Shuru
Apke Nagar Ki App…
R N D P S मे विद्यार्थियों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित।
Shashi Tiwari Tiwari
R N D P S मे विद्यार्थियों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित।
More news from Palamu and nearby areas
- R N D P S मे विद्यार्थियों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित।1
- संगराहे खुर्द -पंचायत के मुखिया प्रत्याशी दीपराज देवी पति-रामाशंकर शर्मा जी पंचायत के लोगो को शिक्षi ग्रहण करने पर जोर दिए ताकि मेरा पंचायत के लोग शिक्षत होगे तो पंचायत के काम में अनिमित्ता बारतने पर आवाज उठा सकते हैं l गलत का विरोध कर सकते हैं क्यों की काबिल लोगो में यह च छमता जागृत होता है l रामाशंकर शर्मा संग्रहे खुर्द panchayat sangrahe khurd 87570807992
- हुसैनाबाद के हीरा सिकनी में धूमधाम से मनाई गई महाराजा सुहेलदेव राजभर की 1017वीं जयंती हेमंत कुमार कीरिपोर्ट हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत ग्राम हीरा सिकनी में शुक्रवार सुबह 11:00 बजे राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर की 1017वीं जयंती भव्य, उत्साहपूर्ण और ऐतिहासिक माहौल में मनाई गई। जयंती समारोह का आयोजन उमेश राजभर की अध्यक्षता में किया गया, जबकि मंच संचालन ओपी राजभर ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति से आयोजन यादगार बन गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैदरनगर चौकड़ी पंचायत के मुखिया महेंद्र राजभर रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में सड़ेया पंचायत के मुखिया शंकर राजभर, हुसैनाबाद उत्तरी जिला परिषद के पूर्व प्रत्याशी डॉ. संतोष राजभर, विजय रजवार, बीरेंद्र राजभर, उप मुखिया सूरज राजभर, हरेराम राजभर, छोटू रजवार एवं कार्तिक राजवंशी शामिल हुए। अतिथियों ने महाराजा सुहेलदेव राजभर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर, केक काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर जयंती समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने महाराजा सुहेलदेव राजभर के शौर्य, देशभक्ति और सामाजिक योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। वक्ताओं ने शिक्षा, सामाजिक सुधार, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों पर गंभीर चर्चा करते हुए एकता, जागरूकता और संगठन की मजबूती पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम में कमलेश राजभर, अमृत राजभर, श्रीराम राजभर, राकेश राजभर, अनिल रजवार, मंटू राजभर सहित सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित रहे। समारोह पूरे उत्साह, श्रद्धा और सामाजिक एकता के संदेश के साथ संपन्न हुआ।1
- गांव बवाना में सड़क हादसा हो सकता था हमारी टीम में मौके पर पहुंचकर हादसा होने से रोक दिया ये हटाना गांव बवाना महेंद्रगढ़ की है1
- Post by The Update Abtak1
- ये इंग्लैंड की तस्वीर है! सीज़फायर के 100 हो गए फिर भी आतंकी इसराइल गाज़ा पर बमबारी कर रहा है, फिलिस्तीनियों का क़त्ल कर रहा है! Ceasefire के बावजूद भी आतंकी इसराइल 136 बच्चों का कत्ल कर दिया, कई पत्रकारों की जान ले ली! क्या आतंकी इसराइल के लिए कानून नहीं??1
- Post by Sujeet chandravanshi Ji1
- हुसैनाबाद में परमार ट्रेडर्स का हुआ शुभारंभ, किसानों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं हेमंत कुमार कीरिपोर्ट हुसैनाबाद के नवीनगर रोड स्थित परमार ट्रेडर्स प्रतिष्ठान का विधिवत शुभारंभ शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानाध्यापक रंजीत सिंह, सीताराम सिंह एवं शिक्षक पंचम सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक रंजीत सिंह ने कहा कि परमार ट्रेडर्स के खुलने से स्थानीय किसानों को समय और धन दोनों की बचत होगी। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में मछली पालन एवं पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे किसानों की आमदनी में भी वृद्धि होगी। प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर बबलू सिंह ने बताया कि परमार ट्रेडर्स में मछली के बीज, मछली का चारा, पशु आहार के साथ-साथ पानी जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्रीय लोगों को इन सुविधाओं के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी। उद्घाटन कार्यक्रम में विपुल तिवारी, राकेश सिंह, रजनीकांत सिंह, सोनू सिंह, अंश सिंह सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।1