मीडियंस यानि सड़कों के पास डिवाइडर कट बने दुर्घटना का सबब | नागौर रोड सड़क मार्ग पर करने मेरी बाइक को टक्कर बाइक सामान घायल1
- Post by ओम सिंह चौहान1