Shuru
Apke Nagar Ki App…
शिवलिंग का वीडियो जिसने भी देखते शेयर किया मालामाल हो गया! विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग का दुर्लभ दर्शन कीजिए!
Sumit Dwivedi Pawan
शिवलिंग का वीडियो जिसने भी देखते शेयर किया मालामाल हो गया! विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग का दुर्लभ दर्शन कीजिए!
More news from बिहार and nearby areas
- जिला परिषद् प्रत्याशी दीपक शुक्ला ने क्षेत्र संख्या उन्नीस में माहौल बना दिया है! क्षेत्र के लोग इसबार गर्दा उड़ा देंगे विरोधी का खाता नहीं खुलेगा!1
- ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज पुलिस ने नौकरी के नाम पर विदेश भेजने के बहाने ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी हथुआ थाना क्षेत्र के मठिया गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में पासपोर्ट, मोबाइल फोन और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गिरफ्तार आरोपी की पहचान हथुआ थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मठिया गांव में एक व्यक्ति लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर उनके पासपोर्ट अपने पास रखता है। सूचना के सत्यापन के बाद हथुआ थानाध्यक्ष शोएब आलम के नेतृत्व में कार्रवाई की गई, जिसके परिणामस्वरूप आरोपी को पकडा गया। पूछताछ के बाद एक बडे नेटवर्क का होगा पर्दाफाश आरोपी के पास से कूल 349 से अधिक पासपोर्ट, कई मोबाइल फोन और अन्य अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस का मानना है कि यह ठगी का मामला सिर्फ एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है और पूछताछ के दौरान एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है। हालांकि, पुलिस के अनुसार, आरोपी का पूर्व में कोई आपराधिक इतिहास दर्ज नहीं है, लेकिन इतनी बडी संख्या में पासपोर्ट की बरामदगी कई गंभीर सवाल खडे करती है। पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे विदेश जाने के लिए केवल पंजीकृत और अधिकृत एजेंटों से ही संपर्क करें पुलिस बोली-झांसे में आकर मल दस्तावेज न दें पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि वे किसी के झांसे में आकर अपने मूल दस्तावेज किसी अनजान व्यक्ति को न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। फिलहाल, आरोपी पलिस हिरासत में है और गहन पूछताछ जारी है, जिससे आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे होने की संभावना है आशंका जताई जा रही है कि यह ठगी का एक संगठित और बड़ा नेटवर्क हो सकता है, जिसकी जडें दूर-दूर तक फैली हुई हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी बेरोजगार युवकों को विदेश भेजने और अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देता था।भरोसा जीतने के बाद वह यूवकों के पासपोर्ट, मोबाइल फोन,सीवी और अन्य जरूरी दस्तावेज अपने पास रख लेता था। छापेमारी के दौरान आरोपी के घर से लगभग 349 पासपोर्ट, कई मोबाइल फोन और दर्जनों सीवी बरामद किए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में पासपोर्ट मिलने के बाद पुलिस भी हैरान है...1
- daroga ji u p ke badayu jila se hai.kisika.postmartam.karane.aye.the.attak.aays.ur.khud.hi.girgaye.usi.hospital.me.unka.posmartam.chal.raha.hai1
- Post by Shambhu Rajbhar1
- नगर पालिका में घोटाले की SUPER EXCLUSIVE तस्वीर सबूत सामने होने के बावजूद दोषियों पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं? सवाल सीधे जवाबदेही और प्रशासनिक चुप्पी पर उठ रहे हैं. “Municipal Scam Exposed: Why No Action #नगरपालिका_घोटाला #घोटाला #नगर_पालिका #Siwan #SiwanMunicipality #MunicipalScam #CorruptionExposed #ExclusiveNews #BreakingNews #PublicMoney #Accountability #WhyNoAction #SiwanAdministration #SivanAdmin #JiladhikariSiwan #BiharNews #UrbanCorruption #ExposeTheTruth1
- बडहरिया से आजl live1
- हिम्मत की मिसाल बनी पत्नी, बिस्तर के नीचे छिपे हथियार का राज खोलकर पति को भेजा जेल1
- बलुआ भवानीपुर पंचायत के ग्राम सभा में सचिव की अनुपस्थिति पर हंगामा, वार्ड सदस्य व मुखिया पति ने किया विरोध योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के बलुआ भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर पांच स्थित पंचायत सरकार भवन में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। यह सभा प्रखंड के निर्देशानुसार मुखिया इंदु देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें नए वर्ष के लिए पंचायत की नई योजनाओं का पंजीकरण होना था। हालांकि पंचायत सचिव की अनुपस्थिति के कारण ग्राम सभा की कार्यवाही बाधित हो गई, जिससे वार्ड सदस्यों और ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई। मुखिया पति भोला राम ने बताया कि पूर्व पंचायत सचिव बृजेश मिश्रा के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रमोद कुमार को कार्यभार सौंपा गया था, लेकिन उन्होंने अब तक पदभार ग्रहण नहीं किया है। इससे जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्य ठप पड़े हैं। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से शीघ्र पंचायत सचिव की नियुक्ति और प्रमोद कुमार से स्पष्टीकरण लेने की मांग की। वहीं दूरभाष पर प्रतिक्रिया देते हुए पंचायत सचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि वे पहले से तीन पंचायतों का कार्य देख रहे हैं और पारिवारिक कारणों से उपस्थित नहीं हो सके।1