logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

*विभागीय अधिकारी एवं बैंकर्स समन्वय से कार्य कर प्रकरण स्वीकृति एवं ऋण वितरण कार्य में लाएं तेजी* *कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई डीएलसीसी बैठक* ------------- स्वरोजगारमूलक योजनाओं में निरंतर अपेक्षित प्रगति के लिए विभागीय अधिकारी एवं बैंकर्स समन्वय के साथ कार्य करें। वर्तमान वित्तीय वर्ष की शेष समयावधि में लक्ष्य मुताबिक हितग्राहीमूलक योजनाओं का वितरण सुनिश्चित किया जाए। नवीन जरूरतमंद हितग्राही का भी अपने स्तर पर चिन्हांकन करें। यह निर्देश कलेक्टर ऊषा परमार ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई डीएलसीसी बैठक में उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारी तथा बैंकर्स को दिए। उन्होंने कहा कि प्रकरण स्वीकृति उपरांत परियोजना के सफल संचालन का फॉलोअप भी करें। लक्ष्य के विरूद्ध प्रकरण स्वीकृति व ऋण वितरण कार्य में तेजी लाएं। बैठक में बैंकवार लंबित प्रकरण की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्रीमती परमार ने कहा कि वर्तमान में मुद्रा लोन एवं बैंक लिंकेज की स्थिति ठीक नहीं है। आगामी बैठक में इस संबंध में हुई प्रगति की समीक्षा भी होगी। उन्होंने आजीविका मिशन की टीम द्वारा बैंक में संपर्क कर स्वसहायता समूह की महिलाओं को आजीविका लोन वितरण में प्रगति लाने के लिए भी कहा। साथ ही पीएम विश्वकर्मा योजना सहित हितग्राहियों को जरूरत मुताबिक आसानी से अन्य योजनाओं में ऋण स्वीकृति के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के नए लक्ष्यों पर भी विशेष फोकस किया जाए। जिला अधिकारी द्वारा अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को तय दिवस पर जानकारी के साथ बैंक भेजने तथा सकारात्मक सोच के साथ दायित्वों का निर्वहन करने के लिए कहा। जिला कलेक्टर द्वारा बैंको के माध्यम से संचालित ब्याज सब्सिडी स्कीम की समीक्षा कर व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए गए। इस योजना में अधिकतम 9 लाख रूपए वार्षिक आय वाले आवेदक को 25 लाख रूपए तक का होम लोन 7.2 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर प्रदान किया जाता है। इसमें अधिकतम एक लाख 80 हजार रूपए तक की सब्सिडी का प्रावधान है। *इकाई स्थापना न करने पर तीन हितग्राहियों से होगी वसूली* जिला कलेक्टर ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर शत प्रतिशत पात्र पशुपालकों को केसीसी से लाभांवित करने के निर्देश दिए। बैठक में राष्ट्रीय पशुधन मिशन अंतर्गत सेंट्रल बैंक की पन्ना एवं अमानगंज तथा इंडियन बैंक की पन्ना शाखा द्वारा बकरी पालन इकाईयों के लिए स्वीकृत ऋण के विरूद्ध लापरवाही एवं इकाई स्थापना न करने पर तीन हितग्राहियों के विरूद्ध आरआरसी दर्ज कर राशि वसूल करने के निर्देश भी दिए गए। इन हितग्राहियों को योजना में 25-25 लाख रूपए स्वीकृत किए गए थे। बैठक में मत्स्यपालन, अंत्यावसायी, उद्योग तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की योजनाओं की समीक्षा भी की गई। साथ ही अवगत कराया गया कि अग्रणी बैंक कार्यालय पन्ना द्वारा गत दिवस शिविर लगाकर डेफ अकाउंट में जमा 1.86 करोड़ रूपए के क्लेम का सेटअप किया गया है। इसके लिए आगामी दिवसों में पुनः अभियान चलाया जाएगा। *1 एवं 2 रूपए के सिक्के न लेने पर होगी कार्रवाई* डीएलसीसी बैठक में पन्ना जिले में 1 एवं 2 रूपए के सिक्के प्रचलन में न होने संबंधी जानकारी से अवगत कराया गया, जबकि सिक्के वैध रूप से अब भी प्रचलन में है। जिला कलेक्टर द्वारा इस पर नाराजगी व्यक्त की गई और संबंधित व्यापारी सहित अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खसरा एवं फसलवार प्रीमियम कटौती करने, आरसेटी संस्थान में वार्षिक कार्ययोजना मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को प्रशिक्षण प्रदान करने तथा बैंक सखी का बैच तैयार करने के लिए भी निर्देशित किया गया। डीएलसीसी बैठक में जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी एवं लीड बैंक अधिकारी शमा बानो सहित विभागीय अधिकारी और समस्त बैंकर्स उपस्थित रहे।

3 hrs ago
user_Media panna atul Raikwar
Media panna atul Raikwar
Journalist Panna•
3 hrs ago
1400ec21-f7e7-487f-86fc-088d02139c83

*विभागीय अधिकारी एवं बैंकर्स समन्वय से कार्य कर प्रकरण स्वीकृति एवं ऋण वितरण कार्य में लाएं तेजी* *कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई डीएलसीसी बैठक* ------------- स्वरोजगारमूलक योजनाओं में निरंतर अपेक्षित प्रगति के लिए विभागीय अधिकारी एवं बैंकर्स समन्वय के साथ कार्य करें। वर्तमान वित्तीय वर्ष की शेष समयावधि में लक्ष्य मुताबिक हितग्राहीमूलक योजनाओं का वितरण सुनिश्चित किया जाए। नवीन जरूरतमंद हितग्राही का भी अपने स्तर पर चिन्हांकन करें। यह निर्देश कलेक्टर ऊषा परमार ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई डीएलसीसी बैठक में उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारी तथा बैंकर्स को दिए। उन्होंने कहा कि प्रकरण स्वीकृति उपरांत परियोजना के सफल संचालन का फॉलोअप भी करें। लक्ष्य के विरूद्ध प्रकरण स्वीकृति व ऋण वितरण कार्य में तेजी लाएं। बैठक में बैंकवार लंबित प्रकरण की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्रीमती परमार ने कहा कि वर्तमान में मुद्रा लोन एवं बैंक लिंकेज की स्थिति ठीक नहीं है। आगामी बैठक में इस संबंध में हुई प्रगति की समीक्षा भी होगी। उन्होंने आजीविका मिशन की टीम द्वारा बैंक में संपर्क कर स्वसहायता समूह की महिलाओं को आजीविका लोन वितरण में प्रगति लाने के लिए भी कहा। साथ ही पीएम विश्वकर्मा योजना सहित हितग्राहियों को जरूरत मुताबिक आसानी से अन्य योजनाओं में ऋण स्वीकृति के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के नए लक्ष्यों पर भी विशेष फोकस किया जाए। जिला अधिकारी द्वारा अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को तय दिवस पर जानकारी के साथ बैंक भेजने तथा सकारात्मक सोच के साथ दायित्वों का निर्वहन करने के लिए कहा। जिला कलेक्टर द्वारा बैंको के माध्यम से संचालित ब्याज सब्सिडी स्कीम की समीक्षा कर व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए गए। इस योजना में अधिकतम 9 लाख रूपए वार्षिक आय वाले आवेदक को 25 लाख रूपए तक का होम लोन 7.2 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर प्रदान किया जाता

23506fed-5b34-4c76-9bde-6e26e147090b

है। इसमें अधिकतम एक लाख 80 हजार रूपए तक की सब्सिडी का प्रावधान है। *इकाई स्थापना न करने पर तीन हितग्राहियों से होगी वसूली* जिला कलेक्टर ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर शत प्रतिशत पात्र पशुपालकों को केसीसी से लाभांवित करने के निर्देश दिए। बैठक में राष्ट्रीय पशुधन मिशन अंतर्गत सेंट्रल बैंक की पन्ना एवं अमानगंज तथा इंडियन बैंक की पन्ना शाखा द्वारा बकरी पालन इकाईयों के लिए स्वीकृत ऋण के विरूद्ध लापरवाही एवं इकाई स्थापना न करने पर तीन हितग्राहियों के विरूद्ध आरआरसी दर्ज कर राशि वसूल करने के निर्देश भी दिए गए। इन हितग्राहियों को योजना में 25-25 लाख रूपए स्वीकृत किए गए थे। बैठक में मत्स्यपालन, अंत्यावसायी, उद्योग तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की योजनाओं की समीक्षा भी की गई। साथ ही अवगत कराया गया कि अग्रणी बैंक कार्यालय पन्ना द्वारा गत दिवस शिविर लगाकर डेफ अकाउंट में जमा 1.86 करोड़ रूपए के क्लेम का सेटअप किया गया है। इसके लिए आगामी दिवसों में पुनः अभियान चलाया जाएगा। *1 एवं 2 रूपए के सिक्के न लेने पर होगी कार्रवाई* डीएलसीसी बैठक में पन्ना जिले में 1 एवं 2 रूपए के सिक्के प्रचलन में न होने संबंधी जानकारी से अवगत कराया गया, जबकि सिक्के वैध रूप से अब भी प्रचलन में है। जिला कलेक्टर द्वारा इस पर नाराजगी व्यक्त की गई और संबंधित व्यापारी सहित अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खसरा एवं फसलवार प्रीमियम कटौती करने, आरसेटी संस्थान में वार्षिक कार्ययोजना मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को प्रशिक्षण प्रदान करने तथा बैंक सखी का बैच तैयार करने के लिए भी निर्देशित किया गया। डीएलसीसी बैठक में जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी एवं लीड बैंक अधिकारी शमा बानो सहित विभागीय अधिकारी और समस्त बैंकर्स उपस्थित रहे।

More news from Panna and nearby areas
  • *उपार्जन केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी* ------------ कलेक्टर ऊषा परमार के निर्देश पर सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित अमानगंज के प्रभारी समिति प्रबंधक एवं उपर्जान केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी किया गया है। धान उपार्जन केन्द्र अमानगंज में तुलाई कार्य में अव्यवस्थाओं के संबंध में जारी नोटिस में उल्लेखित है कि केन्द्र प्रभारी द्वारा शासन की उपार्जन नीति अनुसार पंजीकृत पात्र कृषकों की उपज का नीति अनुसार उपर्जान न करने के साथ ही किसानों को आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। गत 16 दिसम्बर को कृषकों के उपज उपार्जन में व्यवधान भी हुआ और किसानों को चक्काजाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर जारी किए गए नोटिस का स्पष्ट कारणों सहित तीन दिवस में समक्ष में जवाब चाहा गया है अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही व दुराचरण तथा दण्ड प्रक्रिया के तहत दोषी मानकर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन क्षेत्रीय कार्यालय सागर द्वारा भी धान भण्डारण के दौरान हुई अनियमितताओं के संबंध में पं. श्री छोटेलाल रावत वेयरहाउस (गोदाम संचालक) अमानगंज भारती रावत को गोदाम नंबर 20 की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देशित किया गया है अन्यथा गोदाम में मैपिंग नहीं की जाएगी और न ही गोदाम में किसी प्रकार का स्कंध भण्डारण किया जाएगा। भविष्य में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
    1
    *उपार्जन केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी*
------------
कलेक्टर ऊषा परमार के निर्देश पर सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित अमानगंज के प्रभारी समिति प्रबंधक एवं उपर्जान केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी किया गया है। धान उपार्जन केन्द्र अमानगंज में तुलाई कार्य में अव्यवस्थाओं के संबंध में जारी नोटिस में उल्लेखित है कि केन्द्र प्रभारी द्वारा शासन की उपार्जन नीति अनुसार पंजीकृत पात्र कृषकों की उपज का नीति अनुसार उपर्जान न करने के साथ ही किसानों को आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। गत 16 दिसम्बर को कृषकों के उपज उपार्जन में व्यवधान भी हुआ और किसानों को चक्काजाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर जारी किए गए नोटिस का स्पष्ट कारणों सहित तीन दिवस में समक्ष में जवाब चाहा गया है अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही व दुराचरण तथा दण्ड प्रक्रिया के तहत दोषी मानकर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन क्षेत्रीय कार्यालय सागर द्वारा भी धान भण्डारण के दौरान हुई अनियमितताओं के संबंध में पं. श्री छोटेलाल रावत वेयरहाउस (गोदाम संचालक) अमानगंज भारती रावत को गोदाम नंबर 20 की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देशित किया गया है अन्यथा गोदाम में मैपिंग नहीं की जाएगी और न ही गोदाम में किसी प्रकार का स्कंध भण्डारण किया जाएगा। भविष्य में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
    user_Media panna atul Raikwar
    Media panna atul Raikwar
    Journalist Panna•
    3 hrs ago
  • गौराधान खरीदी केंद्र में आज से खरीदा शुरू बराछ खरीदी केंद्र में आज से शुरू हुआ खरीदी किसानों के मन में खुशी पहले किशन संतोष उपाध्याय जी ने ग्रेडिंग करवा कर निर्धारित नियमों की केंद्र प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया की शासन के नियम अनुसार एवं पारदर्शी तरीके से धान खरीदी की जाएगी
    1
    गौराधान खरीदी केंद्र में आज से खरीदा शुरू 
बराछ खरीदी केंद्र में आज से शुरू हुआ खरीदी किसानों  के मन में  खुशी पहले किशन संतोष उपाध्याय जी ने ग्रेडिंग करवा कर  निर्धारित नियमों  की  केंद्र प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया की शासन के नियम अनुसार एवं पारदर्शी तरीके से धान खरीदी की जाएगी
    user_Patrakaar Rahul Mishra
    Patrakaar Rahul Mishra
    Panna•
    22 hrs ago
  • IPL ऑक्शन का कड़वा सच 😳 Green 25 करोड़… Conway ZERO! IPL अब नाम नहीं, रोल खरीदता है 🔥 #IPLAuction #CricketUpdate #IPLTruth #IndianCricket
    1
    IPL ऑक्शन का कड़वा सच 😳
Green 25 करोड़…
Conway ZERO!
IPL अब नाम नहीं, रोल खरीदता है 🔥
#IPLAuction #CricketUpdate #IPLTruth #IndianCricket
    user_Prakash Pathak
    Prakash Pathak
    Social Media Manager Satna•
    3 hrs ago
  • महाराजा छत्रसाल 70 वे लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए पांच मुकाबले कौन-कौन सी टीमों ने जीते अपने मुकाबला देखिए खबर में ।
    1
    महाराजा छत्रसाल 70 वे लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए पांच मुकाबले कौन-कौन सी टीमों ने जीते अपने मुकाबला देखिए खबर में ।
    user_The best news
    The best news
    Reporter Chhatarpur•
    12 hrs ago
  • चित्रकूट अब तक एक भी अलावा की व्यवस्था नहीं की है
    1
    चित्रकूट अब तक एक भी अलावा की व्यवस्था नहीं की है
    user_खबर हम देंगे चित्रकूट न्यूज़ चैनल संपादक अरुण कुमार शर्मा
    खबर हम देंगे चित्रकूट न्यूज़ चैनल संपादक अरुण कुमार शर्मा
    Journalist Satna•
    14 hrs ago
  • Post by धर्मेंद्र बुन्देला छतरपुर
    1
    Post by धर्मेंद्र बुन्देला छतरपुर
    user_धर्मेंद्र बुन्देला छतरपुर
    धर्मेंद्र बुन्देला छतरपुर
    Journalist Chhatarpur•
    21 hrs ago
  • हमेशा मैं चाहता हूँ, हमारी सरकार भी चाहती है, हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का भी हमेशा कहना है कि जब तक पढ़ाने वाले नहीं होंगे तो पढ़ाई कैसे होगी- राज्यमंत्री लखन पटैल
    1
    हमेशा मैं चाहता हूँ, हमारी सरकार भी चाहती है, हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का भी हमेशा कहना है कि जब तक पढ़ाने वाले नहीं होंगे तो पढ़ाई कैसे होगी- राज्यमंत्री लखन पटैल
    user_Pushpendra hatta
    Pushpendra hatta
    Damoh•
    12 hrs ago
  • *उपार्जन केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी* ------------ कलेक्टर ऊषा परमार के निर्देश पर सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित अमानगंज के प्रभारी समिति प्रबंधक एवं उपर्जान केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी किया गया है। धान उपार्जन केन्द्र अमानगंज में तुलाई कार्य में अव्यवस्थाओं के संबंध में जारी नोटिस में उल्लेखित है कि केन्द्र प्रभारी द्वारा शासन की उपार्जन नीति अनुसार पंजीकृत पात्र कृषकों की उपज का नीति अनुसार उपर्जान न करने के साथ ही किसानों को आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। गत 16 दिसम्बर को कृषकों के उपज उपार्जन में व्यवधान भी हुआ और किसानों को चक्काजाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर जारी किए गए नोटिस का स्पष्ट कारणों सहित तीन दिवस में समक्ष में जवाब चाहा गया है अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही व दुराचरण तथा दण्ड प्रक्रिया के तहत दोषी मानकर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन क्षेत्रीय कार्यालय सागर द्वारा भी धान भण्डारण के दौरान हुई अनियमितताओं के संबंध में पं. श्री छोटेलाल रावत वेयरहाउस (गोदाम संचालक) अमानगंज भारती रावत को गोदाम नंबर 20 की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देशित किया गया है अन्यथा गोदाम में मैपिंग नहीं की जाएगी और न ही गोदाम में किसी प्रकार का स्कंध भण्डारण किया जाएगा। भविष्य में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
    1
    *उपार्जन केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी*
------------
कलेक्टर ऊषा परमार के निर्देश पर सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित अमानगंज के प्रभारी समिति प्रबंधक एवं उपर्जान केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी किया गया है। धान उपार्जन केन्द्र अमानगंज में तुलाई कार्य में अव्यवस्थाओं के संबंध में जारी नोटिस में उल्लेखित है कि केन्द्र प्रभारी द्वारा शासन की उपार्जन नीति अनुसार पंजीकृत पात्र कृषकों की उपज का नीति अनुसार उपर्जान न करने के साथ ही किसानों को आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। गत 16 दिसम्बर को कृषकों के उपज उपार्जन में व्यवधान भी हुआ और किसानों को चक्काजाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर जारी किए गए नोटिस का स्पष्ट कारणों सहित तीन दिवस में समक्ष में जवाब चाहा गया है अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही व दुराचरण तथा दण्ड प्रक्रिया के तहत दोषी मानकर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन क्षेत्रीय कार्यालय सागर द्वारा भी धान भण्डारण के दौरान हुई अनियमितताओं के संबंध में पं. श्री छोटेलाल रावत वेयरहाउस (गोदाम संचालक) अमानगंज भारती रावत को गोदाम नंबर 20 की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देशित किया गया है अन्यथा गोदाम में मैपिंग नहीं की जाएगी और न ही गोदाम में किसी प्रकार का स्कंध भण्डारण किया जाएगा। भविष्य में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
    user_Media panna atul Raikwar
    Media panna atul Raikwar
    Journalist Panna•
    3 hrs ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.