किसान नेता के प्रयास और विभाग के अधिकारियों के सहयोग से भगवानपुरा सहित अजनावर से फलिया रोड की पुलिया की स्वीकृति--- छीपाबड़ौद। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कांग्रेस और किसान नेता प्रेम सिंह मीणा को सूचना देकर बताया कि भगवानपुरा गांव की पुलिया और सुरक्षा दीवार सहित अजनावर से फलिया रोड पर नाले की पुलिया के लिए 99.5 लाख रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। जिसका निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि प्रेम सिंह मीणा भगवानपुरा ने इन पुलिया निर्माण कार्यों के लिए कई बार ज्ञापन दिए और भरसक प्रयास किया।ईनका प्रयास और संघर्ष रंग लाया। इसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही तथा उनका सहयोग सराहनीय रहा। मीणा ने विभाग के अधिकारीयों का आभार व्यक्त किया। उक्त स्वीकृत राशि के अंतर्गत भगवानपुरा गांव की पुलिया और निर्मित पुलिया की सुरक्षा दीवार के साथ अजनावर से फलिया रोड पर नाले की पुलिया निर्माण शामिल है। उल्लेखनीय है कि प्रेम सिंह मीणा और उनकी टीम लगातार क्षेत्र में समस्याओं के समाधान के लिए कार्यरत और सक्रिय है। जिसमें छीपाबड़ौद अनाज मंडी से लेकर पेट्रोल पंप तक सड़क निर्माण कलमोदिया चौराहा से हरनावदा शाहजी वाले सड़क का घटिया निर्माण जैसी समस्याओं के बारे में आवाज उठाना, गरीबों वंचितों की मदद करना, आदि शामिल है। मीणा ने विभाग के अधिकारियों का आभार जताया।
किसान नेता के प्रयास और विभाग के अधिकारियों के सहयोग से भगवानपुरा सहित अजनावर से फलिया रोड की पुलिया की स्वीकृति--- छीपाबड़ौद। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कांग्रेस और किसान नेता प्रेम सिंह मीणा को सूचना देकर बताया कि भगवानपुरा गांव की पुलिया और सुरक्षा दीवार सहित अजनावर से फलिया रोड पर नाले की पुलिया के लिए 99.5 लाख रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। जिसका निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि प्रेम सिंह मीणा भगवानपुरा ने इन पुलिया निर्माण कार्यों के लिए कई बार ज्ञापन दिए और भरसक प्रयास किया।ईनका प्रयास और संघर्ष रंग लाया। इसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही तथा उनका सहयोग सराहनीय रहा। मीणा ने विभाग के अधिकारीयों का आभार व्यक्त किया। उक्त स्वीकृत राशि के अंतर्गत भगवानपुरा गांव की पुलिया और निर्मित पुलिया की सुरक्षा दीवार के साथ अजनावर से फलिया रोड पर नाले की पुलिया निर्माण शामिल है। उल्लेखनीय है कि प्रेम सिंह मीणा और उनकी टीम लगातार क्षेत्र में समस्याओं के समाधान के लिए कार्यरत और सक्रिय है। जिसमें छीपाबड़ौद अनाज मंडी से लेकर पेट्रोल पंप तक सड़क निर्माण कलमोदिया चौराहा से हरनावदा शाहजी वाले सड़क का घटिया निर्माण जैसी समस्याओं के बारे में आवाज उठाना, गरीबों वंचितों की मदद करना, आदि शामिल है। मीणा ने विभाग के अधिकारियों का आभार जताया।
- ग्राम दुबलिया में चल रहा है बच्चों का मनोरंजन पुरानी परंपरा को रख रहे हैं खेल दिखाकर बच्चों का करते हैं मनोरंजन1
- Post by राजेश पाटीदार1
- #breachofpromise कनवास के दुधियाखेड़ी माताजी मंदिर में हर शनिवार को साप्ताहिक भंडारा किया जाता है: हर साल इसकी बड़े पैमाने पर वर्षगांठ मनाई जाती है: इस साल भी मनाई जा रही है, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है: स्पीकर ओम बिरला ने इसके लिए 121 बोरी शक्कर बोल रखी हैं, लेकिन माननीय जैसे लोगों को धोखा देते हैं अब देवी-देवताओं के साथ भी वादा खिलाफी करने लगे हैं: 20 कट्टे आटे के पहुंचा दिए: समिति ने इनको लेने से मना कर दिया और वापस लौटाने की बात कही...1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। राजस्थान की घायल शेरनी महारानी वसुंधरा दिल्ली में लाविग कर खाली हाथ लौटी अपने घर नगर झालावाड़। तीन दिन तक डेरा डाले पड़ी रहेगी झालावाड़ में। वसुंधरा राज ने राजस्थान और भारत के सारे देवी देवताओं को मनाने और पूजा पाठ किये। लेकिन परमात्मा भी उनके साथ नहीं दे रहा है। और वह अब राजनीति से हताश-निराश हो गई है। क्योंकि उन्हें न राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया ना उपराष्ट्रपति बनाया गया। उनकी इस समय भारतीय जनता पार्टी में उपेक्षा हो रही है। उसे देखकर उनकी स्वर्ग की राजमाता विजय राज सिंधिया काफी दुखी होगी। छोटी बहन वसुंधरा राजे ने मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपेक्षा किए जाने पर। राजनीति से संन्यास ले लिया है। उसी प्रकार वसुंधरा जी को भी अपनी इज्जत बचाने के लिए पार्टी से संन्यास लेना चाहिए। या फिर। कोई नई पार्टी बनाकर भारतीय जनता पार्टी को ताल ठोकर चैलेंज देना चाहिए। और उनके साथ लगे शनि महेंद्र भारद्वाज को भी। उन्हें गेट से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।1
- सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व निकाली गई भव्य मंगल कलश यात्रा1
- कटरा मंदिर से लेकर शाहू मार्केट तक निकालिए कलश यात्रा1
- #NareshMeena बारां सदर थाना क्षेत्र के आखेड़ी गांव में नरेश मीणा के काफिले पर हमला, समर्थकों ने पूर्व सरपंच के घर पर किया पथराव: कार फूंकी: गांव में भारी पुलिस बल तैनात...1
- बीना विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी की इकाई बैठक हुई संपन्न2
- माकडोन नगर परिषद अंतर्गत पैतिशीया डेम से किसानो के पाइप लाइन मैं किए गए तोड़फोड़ एवं ग्राम विशेष के लोगों के द्वारा अन्य किसानों को पानी नहीं लिए जाने के संदर्भ में किसानों के द्वारा मंडी गेट पर महिला पुरुषों ने चक्का जाम किया मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तहसीलदार माकडोन थाना प्रभारी फोर्स सहित चक्का जाम स्थल पर अनुविभागीय अधिकारियों के द्वारा किसने की समस्याओं को सुना एवं अति शीघ्र हल करने के आश्वासन पर चक्का जाम हटाया गया वर्तमान समय में डेम की विद्युत अवरोध की गई सिंचाई विभाग द्वारा समस्या हल की जाएगी।1