Shuru
Apke Nagar Ki App…
खालवा मल्हारगड मे स्वतंत्रता दिवस बडे धूमधाम से मनाया गया वही बच्चों को मार्गदर्शन देने वाले शिक्षकों ने दी हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश कहा एक होकर भारत को आगे बडाए पुरा कार्यक्रम पंचायत भवन हुआ।
Javed mansuri Journlist 🖋️
खालवा मल्हारगड मे स्वतंत्रता दिवस बडे धूमधाम से मनाया गया वही बच्चों को मार्गदर्शन देने वाले शिक्षकों ने दी हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश कहा एक होकर भारत को आगे बडाए पुरा कार्यक्रम पंचायत भवन हुआ।
More news from Sehore and nearby areas
- कुमेरसिंह ठाकुर मिट्ठूपूरा सरकार द्वारा श्रवण कराई जारही श्रीमद्भागवत गीता मे पूर्व विधायक रुगनाथ सिंह मालवीय ने कथा श्रवण कर अपने पैरो को थिरकने से अपने आपको रोक नही पाये।1
- इसे कहते हैं जुनून1
- #गौ महा कुम्भ मेला -स्वामी जी को सुनें जरा#1
- एमजी हॉस्पिटल में जितने भी डॉक्टर हैं सबके प्राइवेट निजी क्लीनिक में व्यस्त रहते हैं और यहां पर सिर्फ मुन्ना भाई एमबीबीएस डॉक्टर को एमजी हॉस्पिटल में बिठा रखते हैं जो मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं माननीय कलेक्टर महोदय से अनुरोध है की जांच कराया जाए जितने भी डॉक्टरों की एमजी हॉस्पिटल में ड्यूटी है अगर उनके कहीं भी शहरी क्षेत्र में निजी क्लीनिक है या लैब है या पैथोलॉजी है उन्हें बंद कराया जाए और नहीं तो की फिर इनका कहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफर किया जाए जब जाकर यह स्थिति एमजी हॉस्पिटल की सुधरेगी एम जी हस्पीटल में कार्यरत डॉक्टर अपने निजी क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब सोनोग्राफी सिटी स्कैन लिखते हैं जहां पर उनका कमीशन बना है।4
- धामनोद पुलिस का नशे पर प्रहार, 10 किलो से अधिक गांजा जप्त गांजा तस्कर गिरफ्तार, लाखों का माल और बाइक जप्त एनडीपीएस एक्ट में बड़ी कार्रवाई, धामनोद पुलिस को सफलता #BigBreaking #DhamnodPolice #NDPSAct #GanjaSmuggling1
- छोटे पंडित एक प्रेम कहानी फिल्म की नर्मदापुरम में चल रही शूटिंग अंतरजातीय युवक से प्रेम प्रसंग पर आधारित फिल्म नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में कई फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग हो चुकी है, जिनमें मुख्य रूप से महारानी (सीजन 2 और 3, और अब सीजन 4 भी) शामिल है। इसके अलावा, टॉयलेट एक प्रेम कथा राजनीति, निर्मल पाठक की घर वापसी जैसी फिल्मों की भी शूटिंग यहां हुई है। पचमढ़ी में भी प्रकाश झा की फिल्म चक्रव्यूह की शूटिंग हो चुकी हैं। हाल ही में नर्मदापुरम में फिल्म प्रोडक्शन बढ़ रहा है। नर्मदापुरम में फिल्म छोटे पंडित की शूटिंग की जा रही है। शूटिंग निमसाड़िया सहित नर्मदा किनारे की कई लोकेशन पर हो रही हैं । फिल्म बुंदेली, भोजपुरी, हिंदी में बनाई जा रही हैं। वीओ 01महादेव फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म बन रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर राजेश गुप्ता एवं फिल्म के डायरेक्टर अरविंद त्रिपाठी एवं फिल्म अभिनेत्री संजीता वेनर्जी ने और चुलबुली पांडे ने छोटे पंडित फिल्म कि कहानी को लेकर विशेष वार्ता की। फिल्म एक महिला डीएसपी की बायोपिक है। वीओ 02 यह कहानी एक युवा युवक-युवती की प्रेम कहानी की है जो जातिगत वर्ण व्यवस्था पर आधारित है। एक गांव में छोटे पंडित नाम का एक युवक रहता है। उसे दलित युवती से प्रेम था। दोनों के प्रेम प्रसंग का गांव वालों को पता लगता है, तो वह समाज में ऐसा चलन शुरू नहीं हो इसके लिए युवती को मारकर नर्मदा में फेंक देते हैं, लेकिन युवती जीवित रहती है, नेमावर मैं युवती एक संत को मिलती है। वह संत उसे सहारा देकर पालते हैं, पढ़ाते हैं। युवती पढ़ लिखकर डिप्टी कलेक्टर बनती है। लेकिन वह डिप्टी कलेक्टर की पोस्ट ज्वाइन नहीं करती और कुछ दिन बाद वह आईपीएस बन जाती है। संयोग से उसकी पोस्टिंग उसी जिले में होती है जहां उसे मारा गया था। वीओ 03जब वह डीएसपी बनकर वहां पहुंचती है तो वर्षों पुराने उस मामले को ओपन कर जांच शुरू करती है। मुख्य रोल में अभिनेत्री संजीता वेनर्जी, जैकी भावसार हैं।अभिनेत्री संचीता बैनर्जी चुलबुली पांडे कई भोजपुरी फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। वे इस फिल्म में मुख्य रोल में डीएसपी के रोल में दिखाई देंगी। उनके साथ जैकी भावसार लीड रोल में हैं। इस फिल्म के फिल्मांकन में 60 प्रतिशत स्थानीय प्रतिभाओं को फिल्म में स्थान दिया गया है।1
- जबरन लगवाए जयश्री राम के नारे1
- RSS का मैसेज-योगी पर सवाल उठाया तो बागी मानेंगे:हिंदुओं में एकता रखें, अनबन की खबरें कंट्रोल करें, RSS-BJP मीटिंग से संदेश मोदी के बाद योगी ? ... देखिए राजनीतिक बहस राजपथ न्यूज़ पर...https://www.facebook.com/share/v/1DUkPowqNp/1
- क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन ट्रस्ट का गौरव सम्मान समारोह हुआ संपन्न। खबर बैतूल जिले के मुलताई से जहाँ क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित गौरव सम्मान समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. डी. यादव एवं पूर्व सैनिकों द्वारा माँ ताप्ती के पूजन-अर्चन के साथ किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक चंद्रशेखर देशमुख शामिल हुए। वहीं विशेष अतिथियों में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, बीजेपी मंडल अध्यक्ष गणेश साहू तथा समाजसेवी उपेंद्र पाठक की उपस्थिति रही। अतिथियों ने अपने संबोधन में समाजसेवा, राष्ट्रसेवा और जनहित के कार्यों में जुटे लोगों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान सीबीआई ट्रस्ट द्वारा पूर्व सैनिकों, समाजसेवी डॉक्टरों, शिक्षकों एवं पत्रकारों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर सभी सम्मानितजनों ने इसे अपने कार्यों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। समारोह में बड़ी संख्या में सीबीआई ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे,कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।1