Shuru
Apke Nagar Ki App…
Bance pur
Mithun kuamr
Bance pur
More news from Samastipur and nearby areas
- Post by Mahi Gautam1
- पटोरी थाना क्षेत्र के सितोआही चौर में शव मिलने से मचा हड़कंप.1
- बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड में पिछले सप्ताह प्रखंड प्रमुख उदय कुमार के खिलाफ पूर्व प्रखंड प्रमुख द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। इस अविश्वास प्रस्ताव की सूची में डहमा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रंजय कुमार सिंह का नाम भी शामिल किया गया था। नाम सामने आने के बाद रंजय कुमार सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव से अपना कोई संबंध होने से इनकार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व प्रखंड प्रमुख ने कई महीने पहले किसी अन्य कार्य के लिए लिए गए उनके हस्ताक्षर का दुरुपयोग करते हुए इस अविश्वास प्रस्ताव में इस्तेमाल किया है, जो कि सरासर धोखाधड़ी है। हालांकि, पंचायत राज अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार तय समय सीमा से पहले अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के कारण बीपीआरओ अमित कुमार ने इस अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया। प्रशासनिक स्तर पर प्रस्ताव अमान्य घोषित होने के बाद यह मामला समाप्त माना जा रहा है।1
- #देवघर : #आशुतोषकुमार के भाई के मौ !त के मामले पर न्याय के लिए #आशुतोष कुमार के समर्थन में उमड़ा #जनसैलाब सुनिए क्या कुछ कहा आशुतोष कुमार ने #Bihar #AshutoshKumar #deoghar #news #बिहार #deoghar_jharkhand #viralvideoシ मोबाइल टीवी न्यूज1
- Gathbandhan kar lo Rahul Gandhi1
- मोकामा में एसिड अटैक मामले में दो महिला गिरफ्तार।1
- मोकामा में ब्यूटी पार्लर संचालिका पर एसिड अटैक, दो महिलाएं गिरफ्तार, बाइक बरामद बाढ़ अनुमंडल के मोकामा थाना क्षेत्र में 21 दिसंबर 2025 की संध्या करीब 6:30 बजे एक सनसनीखेज एसिड अटैक की घटना सामने आई। स्टेशन रोड मोकामा निवासी सुषमा कुमारी (39 वर्ष), पति उमाशंकर गुप्ता, ब्यूटी पार्लर बंद कर घर लौट रही थीं। इसी दौरान डाक बंगला रोड मोकामा निवासी सुमन देवी (पति विनोद रंजन) एवं नीतू देवी (पति कुंदन मिश्रा) पीड़िता की दुकान पर पहुंचीं और उन्हें माल गोदाम वाले रास्ते से घर चलने का दबाव बनाया। विश्वास में आकर सुषमा कुमारी दोनों महिलाओं के साथ उक्त रास्ते से जा रही थीं। जैसे ही वे मोकामा स्टेशन की ओर पहुंचीं, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधी वहां पहुंचे और दोनों महिलाओं के इशारे पर पीड़िता पर एसिड फेंक दिया। इस हमले में सुषमा कुमारी गंभीर रूप से झुलस गईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता के फर्द बयान के आधार पर मोकामा थाना कांड संख्या 476/25, दिनांक 22.12.2025 को दर्ज किया गया। इस मामले में सुमन देवी, नीतू देवी एवं मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों को नामजद/अज्ञात अभियुक्त बनाया गया। घटना के उद्भेदन हेतु पुलिस द्वारा विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी के दौरान इस कांड में संलिप्त सुमन देवी एवं नीतू देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अज्ञात अपराधियों की पहचान कर ली गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी है। वहीं, अपराध में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है। इस पूरे मामले की जानकारी बाढ़ के एएसपी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई।1
- #बिहार : बैग में #शराब होमगार्ड का #विडियो #वायरल #मधुबनी SP ने तुरंत लिया #एक्शन जानिए कुछ बताया SP मधुबनी ने #Bihar #news #viralpost2025 #madhubani #Viral #viralvideoシ #शराबबन्दी मोबाइल टीवी न्यूज1
- *नहीं रहीं सेवानिवृत्त शिक्षिका गायत्री देवी, शोक की लहर* विवेक-विहार/समस्तीपुर 22 दिसंबर 2025 स्थानीय विवेक-विहार मुहल्ला निवासी स्व रामप्रकाश महतो की पत्नी सेवानिवृत्त शिक्षिका गायत्री कुमारी (70) मुहल्ला स्थित अपने आवास पर सोमवार की संध्या अंतिम सांस ली।मृत्यु की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोग मृतक के अंतिम दर्शनार्थ पहुंचने लगे। भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ऐपवा नेत्री बंदना सिंह, सेवानिवृत्त बैंककर्मी प्रवीण कुमार, विश्वनाथ राम, सेवानिवृत्त रेलकर्मी पवन महतो, प्रो० शशिभूषण कुमार शशि, शिक्षक अरूण कुमार, उमेश कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक वीरेंद्र प्रसाद सिंह, कपिल देव महतो, रामसकल सिंह निराला, अधिवक्ता राजेन्द्र महतो आदि ने मृतक के प्रति शोक-श्रद्धांजलि देते हुए इसे अपूर्णीय क्षति बताया। मृतक के पुत्र सिकंदर कुमार ने मृतक का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बेगुसराय के बछबाड़ा स्थित जहांपुर में मंगलवार को किये जाने की जानकारी दी।1