Shuru
Apke Nagar Ki App…
मंडला जिले के मोहगांव ब्लॉक के ग्राम मुनू लैंप्स में खाद की कमी को लेकर किसानों का फुट गुस्सा किसानों को खाद न मिलने किसान हो रहे परेशान
Rajju Bhartiya
मंडला जिले के मोहगांव ब्लॉक के ग्राम मुनू लैंप्स में खाद की कमी को लेकर किसानों का फुट गुस्सा किसानों को खाद न मिलने किसान हो रहे परेशान
- Rajendra Singh RahaMandla, Madhya Pradesh🙏on 2 August
More news from Mandla and nearby areas
- यूपी :एटा में ससुर रोते रहे, तीन बच्चे बिलखते रहे, लेकिन महिला ने कहा- मुझे प्रेमी के साथ ही रहना है, बच्चे नहीं ले जाऊंगी। विवाहित महिला को इंस्टाग्राम पर एक युवक से प्यार हुआ था,महिला का आरोप है कि पति शराब पीकर अन्य लोगों को रात में घर लाकर मुझसे छेड़छाड़ कराते थे। #Etah #exclusive #watch #LatestNews #NbharatMedia1
- मंडला :- कड़ाके ठंड देखते हुए जिला कलेक्टर महोदय अपने साथी कर्मचारियों के साथ निकल गए कंबल ढकने परिक्रमा वाशियो एवं अन्य गरीबों को कंबल वितरण किए रात में1
- 🔴 जबलपुर में प्रेम विवाद में हत्या दूसरे युवक से बातचीत पर नाराज प्रेमी ने युवती के दोस्त को उतारा मौत के घाट 📍 जबलपुर | आधारताल थाना क्षेत्र जबलपुर के आधारताल थाना क्षेत्र स्थित पन्नी मोहल्ले में प्रेम विवाद के चलते एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। यहाँ प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के दोस्त की धारदार हथियार से हत्या कर दी। --- 🧾 क्या है पूरा मामला? जानकारी के अनुसार, पन्नी मोहल्ला निवासी एक युवती और राहुल झारिया के बीच प्रेम संबंध थे। करीब चार महीने पहले राहुल झारिया एक आपराधिक मामले में जेल चला गया था। इसी दौरान युवती की मझौली निवासी हरिलाल यादव से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हो गई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी और हरिलाल का युवती के मोहल्ले में आना-जाना भी था। --- ⚠️ जेल से छूटते ही रची साजिश करीब एक सप्ताह पहले राहुल झारिया जमानत पर जेल से बाहर आया। उसने युवती से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन युवती ने बातचीत से इनकार कर दिया। इसके बाद राहुल को पता चला कि युवती हरिलाल यादव से बात कर रही है। इस बात से नाराज होकर राहुल झारिया ने अपने दोस्तों अमर गोटिंया, अरविंद रैकवार, राहुल दुबे और अभिषेक दुबे के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली। --- 🗡️ घात लगाकर किया हमला सोमवार की शाम राहुल झारिया ने हरिलाल यादव को फोन कर आधारताल थाना क्षेत्र के पन्नी मोहल्ले में मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही हरिलाल बाइक से मौके पर पहुँचा, पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हरिलाल को लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। --- 🚑 अस्पताल में तोड़ा दम आसपास के लोगों ने सड़क पर पड़े हरिलाल को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से हुई, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सोमवार को ही शव का अंतिम संस्कार किया गया। --- 👮♂️ पुलिस कार्रवाई आधारताल थाना पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। देर रात पुलिस ने एक आरोपी राहुल दुबे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी राहुल झारिया समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। --- ❓ उठते सवाल क्या प्रेम विवाद अब हत्या तक पहुँच चुका है? क्या सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती जानलेवा बनती जा रही है? क्या जेल से छूटने के बाद आरोपियों की निगरानी जरूरी नहीं? --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- जबलपुर के विक्टोरिया जिला अस्पताल के आईसीयू में चूहों का आतंक, वीडियो वायरल #Jabalpur #जबलपुर #VictoriaHospital #DistrictHospital #ICU #HospitalCondition #RatMenace #MouseInICU #ViralVideo #ShockingVideo #HealthSystem #MedicalNegligence #PublicHealth #MadhyaPradesh #मध्यप्रदेश #MPNews #IndiaNews #BreakingNews #TrendingNow #Reels #InstaNews #FBViral #BsnewsNetwork1
- नरसिंहपुर नगर पालिका के समस्त सफाई कर्मचारियों ने पिछले 3 माह की वेतन न मिलने से नाराज होकर विरोध स्वरूप अनोखा प्रदर्शन ओर रैली निकाली रैली निकालते हुए शहर में कचरा फैलाया1
- आदिवासियों को उनकी जमीन से बेदखल किया जा रहा दमोह जिले से आई तस्वीर1
- दिनांक 16.12.25 थाना बिरसा क्षेत्र में लूट की घटना का खुलासा, दो आदतन अपराधी गिरफ्तार पशु तस्करी मे संलिप्त आरोपी अनिल उर्फ अनेक नागेश्वर को लूट कारित करने पर कडी कार्यवाही कर भेजा जेल , गौवंश का अपराध पूर्व से है पंजीबद्द थाना बिरसा, जिला बालाघाट अंतर्गत दिनांक 13.11.2025 को ग्राम सालेटेकरी लांजी रोड पर घटित लूट की घटना में बिरसा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है । प्रार्थी दीनू वासुदेव पिता भरत वासुदेव, निवासी वार्ड क्रमांक 19, चौरेंगा, थाना सिमगा, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 275/2025, धारा 308(4),309 (4), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । प्रार्थी ने बताया कि बोलेरो वाहन से आए आरोपियों ने चाकू दिखाकर डरा-धमकाते हुए नकद राशि एवं मोबाइल फोन की लूट की तथा प्रार्थी द्वारा क्रय की गई 02 कीमती भैसों को जंगल क्षेत्र में जबरन छोड़ दिया । विवेचना के दौरान आरोपी मनोज जंघेल एवं अनिल उर्फ अनेक नागेश्वर को गिरफ्तार किया गया । विवेचना में यह भी पाया गया कि गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी हैं, आरोपी मनोज के विरूद्ध जानकारी के मुताबिक 05 एवं आऱोपी अनिल के विरूद्ध 09 पूर्व के अपराध जिनमे लूट, मारपीट, बलवा, अवैध वसूली एवं गौवंश संबंधी अपराध सहित कई गंभीर प्रकरण पंजीबद्ध हैं । आरोपियों से पूछताछ में घटना में छत्तीसगढ एवं महाराष्ट्र के आरोपियों की संलिप्तता भी सामने आई है, जो वर्तमान में फरार हैं, जिनकी तलाश हेतु पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है । गिरफ्तार आरोपी – • मनोज पिता संतोष जंघेल, उम्र 31 वर्ष, निवासी रामनगर, थाना गुडियारी, जिला रायपुर • अनिल उर्फ अनेक पिता नागेश्वर, उम्र 47 वर्ष, निवासी चिचटोला लॉजी, थाना लॉजी, जिला बालाघाट (म.प्र.) गिरफ्तार आरोपियों से लूटी गये नगदी, मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन एवं अपराध के विषय मे कडी पूछताछ की जा रही है । उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी बिरसा रेवल सिंह बरडे , उप निरी धनसिंह धुर्वे, आर विकाश श्रीवास , आर संपत उइके , आर राम सिंह अहाके , आर भरत परते एवं आर विनोद भलावी की उल्लेखनीय भूमिका रही ।1
- मंडला वनमंडल में अधिकारियों पर गंभीर आरोप, कर्मचारियों ने कार्य बंद आंदोलन की चेतावनी दी मंडला | 15 दिसंबर 2025 #मध्यप्रदेश के #मंडला जिले के उत्पादन #वनमंडल में कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने वनमंडल अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्य बंद #आंदोलन की चेतावनी दी है। #कर्मचारियों ने #वन संरक्षक, मध्य वन वृत्त #जबलपुर को ज्ञापन #सौंपकर वनमंडल अधिकारी की कार्यप्रणाली पर #सवाल #उठाए हैं। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि वनमंडल अधिकारी द्वारा कर्मचारियों को #मानसिक, #शारीरिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि #कार्यालय में वित्तीय स्वीकृति एवं #भुगतान संबंधी मामलों में जानबूझकर विलंब किया जाता है, जिससे उन्हें निजी खर्च उठाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। वहीं, शिविरों एवं कार्यशालाओं के दौरान भी भोजन एवं अन्य आवश्यक व्यय कर्मचारियों को स्वयं वहन करने पड़ते हैं। कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया है कि कार्यस्थल पर #अपमानजनक #भाषा का प्रयोग, तेज आवाज में फटकार लगाना और सार्वजनिक रूप से डांटना आम बात हो गई है। छुट्टी मांगने पर कर्मचारियों को मना कर दिया जाता है और कार्य समय से अधिक समय तक काम कराया जाता है। इसके अलावा, डायरी एवं प्रतिवेदन समय पर उच्च कार्यालय नहीं भेजे जाने से प्रशासनिक समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं। #ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि #दिसंबर 2025 तक 50 प्रतिशत वृक्षों की कटाई एवं लॉगिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जबकि #श्रमिकों की भारी कमी के कारण इस लक्ष्य को समय पर पूरा करना संभव नहीं है। इसके बावजूद कर्मचारियों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है, जिससे उनका #मनोबल गिर रहा है। #कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि #कुशल एवं अकुशल श्रमिकों को मिलाकर जोखिमपूर्ण कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं, वेतन भुगतान एवं #सीएम #हेल्पलाइन से संबंधि #शिकायतों को वापस लेने का दबाव भी डाला जा रहा है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि इन शिकायतों पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया और वनमंडल अधिकारी का स्थानांतरण #सात #दिवस के भीतर नहीं किया गया, तो उत्पादन वनमंडल #मंडला के समस्त क्षेत्रीय कर्मचारी #सामूहिक रूप से कार्य बंद आंदोलन करने को विवश होंगे। किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में इसकी पूरी जिम्मेदारी #वनमंडल #अधिकारी की होगी।1