Shuru
Apke Nagar Ki App…
Vimal K
More news from Purbi Champaran and nearby areas
- पंडारक थाना क्षेत्र के पैठानीचक गांव में रविवार को एक मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। (धीरज सिंह चौहान प्रमंडल ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार पटना बिहार) पंडारक थाना क्षेत्र के पैठानीचक गांव में रविवार को एक मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान हुई फायरिंग की घटना में दो लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और भय का माहौल बन गया है।घायलों की पहचान राजेश कुमार (उम्र 28 वर्ष) और अंजेश कुमार (उम्र 16 वर्ष) के रूप में की गई है। गोली लगने के बाद दोनों को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल, बाढ़ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही पंडारक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, हालांकि गोली चलने के स्पष्ट कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। न ही अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि हुई है। इस गोलीकांड ने एक बार फिर बाढ़ अनुमंडल में बढ़ते अपराध पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल के दिनों में अपराधियों के बढ़ते तांडव और लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने क्षेत्र में ‘जंगल राज’ की वापसी की आशंका को और गहरा कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मामूली विवादों में भी अब खुलेआम हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे आमजन की सुरक्षा खतरे में पड़ती जा रही है।फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है।बाढ़ में बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर यह घटना बड़ा सवाल खड़ा करती है।2
- Post by Vishwanath Sahni1
- आजकल हम बक़लोल कंटेंट को तो खूब देखते और शेयर करते हैं, लेकिन अपने बिहार के जमीनी, संघर्षशील और सच्चे युवा नेताओं को उतना ही समर्थन देना भी हमारी ज़िम्मेदारी है। बिहार के युवा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अनिकेत भाई का शो 👉 “अदालत : The Truth” अब आ चुका है। आप सभी से विनम्र आग्रह है कि 👉 YouTube चैनल – Aniket Ranjan Son of Kisan पर जाकर यह शो ज़रूर देखें, link: https://youtu.be/_GbavwEnZTA?si=nsyUx_DjT6UxnnOg और 👉 अपना प्यार, दुलार और आशीर्वाद दें, 👉 और इस वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करके दूर तक पहुँचाएँ। सच की आवाज़ को ताक़त दीजिए, जमीनी संघर्ष को पहचान दीजिए। जय सियाराम 🚩 #अनिकेत_रंजन #AniketRanjan #SonOfKisan #अदालत_द_ट्रुथ #बिहार_का_युवा_नेता #सामाजिक_कार्यकर्ता #सच_की_आवाज़ #युवा_बिहार #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार Aniket Ranjan - Son Of Kisan1
- Bangla desh me hindu ko jalane ka vidio kasam hai modi ji apne hindu sanataniyo ki chunchun ke sale bangala desiyo ko karunga . jai shree Ram1
- सीतामढ़ी में स्वदेशी मेला का आयोजन, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया उद्घाटन!! #exposesitamarhi #sitamarhi1
- Post by Santosh kumar1
- सुगौली नगर पंचायत की व्यवस्था पर लगा प्रश्न चिन्ह। विकास कार्यों में अनियमितता का लगा आरोप। वार्ड पार्षदों ने नगर प्रशासन और मुख्य पार्षद पर मनमानी का लगाया आरोप।1
- आजादी भी माँगने से नहीं मिली थी और न्याय भी घर में बैठने से नहीं मिलेगा। यह पंक्तियाँ सिर्फ नारा नहीं, हिंदुस्तान के इतिहास और वर्तमान दोनों की सच्चाई हैं। मृतक का अंतिम संस्कार हो चुका है, पर न्याय अभी रास्ते में भी नहीं दिख रहा। यह हालात सिस्टम से सवाल पूछने को मजबूर करते हैं। आलोक भैया को विनम्र श्रद्धांजलि 🙏 आपकी लड़ाई सिर्फ एक परिवार की नहीं, यह न्याय, विश्वास और व्यवस्था की लड़ाई है। संयम है, लेकिन मजबूरी नहीं। संघर्ष कानून के दायरे में रहेगा, पर आवाज़ अब दबेगी नहीं। न्याय मिलेगा— क्योंकि न्याय माँगने से नहीं, लड़ने से मिलता है। 📍 दिनांक: 23 दिसंबर 2025 ⏰ समय: सुबह 10:00 बजे 👉 Jharkhand Police 👉 Hemant Soren 👉 Alok Chandravanshi 👉 Rahul Chandravanshi #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur #JusticeForAlok #न्याय_की_मांग #JharkhandPolice #HemantSoren #AlokChandravanshi #RahulChandravanshi #कानून_व्यवस्था #न्याय_संघर्ष1