Shuru
Apke Nagar Ki App…
राजस्थान के पुलिस थाना केकड़ी सदर (अजमेर) में तैनात ये ASI राजेश मीणा जी हैं, जिन्हें अवैध खनन रोकने पर बुरी तरह पीटा गया, इनाम के तौर पर विभाग से संस्पेंशन मिला... क्योंकि इन्होंने भाजपा नेताओं के संरक्षण में चल रहे अवैध खनन पर हाथ डालने की हिम्मत की है। ये सिर्फ एक पुलिसकर्मी पर हमला नहीं, कानून के राज पर सीधा हमला है। भाजपा नेता एवं सीनियर पुलिस अफसरों की मिलीभगत से अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है, और कर्त्तव्य का पालन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रताड़ित और अपमानित किया जा रहा है। पुलिस की वर्दी रौंदी जा रही है, और सरकार मौन दर्शक बनी बैठी है। क्या भाजपा सरकार अवैध खनन के आगे पूरी तरह समर्पण कर चुकी है? Bhajanlal Sharma CMO Rajasthan
Raj.JANTA SEVA-84 NEWS
राजस्थान के पुलिस थाना केकड़ी सदर (अजमेर) में तैनात ये ASI राजेश मीणा जी हैं, जिन्हें अवैध खनन रोकने पर बुरी तरह पीटा गया, इनाम के तौर पर विभाग से संस्पेंशन मिला... क्योंकि इन्होंने भाजपा नेताओं के संरक्षण में चल रहे अवैध खनन पर हाथ डालने की हिम्मत की है। ये सिर्फ एक पुलिसकर्मी पर हमला नहीं, कानून के राज पर सीधा हमला है। भाजपा नेता एवं सीनियर पुलिस अफसरों की मिलीभगत से अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है, और कर्त्तव्य का पालन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रताड़ित और अपमानित किया जा रहा है। पुलिस की वर्दी रौंदी जा रही है, और सरकार मौन दर्शक बनी बैठी है। क्या भाजपा सरकार अवैध खनन के आगे पूरी तरह समर्पण कर चुकी है? Bhajanlal Sharma CMO Rajasthan
- Janta Seva84Alwar, Rajasthan🙏14 hrs ago
- Raj.JANTA SEVA-84 NEWSViratnagar, Jaipur🙏1 day ago
More news from Jaipur and nearby areas
- छात्राओं को बांटे स्वेटर व शिक्षण सामग्री बागावास चौरासी । कस्बे के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को कड़ाके की ठंड को देखते हुए मानव जन जागृति संस्थान की ओर से जरूरतमंद छात्राओं को निशुल्क स्वेटर एवं शिक्षण सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सौदागर कांदेला, प्रधानाचार्य महेंद्र कक्कड़, प्रधानाध्यापिका सावित्री सोयल, प्रधानाचार्य शीला मीणा, शिक्षक राजीव वर्मा, रघुनाथ पाटोदिया, मुकेश जिंदल सहित अनेक संस्थान सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे। राजेश सोगण, अर्जुन यादव निर्देशक जेपीएस स्कूल , बाबूलाल बुनकर वरिष्ठ अध्यापक, जयराम वर्मा,विशाल कांदेला सहित कई सम्मानित सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।1
- छात्राओं को बांटे स्वेटर व शिक्षण सामग्री बागावास चौरासी । कस्बे के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को कड़ाके की ठंड को देखते हुए मानव जन जागृति संस्थान की ओर से जरूरतमंद छात्राओं को निशुल्क स्वेटर एवं शिक्षण सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सौदागर कांदेला, प्रधानाचार्य महेंद्र कक्कड़, प्रधानाध्यापिका सावित्री सोयल, प्रधानाचार्य शीला मीणा, शिक्षक राजीव वर्मा, रघुनाथ पाटोदिया, मुकेश जिंदल सहित अनेक संस्थान सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे। राजेश सोगण, अर्जुन यादव निर्देशक जेपीएस स्कूल , बाबूलाल बुनकर वरिष्ठ अध्यापक, जयराम वर्मा,विशाल कांदेला सहित कई सम्मानित सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।1
- कोहरे की गिरफ्त में रहा जमवारामगढ़, धूप से मिली राहत जमवारामगढ़, उपखंड मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन सुबह से दोपहर 12 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। अल सुबह कड़ाके की ठंड और तापमान में गिरावट से लोगों को तेज सर्दी का अहसास हुआ और अधिकांश लोग घरों से बाहर निकलने से बचते नजर आए। सर्द हवाओं के कारण पूरे क्षेत्र में 'धूजणी' छूटती रही। बाजारों में चहल-पहल कम रही और बस स्टेंडों व सार्वजनिक स्थानों पर लोग अलाव तापते दिखे। रामगढ़ बांध और पूरी घाटी में घने कोहरे से वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई और कम दृश्यता के कारण कामधंधे पर पहुंचने में देरी हुई। दोपहर बाद धूप निकलने से राहत मिली, वहीं छुट्टी मिलने से छोटे बच्चे खुश नजर आए।1
- राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ भाजपा के लोकप्रिय भाई बन्नाराम मीणा ने अपने जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याओं सुनी* बुर्जा अलवर ऑफिस जनसुनवाई में ग्रामीणों की उमडी़ भिड़ किसानों की बिजली पानी की समस्या को लेकर किया समाधान राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ भाजपा के लोकप्रिय भाई बन्नाराम मीणा ने अपने जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याओं सुनी ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए सरपंच धर्मराज मीणा, बलराम मीणा, तुलसी शर्मा एडवोकेट, ए डी खान अलवर ने साफा बांधकर बन्नाराम मीणा का मुंह मीठा कराया। ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए ग्रामीणों ने भाजपा जिंदाबाद के लगाए नारे।4
- अलवर टाइगर मैराथन के ब्राण्ड एंबेसडर अभिनेता श्री रणदीप हुड्डा, केंद्रीय वन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव एवं वन राज्य मंत्री श्री संजय शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की टाइगर मैराथन की जर्सी व मेडल का विमोचन किया |1
- नीमराना बंजारा बस्ती के 270 वोटरों के नाम कटने पर भड़का आक्रोश, SIR प्रक्रिया के विरोध में SDM कार्यालय पर प्रदर्शन; विधायक ललित यादव ने दिया समाधान का आश्वासन नीमराना ( सुनील कुमार) नीमराना उपखंड कार्यालय के समीप स्थित बंजारा बस्ती के निवासियों में वोटर लिस्ट की SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया के दौरान नाम शामिल न होने को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला। बंजारा बस्ती के लगभग 270 मतदाताओं के नाम सूची से बाहर हो जाने से नाराज लोगों ने बुधवार को उपखंड कार्यालय पर एकत्रित होकर जोरदार प्रदर्शन किया और अपनी समस्या प्रशासन के समक्ष रखी। बंजारा समाज के रमेशचंद और हजारीलाल ने बताया कि समाज के लोग पिछले 30 वर्षों से इसी क्षेत्र में निवास कर रहे हैं, इसके बावजूद SIR प्रक्रिया में उनके नाम नहीं जोड़े गए। इससे समाज में गहरी नाराजगी है और लोगों को अपने मताधिकार से वंचित किए जाने का डर सता रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही मंडावर विधायक ललित यादव बंजारा समाज के लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से संवाद कर पूरी स्थिति जानी और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर नाम जुड़वाने की प्रक्रिया शीघ्र कराने का आश्वासन दिया। विधायक के आश्वासन के बाद लोगों को कुछ राहत मिली, हालांकि उन्होंने समस्या का स्थायी समाधान होने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष वेद प्रकाश सैनी, नीमराना पूर्व सरपंच अशोक मुद्गल,कर्मपाल सिंह चौहान, विष्णु सोनी, सुनील शर्मा, बाबूलाल पीटीआई, संजय यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। बंजारा समाज की ओर से रमेश, नेता देवी, गंगा देवी, हजारीलाल, श्याम, जाट, नई देवी, जगदीश, प्रेम देवी, उपमा देवी, सुमित, मीरा, महावीर, श्रवण, मांगीलाल समेत अनेक लोगों ने अपनी पीड़ा प्रशासन के सामने रखी। उपखंड अधिकारी ने भी उच्च अधिकारियों से समन्वय कर शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की और स्पष्ट किया कि जब तक उनके नाम वोटर लिस्ट में नहीं जोड़े जाते, तब तक वे अपने अधिकारों की लड़ाई जारी4
- सन्त निरंकारी मण्डल लालसोट के सान्निध्य में सामुदायिक भवन खटवा सायं 5 बजे विशाल सत्संग का आयोजन संत सखाराम विठोबा ज्ञान प्रचारक मुम्बई के सान्निध्य में आयोजित किया गया। संत विठोबा जी ने बताया कि जोपरमात्मा निराकार के ज्ञान स्वयं को जानने आत्मा मंथन, निस्वार्थ सेवा, प्रेम शांति समानता, और एकात्मता, अपना कर सेवा सुमिरन भक्ति करने से मानव को यह लोक ही नहीं परलोक भी सुहेला हो जाता है। उन्होंने बताया कि एक को जानो एक को मानो एक हो जावों के सिद्धान्त को अपनाना चाहिए। संयोजक रतन लाल सैनी, बृजमोहन बादीकुई, त्रिलोक जी महावर डिडवाना, घनश्याम निरंकारी आनन्दीलाल, गंगाधर, कैलाश सैनी ने भी विचार व्यक्त किए। भजन संतोष मौर्य झूमा बोहरा, दीपिका महावर, चन्द्रकला श्यामा शर्मा ने भजन बोले तथा संचालन चौथमल सैन सन्त निरंकारी मण्डल के मुखी ने द्वारा किया गया । इस दौरान अनेक महिला पुरुष रहे उपस्थित ।3
- डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, राजस्थान के चुनाव 2026 में अध्यक्ष पद पर श्री सत्यवीर सिंह को भारी मतों से विजयी होने पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई सुरेश मेदेवाल1