Shuru
Apke Nagar Ki App…
Raju.u.p.44
More news from Amethi and nearby areas
- Post by Raja Team 0315. 85861
- #Prayagraj शीतला प्रसाद की रिपोर्ट Slug –प्रयागराज में सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट तालाब में गिरा anchor –एयरक्राफ्ट हवा में उड़ते-उड़ते डगमगाया और तालाब में गिर गया। जहां हादसा हुआ, वह शहर के बीचों-बीच का इलाका है। यहां तालाब से सटा हुआ स्कूल और रिहायशी कॉलोनियां हैं। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- एयरक्राफ्ट क्रैश होने से पहले 3 लोग पैराशूट से कूद गए और तालाब में गिरे। वहां दलदल में फंस गए। स्थानीय लोगों ने उनको बाहर निकाला है।कुछ ही देर में सेना का हेलिकॉप्टर भी पहुंच गया। हालांकि, जहां विमान गिरा हुआ है। वहां दलदली तालाब है, चारों तरह जलकुंभी उगी हुई है।। ऐसे में एयरक्राफ्ट तक कोई भी टीम नहीं पहुंच पाई है। एयरक्राफ्ट में और लोग सवार थे या नहीं, ये अभी क्लियर नहीं हो पाया है।हादसा बुधवार दोपहर 12 बजे केपी कॉलेज के पीछे हुआ। फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हैं।1
- *प्रतापगढ़*-: थानाध्यक्ष दिलीपपुर बलराम सिंह मय हमराह कां0 निर्दोष कुमार मय सरकारी वाहन यूपी 72 जी 0373 (चालक) हे0का0 सुभाष विश्वकर्मा के साथ 19/01/2026 को थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र , पेण्डिग विवेचना , चेकिंग संदिग्ध ब्यक्ति /संदिग्ध वाहन , तलाश वाछित वारण्टी करता हुआ ग्राम छीटपुर पहुच कर न्यायालय ACJ (J-D) CO NO 27 जनपद प्रतापगढ के आदेश के अनुपाल में मु0अ0स0 120/25धारा 3(5),115(2),352,351(3),109(1) 117(2) BNS थाना दिलीपपुर से सम्बन्धित अभि0गण 1. राजा व 2. अर्जुन पुत्रगण लाल जी हरिजन निवासीगण ग्राम छीटपुर थाना दिलीपपुर के यहाँ नियमुसार मुनादी कराते हुए गाँव वालों के समक्ष 84 BNS की कार्यवाही किया गया विडियो ग्राफी व फोटो ग्राफी काराया गया , नेटिस सार्वजनिक स्थान पर तथा अभि0गण के घर पर चस्पा कराया गया ।1
- hostal1
- पुरानी रंजिश में दबंगों का तांडव, असलहा लहराकर मारपीट, एक गंभीर घायल जौनपुर। जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कबीरूद्दीन में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि एक पक्ष के युवक ने देशी तमंचा लहराते हुए मारपीट की, जिसका वीडियो भी सामने आया है। घटना के दौरान दूसरे पक्ष के सूरज राय व उसके साथियों ने धारदार हथियार से हमला कर संजीव राय को गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर गौराबादशाहपुर थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ केराकत ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। वहीं, एसपी जौनपुर ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।3
- प्रतापगढ़ जिले के थाना लीलापुर पुलिस द्वारा गश्त/चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में गोवंश को चोरी कर पिकअप में लाद रहे प्रकरण से संबधित 01 अभियुक्त के बायें पैर में लगी गोली(घायल)/गिरफ्तार किया गया । अवैध तमन्चा, खोखा कारतूस, जिन्दा कारतूस व पिकअप बरामद ।* इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) बृजनन्दन राय का बयान1
- प्रतापगढ़ जिले के थाना उदयपुर पुलिस व स्वॉट टीम के संयुक्त चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में टप्पेबाजी के अभियोग से संबधित 01 अभियुक्त के बायें पैर में लगी गोली(घायल) व 01 अन्य अभियुक्त मौके से गिरफ्तार किया गया । अवैध तमन्चा, खोखा व जिन्दा कारतूस, मोटर साइकिल व पीली धातु के जेवर बरामद ।* इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) बृजनन्दन राय का बयान1
- आज अयोध्या में 22 जनवरी 26 प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं1
- अयोध्या जिले में ब्लाक बीकापुर अंतर्गत दो गांव करौंदी व बड़गोड़ा में समाजसेवी सुनील कुमार श्रीवास्तव द्वारा ठंडक से बचाव हेतु बांटा गया कंबल। ठंडक से बचाव हेतु कंबल पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर बिखरी मुस्कान। जरूरत मंद लोगो ने अपने दोनो हाथ उठाकर समाज सेवी को आगे ऊंचाई पर जाने का आशीर्वाद दिया गया1